Ticker

6/recent/ticker-posts

जबलपुर रोड पर बंदरों को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर पलटी.. इधर छतरपुर से दमोह आ रही बस पलटने से एक की मौत अनेक यात्री घायल..

तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी पेड़ से टकराकर पल्टी..

दमोह। अभाना तेंदूखेड़ा मार्ग पर जगह-जगह मवेशियों के डेरे के साथ वन क्षेत्र में बंदरों की मौजूदगी से आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं वहीं वाहनों की चपेट में मवेशियों से लेकर बंदर तक आते रहते हैं। वही इनको बचाने के चक्कर में अनेक बार वाहन चालक स्वयं मुसीबत में फंस जाते हैं। ऐसे ही कुछ हालात के चलते शुक्रवार को तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पांजी गांव के समीप एक कार हादसे का शिकार हो गई तथा चालक कार में फस कर रह गया।
 बरसात के दिनों में हरियाली से भरपूर हो गए इस मार्ग पर बैठे बंदरों को बचाने के चक्कर में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक एवं एक अन्य व्यक्ति कार के अंदर ही फंसकर रह गया। वही सड़क पर आवागमन बाधित होने से जाम जैसे हालात निर्मित हो गए। बाद में ट्रैक्टर के साथ स्थानीय लोगों की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुचाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर कर दिया गया।
 प्राप्त जानकारी अनुसार बोलेरो गाड़ी क्रमांक MP20 ZS 1537 जो तेंदूखेड़ा से माडनखेड़ा जा रही थी। इस बीच सड़क पर बैठे व घूम रहे बंदरों को बचाने के चक्कर में हुए हादसा में कार पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और टकराने के बाद कार पेड़ से चिपक कर रह गई। इस हादसे में घायल मामा भानजे राजू सिंह लोधी एवं जितेन्द्र सिंह लोधी निवासी माडनखेड़ा में से जितेन्द्र लोधी हालत नाजुक बनी हुई है। जिसका इलाज जबलपुर में मेडिकल कॉलेज चल रहा है हादसे के बाद निर्मित जाम जैसे हालात के दौरान तेन्दूखेड़ा जनपद में बैठक में आई जबेरा तहसीलदार सोनम पांडे भी फंस कर रह गई। घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर थाना प्रभारी नीतेश जैन भी मौके पर पहुंचे और वाहनों को अलग करवाया और कार में फंसे घायल कार का गेट तोड़कर बाहर निकाल 108 से स्वास्थ्य केंद्र तेन्दूखेड़ा भेजा गया। विशाल रजक की खबर

हीरापुर में अनियंत्रित बस पलटने से,एक की मौत
शुक्रवार शाम छतरपुर से दमोह आ रही सिंघ ट्रेवल्स कम्पनी की यात्री बस अनियंत्रित होकर हीरापुर वनोपज के पास पलट गई। हादसे में एक की मौत हो जाने तथा अनेक यात्रियों के घायल होने की खबर सामने आई है।

  छतरपुर से दमोह जाने वाली सिंग कंपनी की बस क्रमांक MP 21 P 0786 हीरापुर की साठिया घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई । हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। दामोदर सिंह लोधी 30 वर्ष निवासी टेढ़ा आम बटियागढ़ की मौत हो गई वही रमा पति शैलेश असाटी उम्र 45 वर्ष निवासी शिक्षक कॉलोनी दमोह का एक हाथ कट कर अलग हो गया। करीब दर्जन भर घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ़ भेजा गया जहां घायलों को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है।

बकस्वाहा के तीन घायल दमोह जिला अस्पताल में भर्ती.. बक्सवाहा निवासी घायल रमेश सेन उम्र 58 वर्ष ने बताया कि बड़ा मलहरा से लौट रहे थे, तभी यह बस पलट गई.जिससे हमारी पत्नी रामवती उम्र 48 वर्ष घायल है,जिन्हें उपचार के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके साथ बक्सवाहा निवासी जसोदा बाई पति ब्रज राज साहू को भी भर्ती किया गया है। जिनका उपचार किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments