Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह में हिट एंड रन.. कार से कुचल कर युवक की हत्या, आरोपियों का अतिक्रमण गिराने की मांग को लेकर प्रदर्शन.. 19 जुलाई को दमोह बंद की चेतावनी..

हिट एंड रन, कार से कुचल कर युवक की हत्या
दमोह। शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पठानी मोहल्ले में बीती रात हिट एंड रन जैसा मामला सामने आया है। कार से कुचल कर एक युवक की हत्या कर दिए जाने के विरोध में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के साथ ही अतिक्रमण हटाने की मांग की। वही एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं होने पर 19 जुलाई को दमोह बंद कराने की चेतावनी भी दी है।
पूरे घटनाक्रम के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात अजमेरी गार्डन के समीप एक कार ने बाइक सवार राकेश रैकवार 40 व उसकी माँ को टक्कर मार दी। उनके सड़क पर गिरने के बाद बैक होकर आई कार राकेश पुनः कुचलने के बाद भाग गई थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।  घटना की प्रत्यक्ष दर्शी राकेश की मां के अनुसार अकील नाम का युवक कार चला रहा था तथा उसके पिता के द्वारा कार चढ़ाने का इशारा किया जा रहा था। इधर राकेश के भाई बबलू का कहना था की अकील के पिता से राकेश का मुर्गे को लेकर वाद विवाद हुआ था। इसी पर उन्होंने कार से कुचलवा कर राकेश की हत्या करवा दी।
घटना की जानकारी लगते ही रात में ही कोतवाली थाना पुलिस टीआई मनीष कुमार और सीएसपी एच आर ने पांडे मौके पर पहुंच कर जांच कार्यवाही करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीकृत करने के निर्देश दिए थे। शनिवार को पोस्ट मार्टम के बाद सैकड़ो लोगों ने प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के साथ उनके अतिक्रमण गिराए जाने की मांग की। जिस पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद ही मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। 
इस दौरान विभिन्न हिंदू संगठन के पदाधिकारी के द्वारा भी आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपियों के द्वारा एक मंदिर के आसपास अतिक्रमण किए जाने की जानकारी देकर इसे मुक्त कराने कहा गया। रैकवार मांझी समाज के प्रदेश युवा अध्यक्ष मोंटी रैकवार में इसे मत्स्य जिहाद ठहराते हुए कहा कि रैकवार समाज के पुश्तैनी धंधे को हड़पने के लिए यह हिट एंड रन किया गया है। प्रदर्शन में शामिल सैकड़ो लोगों के द्वारा पीड़ित परिवार को शासन से मुआवजा दिलाने की भी मांग की गई।
प्रदर्शन की जानकारी लगते ही एडिशनल एसपी सुजीत सिंह भदोरिया, सीएसपी एचआर पांडेय, एसडीएम आरएल बागरी टीआई मनीष कुमार के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।  परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।  फिलहाल कोतवाली पुलिस ने आरोपी अकील खान के खिलाफ हत्या सहित अन्य की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मृतक राकेश रैकवार का परिवार मछली पकड़ने का काम करता है। जबकि आरोपी अकील खान एक गैस एजेंसी में काम करता है। मत्स्य जिहादियों  के द्वारा दमोह जिले के तालाबों पर मछुआ समिति पर अवैध अतिक्रमण और राकेश रैकवार हत्याकांड के आरोपियों के अवैध अतिक्रमण हटाने कि मांग को लेकर 19 को दमोह बंद की चेतावनी भी दी गई है।

Post a Comment

0 Comments