20 लाख की सीसी 5 लाख में लीपापोती वह भी अधूरी
दमोह। मध्य प्रदेश के पशुपालन डेरी विकास मंत्री लखन पटेल के विधानसभा क्षेत्र मैं आने वाली पथरिया एवं बटियागढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत लगभग सभी ग्राम पंचायतों में आधे अधूरे घटिया निर्माण कार्यों का बोलबाला है। इसी क्षेत्र में प्रदेश की पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल का चहैता क्षेत्र जरारू धाम भी आता है जहां मंत्री जी महीने में एक दो बार जरूर आते हैं। इधर कांग्रेस के रास्ते भाजपा में आई जिला पंचायत अध्यक्ष /उपाध्यक्ष भी पथरिया बटियागढ़ क्षेत्र से ही आती है। इसके बावजूद इन दोनों जनपद पंचायत में हुए करोड़ों के काम तलाशने पर भी नहीं मिलते। पथरिया बटियागढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में लगातार घटिया निर्माण एवं भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे जिसमें सरपंच सचिव इंजीनियर की मिली भगत गमन कर रहे हैं। कमीशन बाजी के चलते मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी शिकायतों के बाद भी निरीक्षण नहीं करते। हाल ही में मनरेगा के तहत इन दोनों जनपद क्षेत्र में आए करोड़ों की भुगतान के बंदर बाट की बात हम बाद में करेंगे फिलहाल हम बात कर रहे हैं भाजपा के एक मंडल अध्यक्ष द्वारा संचालित ग्राम पंचायत की।
पथरिया जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जेरठ में सरपंच ज्योतिबाई ठाकुर है लेकिन पंचायत का काम पति धर्मेंद्र सिंह लोधी देखते है जो भारतीय जनता पार्टी के ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष हैं। वही रोजगार सहायक राजेश ठाकुर उनके बडे पिता का लड़का है। दबंगता के कारण ग्राम में घटिया निर्माण हो या भ्रष्टाचार घटिया निर्माण पर कोई नहीं बोलता..
दोनो भाई मिलकर पंचायत में गमन भ्रष्टाचार कर रहे पंचायत के अंतर्गत आने वाले कजरेटी गांव में दो माह पहले भैंसा बाबा के यहां से शमशान घाट तक सीसी सड़क बनाई गई थी जो कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं अवसंरचना योजना के तहत 20 लख रुपए की लागत से बनाई गई लेकिन 5 लाख में ही सीसी सड़क की लीपा पोती कर दी गई सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है साथ ही सड़क भैंसा बाबा के यहां से शमशान घाट तक स्वीकृत हुई थी लेकिन वह भी अधूरी बनाई गई और पैसा पूरी तरह निकाल लिया गया..ग्राम जेरठ कजरेटी में ऐसी दर्जन भर मामले हैं जहां सीसी सड़क नाली गायब है जबकि शासन के निर्देशानुसार ग्राम में एक ही परिवार के सरपंच सचिव नहीं रह सकते लेकिन राजनीतिक पकड़ के कारण राजेश ठाकुर कई वर्षों से ग्राम जेरठ में ही पदस्त है और जिसके द्वारा पथरिया सागर में बेनामी संपत्ति इकट्ठी कर ली गई वहीं धर्मेंद्र सिंह लोधी भारतीय जनता पार्टी का मंडल ग्रामीण अध्यक्ष है जो अपना रोब दिखाकर लगातार घटिया निर्माण एवं पैसे निकाल रहे हैं अधिकारी द्वारा भी ग्राम जेरठ जाकर जांच करने में कतराते हैं। लोगो की मांग है गांव के निर्माण कार्यों की निष्पक्ष जांच कराई जाए। पिक्चर अभी बाकी है..
0 Comments