Ticker

6/recent/ticker-posts

कांग्रेस नेता की कार से कुत्ते की मौत पर भाजपा समर्थको ने की तोड़फोड़.. कवरेज करने पहुचे पत्रकार से मारपीट कर मोबाईल छीना.. FIR कराने पत्रकारों का धरना प्रदर्शन ज्ञापन..

कार में तोड़फोड़ की कवरेज कर रहे पत्रकार से मारपीट

दमोह। हटा तहसील मुख्यालय पर बीती रात एक कार में तोड़फोड़ की कवरेज करने पहुंचे एक पत्रकार के साथ मारपीट कर धमकाने और बाद में हटा थाने में पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं किए जाने का घटनाक्रम सामने आने के बाद दमोह जिला मुख्यालय पर पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन के साथ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की है।

दरअसल है पूरा मामला हटा से भाजपा विधायक उमा देवी खटीक के छोटे बेटे प्रिंसदीप खटीक और उसके साथियों से जुड़ा बताया जा रहा है जिस वजह से ना तो पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने को तैयार है और ना ही एसपी से लेकर पुलिस के दूसरे अधिकारी भी इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश देने से बचते नजर आए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह के एक कांग्रेस नेता के बेटे की गाड़ी से बीती रात हटा में एक कुत्ते की मौत हो गई थी। इसके बाद भाजपा विधायक उमा देवी खटीक के बेटे प्रिंसदीप खटीक और उनके साथियों ने मौके पर पहुंचकर कुत्ते की जान लेने वाली कार में  तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस बीच कर में सवार लोग जान बचाकर भाग निकले। वही घटना की कवरेज करने पहुचे पत्रकार जितेंद्र गौतम के साथ भी  गाड़ी में तोड़फोड़ कर रहे युवकों ने गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी।
 बाद में दोनों पक्ष रिपोर्ट दर्ज करने के लिए हटा थाने पहुंचे जहां पुलिस की मौजूदगी में पत्रकार को गाली गलौज करते हुए धमकाया गया। पत्रकार जितेंद्र गौतम ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। इस के बाद भी जब रिपोर्ट नही लिखी गई तो उन्होंने दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी को भी मोबाइल पर घटना से अवगत कराया। जिस पर एसपी ने विधायक के मामले की कवरेज से बचने की सलाह देते हुए सुबह तक इंतजार करने को कहा। तथा रिपोर्ट होने पर दूसरे तरफ से भी रिपोर्ट किए जाने बात कही। लेकिन दोपहर तक जब इस मामले में हटा थाने में किसी प्रकार की रिपोर्ट नहीं लिखी गई तो हटाकर पत्रकार साथियों के साथ जितेंद्र गौतम दमोह आ गए।
यहां भी वरिष्ठ अधिकारियों को फोन लगाने पर जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो दमोह के साथी पत्रकारों के साथ जितेंद्र गौतम अंबेडकर चौक के समीप धरने पर बैठ गए। इस दौरान दमोह के पत्रकारों ने भी उनके साथ देते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करके ज्ञापन सौपते हुए मामले में रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की।
 इस दौरान प्रदर्शन स्थल पहुंचकर एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा एसडीएमआरएल बागड़ी, सीसी अभिषेक तिवारी कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उसके बाद ही पत्रकारों का धरना प्रदर्शन 24 घंटे के अल्टीमेटम के साथ समाप्त हुआ। वहीं इस घटना को लेकर फिलहाल हटा विधायक व उनके बेटे का पक्ष सामने नहीं आया है। हालांकि बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता की कार से दबकर जिस कुत्ते की मौत हुई थी वह भाजपा विधायक के परिवार का सदस्य था।

Post a Comment

0 Comments