बहुप्रतीक्षित मांग को मंत्री श्री लोधी ने किया पूर्ण
दमोह जिले की जबेरा विधानसभा की ग्राम पंचायत नोहटा के ग्राम गाड़ाघाट में 20 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का स्थानीय विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के मंत्री ने बहुप्रतीक्षित मांग को पूर्ण करते लोकार्पण किया।
मंत्री श्री लोधी
ने कहां कि ग्राम वासियों के द्वारा निरंतर भवन की मांग की जा रही थी जिसको
आज पूर्ण किया है इस भवन के माध्यम से ग्राम के लोगों को वैवाहिक
कार्यक्रम एवं अन्य सामाजिक कार्यों के लिए के लिए उपयुक्त साबित होगा। पहले
लोग परिवारिक विवाह शादी स्कूलों के माध्यम से कर दिया करते थे अब स्कूल
मिलना बंद हो गए जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए मैं
निश्चय किया है कि विधानसभा के संपूर्ण ग्रामों में एक सामुदायिक भवन का
निर्माण कराया जाए जिससे लोगों को सुविधा प्राप्त होगी।
हमारी
सरकार निरंतर गरीब परिवारों की चिंता कर रही है हमने वादा किया था कि
लाडली बहनों के खाते में हर महीने Rs 1000 बहनों के खाते में डालने का
कार्य करेंगे और इसको हम 3000 रूपये तक ले जाने का काम करेंगे हमारी सरकार
ने 1000 से बढ़कर 1250 रुपए किये और अभी दीपावली से इसे बढ़ाकर 1500
करेंगे निरंतर हम बहनों की चिंता कर रहे हैं आने वाले समय में बहनों के
खाते में Rs 3000 डालने का भी हम काम करेंगे। कांग्रेस
सरकार इस देश पर 60 साल राज किया कभी किसी गरीब आदमी की चिंता नहीं की
कांग्रेस शासन काल में एक पंचायत में एक कुटीर आया करती थी हमारी सरकार
बनने पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीबों की चिंता की
ओर हर गरीब को प्रधानमंत्री आवास देने की योजना बनाई अभी तक देश में 5
करोड़ से अधिक आवास बनाए जा चुके हैं और जिनके नाम सर्वे में छूट गए थे
हमारी सरकार ने पुनः उनका सर्वे कराया है और उनका भी नाम प्रधानमंत्री आवास
में जोड़ दिया गया है। कार्यक्रम
में मुख्य रूप से नोहटा मंडल अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, सरपंच प्रतिनिधि राजू
यादव, सचिव लाल सिंह यादव, उपयंत्र शिवाजी सिंह, साहब सिंह यादव, गोपाल
लोधी, उमराव सिंह, हेमराज लोधी, घनश्याम सिंह, भूपेश गंधर्व, शुभम रैकवार
सहित ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।
मझगुवां माल में पंचायत भवन और देवरीलीलाधर में कौशल उन्नयन केन्द्र का लोकापर्ण.. दमोह। मझगुवॉ माल पंचायत की बहुप्रतीक्षित मांग थी कि यहाँ पर पंचायत भवन नहीं है बड़ी पंचायत है तो यह मांग उनकी पूरी हुई है। यह पंचायत भवन 24 लाख रूपये की राशि से बनके तैयार हुआ हैं उसका लोकार्पण भी किया हैं
और देवरी लीलाधर में सांस्कृतिक मंच की डिमांड लोगों ने की थी वह बनकर
तैयार हो गया हैं उसका भी लोकार्पण किया हैं गांव वालों की जो डिमांड है वह
धीरे.धीरे पूरी कर रहे हैं और आने वाले समय में और भी डिमांड ग्रामवासियों
ने रखी हैं पूरी की जायेगी। इस आशय के विचार प्रदेश के संस्कृति पर्यटन
धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह
लोधी ने आज मझगुवां माल में पंचायत भवन एवं देवरीलीलाधर में कौशल उन्नयन
केन्द्र का लोकापर्ण करते हुये व्यक्त किये।राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा यहाँ का पुल बरसात के समय में डूब जाता है तो पुल इतना ऊंचा करना है कि बरसात के समय डूबे ना यह डिमांड पूरी करनी है और यहाँ पर सामुदायिक भवन की लोगों ने डिमांड की है इसके लिये 25 लाख की राशि से आने वाले समय में सामुदायिक भवन भी यहाँ बनाया जायेगा। उन्होंने कहा दो स्कूल जर्जर हैंए उन स्कूलों में अभी बरसात के समय दिक्कत हैं उन स्कूलों की मरम्मत गौण खनिज की राशि से करवाई जायेगी। एक चबूतरा रंगमंच की डिमांड थी इसके लिये 3 लाख रूपये का पत्र विधायक निधि से दी है। उन्होंने कहा ग्रामवासियों की जो डिमांड आ रही है उस डिमांड को पूरा करने का काम किया जा रहा है। राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा विधानसभा चुनाव के समय हमने वादा किया था कि दोबारा विधायक बनाओगे तो हर खेत में पानी पहुंचाएंगे केन. बेतवा परियोजना 1 लाख करोड़ की प्रधानमंत्री बना रहे है परियोजना के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने हमारे क्षेत्र के हर खेत तक पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने केन. बेतवा परियोजना को ब्यारमा नदी से जोड़ने और एक बांध बनाकर पानी इकट्ठा करने तथा उस बांध से हर खेत में पानी पहुंचाने की बात कही है। उन्होंने कहा सतधरू परियोजना से हर घर में पीने का पानी पहुँच गयाए वैसे ही पाइपलाइन के द्वारा हर खेत में पानी पहुँच जायेगा। केन.बेतवा लिंक परियोजना में ब्यारमा नदी को जोड़ा जायेगा अब पानी को स्टोर करने के लिये घटेरा के वहाँ जो रेलवे लाइन है उस तरफ एक बड़ा बांध बनेगा। वहाँ पर पानी इकट्ठा होगा और पानी इकट्ठा होने के बाद जैसे पाइप लाइन के द्वारा आपके यहाँ पीने का पानी आ रहा हैए वैसे ही रचना योजना बन रही है और पाइप लाइन के द्वारा आपके हर खेत में पानी भी पहुँच जाएगा। राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा मझगुवां माल में 340 गरीबों को पक्के मकान बनाकर दिए और जिनके नाम छूट गए थे उनका फिर से सर्वे करवा लिया और 148 नए नाम जोड़ दिये गए है। 340 मकान बनकर तैयार हो गए है 81 पिछली सूची के बाकी है तो इस प्रकार 421 मकान हो गए है और फिर से सर्वे करवा दिया 149 और जोड़ दिए तो 570 पक्के मकान बनाकर देने संकल्प पूर्ण किया है।राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा हमारी सरकार किसान सम्मान निधि के अंतर्गत प्रत्येक किसान को 12000 रूपये देती है और किसी के परिवार में 02 किसान है तो 24000 रूपये आ रहे है और जिस घर में 03 किसान है तो 36000 रूपये आ रहे है। उन्होंने कहा अगर मानलो किसी घर में 03 किसान और 03 लाड़ली बहनें है तो उस परिवार को 81000 रूपये प्रतिवर्ष देने का काम हमारी सरकार कर रही है। कार्यक्रम को भारत सिंह संग्राम सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ममता ठाकुर अमर सिंह अमन सिंह प्रताप सिंह गुलाबचंद देव सिंह रूपलाल सीताराम हर प्रसाद तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे..
0 Comments