Ticker

6/recent/ticker-posts

सागर जबलपुर कटनी बाईपास पर घण्टो बने रहे जाम के हालात.. पाइपों से ओवरलोड ट्रक पुलिया पर पलटने के साथ पाईप सड़क पर बिखरने से आवागमन ठप हुआ..

सागर जबलपुर बाईपास पर घण्टो जाम के हालात 
दमोह। तेज धूप और गर्मी में हर तरफ हालत अस्त व्यस्त है ऐसे में सड़क हादसों में वृद्धि के साथ वाहनों में लोडेड माल पर होने वाली कसावट भी प्रभावित होने से हाथ से हो रहे हैं। ऐसे ही कुछ हालात के बीच बाईपास पर टर्निंग और लोड अधिक होने से पेयजल आपूर्ति वाले लोहे के पाइपों से भरा एक ट्रक पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे देर तक जाम के हालात बने रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह सागर-जबलपुर-कटनी बाईपास के टर्न पर पाइपों से लोडेड एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया के ऊपर पलट गया। जिससे ट्रक में रखे पाइप खुलकर सड़क पर यहां वहां बिखर गए। जिससे सड़क पूरी तरह से अवरुध्द हो गई। जिससे कुछ देर में दोनों तरफ वाहनों की कतारे लग गई।
बाद में सूचना मिलने पर जबलपुर नाका चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। तथा क्रेन को बुलवाकर एक-एक पाइप उठाकर सड़क किनारे कराकर ट्रक को उठवाया गया। इसके बाद ही यहां से वाहनों की आवाज आई शुरू हो सके लेकिन इस दौरान करीब 3 घंटे तक दोनों तरफ वाहनों के रुके रहने से जाम के हालत बने रहे।

Post a Comment

0 Comments