Ticker

6/recent/ticker-posts

मंगल पर भारी अमंगल.. पारिवारिक कलह के चलते शराबी पिता ने तीन मासूम बेटियों को.. बियर कोल्ड ड्रिंक में जहर पिलाकर खुद भी मौत को गले लगाया..

पिता के साथ साथ तीनों बेटियों ने दम तोड़ दिया..

दमोह। जिले में मंगल को बड़ा अमंगलकारी दुखद आत्म घाती घटनाक्रम सामने आया है। एक शराबी ट्रक ड्राइवर पिता ने पारिवारिक कलह केे चलते अपनी तीन मासूम बेटियों को कोल्ड ड्रिंक में जहर देने के बाद खुद भी वियर में जहर पीकर मौत को गले लगा लिया। एक साथ चार मौतो के घटनाक्रम ने सभी को झकझोर के रख दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है वही बच्चों की मां का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
यह दुखद दर्दनाक घटनाक्रम दमोह जिले के गैसाबाद थाना अंतर्गत मुहरई गांव से सामने आया है। जहाँ विनोद जाट (कंसोरिया) जो कि ट्रक ड्राइवर था तथा हरियाणा से अपनी ससुराल दमोह जिला आया हुआ था ने आज  अपनी तीनों बेटियों को जहरीला पदार्थ पिलाने के बाद स्वयं भी वियर में जहर मिला कर पी लिया लिया। बाद में चारो को गंभीर हालत में हटा अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टरो ने चेकअप करके विनोद जाट के साथ साथ महक दो वर्ष तथा खुशबू 4 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।
 वहीं खुशी 7 वर्ष को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। लेकिन जिला अस्पताल पहुंचाने की पहले खुशबू की भी सांसे थम गई। जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा जांच उपरांत उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। विनोद जाट मूल रूप से हरियाणा का निवासी है जो वहां पर ट्रक चलाता था कुछ दिन पहले हुआ है अपने साली की शादी में अपनी ससुराल दमोह जिले के मोहराई गांव आया हुआ था। 
माना जा रहा है कि ससुराल में किसी पारिवारिक विवाद के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया तथा अपने साथ अपनी बेटियों को भी मौत के मुंह में धकेल दिया। बताया जा रहा है कि 25 अप्रैल को विनोद हरियाणा से अपने साले की शादी में ससुराल मुहरई आया था। वही उसकी पत्नी इसके पहले 11 अप्रैल को अपने मायके आ गई थी। विनोद की शराब की आदत की वजह से उसकी आए दिन पत्नी से विवाद होता रहता था।  बीती रात भी  वाद विवाद के बाद अब गुस्से में भरा हुआ था। 
बताया जा रहा है सुबह वह अपनी तीनों बेटियों को समोसा खिलाने के लिए ले गया था जहां उसने बियर में कोल्ड ड्रिंक के साथ जहरीला पदार्थ मिलाकर बेटियों को पिलाया तथा खुद भी सेवन कर लिया। घटनास्थल पर पवियर तथा कोल्ड ड्रिंक की बोतल पड़े होने की जानकारी सामने आई। फिलहाल पुलिस प्रशासनिक अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं। शवो को पीएम के लिए हटा भेज दिया गया है। जहां आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments