Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह निकाह योजना तहत.. जबेरा विधानसभा का सातवां तथा दमोह विधानसभा का 11 वां पुण्य सम्मेलन आज..

जबेरा विधानसभा का सातवां मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन
दमोह।  जबेरा में सातवां मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना का आयोजन आज 14 मई 2025 को कृषि उपज मंडी जबेरा में आयोजित किया जायेगा। प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेकर कार्यक्रम स्थल पर बैठक ली। कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारी पूर्ण हो चुकी हैं।

राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा अब तक उनके कार्यकाल में इसके पूर्व 06 बड़े विवाह समारोह आयोजन किए गए हैं जिसमें 8000 से अधिक जोड़ों की शादी संपन्न की गई। इसके पूर्व 04 मई 2025 को 1700 से अधिक जोड़ों का विवाह तेंदूखेड़ा में संपन्न कराया था और अब जबेरा में आयोजन किया जा रहा है जिसमें अभी तक लगभग 1300 से अधिक रजिस्ट्रेशन कराए जा चुके हैं और अभी निरंतर रजिस्ट्रेशन जारी हैं। उन्होंने कहा कुल मिलाकर इस वर्ष 3000 से अधिक शादी जबेरा में कराई जा रही है। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण अधिकारी.कर्मचारी मौजूद रहे।
दमोह में 11 वां पुण्य विवाह सम्मेलन आज.. दमोह। मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया के नेतृत्व में होने जा रहें दमोह विधानसभा का कन्या विवाह निकाह सम्मेलन 14 मई 2025  दिन बुधवार को सुबह 10 बजे कृषि उपज मंडी परिसर सागर नाका दमोह में आयोजित किया जा रहा है। यहां पर लगभग 450 वर वधु बधेंगे परिणय सूत्र में। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के पशुपालन एवं उेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता दमोह जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रीति कमल सिंह ठाकुर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी हटा विधायक उमादेवी खटीक मप्र पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल नगर पालिका अध्यक्ष मंजू वीरेंद्र राय जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू धर्मेन्द्र कटारे जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रश्मि दीपक सिंह परिहार रहेंगे।
आयोजन की अंतिम चरण की तैयारियों को लेकर सिद्धार्थ मलैया ने आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों की बैठक लेकर आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने के लिए आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि यह 11 वां पुण्य विवाह सामूहिक विवाहध्निकाह सम्मेलन में बेटियों का कन्या दान लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आयोजन में दमोह के समस्त नगर वासियों से शामिल होने की अपील की गई है।

Post a Comment

0 Comments