पुलिस को देखकर पिस्टल बाज पहाड़ पर चढ़ा..
दमोह। एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन एएसपी संदीप मिश्रा, एसडीओपी रघु केसरी के मार्गदर्शन में हिंडोरिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में बांदकपुर चौकी पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए दो बड़ी कार्यवाही की हैं।
चौकी
प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक भगवानदास दाहिया और आरक्षक
राजकुमार लोधी की टीम ने आरोपी लकी यादव को एक 12 बोर का कट्टा और एक
कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए पहाड़ पर चढ़
गया लेकिन घेरा बंदी करके उसे पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।
लकी यादव के खिलाफ थाना हिंडोरिया में अपराध क्रमांक 210/25, धारा 25, 27
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई हैं। दरअसल पुलिस को
सूचना मिली थी, कि लकी यादव अवैध हथियार लेकर क्षेत्र में घूम रहा है.सूचना
मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर
लिया।
बोलेरो में भरी शराब पकडने पहुची को देखकर आरोपी भागा...इधर बांदकपुर चौकी पुलिस ने चौकी प्रभारी
राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए एक बोलेरो गाड़ी में
राखी 10 पेटी से अधिक देसी अंग्रेजी शराब एवं बीयर बरामद की है जो कि करीब
100 लीटर से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने अवैध शराब के साथ बोलेरो को भी
कब्जे में लेकर एक आरोपियों गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी पटना मानगढ़
निवासी जीतू राय पुलिस को आता देखकर भागने में सफल रहा..
इसके खिलाफ भी
मामला दर्ज करके तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय की बांदकपुर क्षेत्र को
पवित्र घोषित किया गया है इसके बावजूद आसपास के क्षेत्र के शराब ठेकेदारों
की मिली भगत से यहां पर अवैध रूप से शराब पहुंचाने और बेचने का कार्य किया
जा रहा है जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस द्वारा भी त्वरित कार्यवाही करके शराब माफिया को सबक सिखाने की कोशिश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जुझार घाट तिराहा आम रोड़ पर आरोपी शंभू उर्फ स्यामलाल साहू नि.ग्राम बनवार, थाना नोहटा से एक बोलेरो वाहन क्र. एमपी 04 बीसी 0119 में रखी हुई 04 पेटी प्लेन शराब,01 पेटी लाल मसाला, 02 पेटी हंटर बियर, 02 पेटी पावर कूल बियर की कुल 100.2 लीटर शराब कुल कीमती 34600 रूपये की शराब व उक्त बोलरो वाहन कीमती 3 लाख रूपये की जत्री की गई.उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया.उक्त मामले में एक अन्य आरोपी फरार है.गठित टीम उक्त कार्य में हिंडोरिया थाना प्रभारी उनि धर्मेन्द्र गुर्जर, चौकी प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा, प्र. आर. अभिषेक, प्र. आर. प्रदीप, प्र. आर. भगवानदास, आर. इंदजीत, आर. राजकुमार का सराहनीय योगदान रहा।
नोहटा क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत.. दमोह जिले
के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुम्मेर ढाबा के आगे एक किसी वाहन की टक्कर
लगने से बाइक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने पर
पुलिस मौके पर पहुची तथा हादसे के शिकार व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया गया
लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मृतक की पहचान अमित पिता अवध राज सिंह गौड़ 26
वर्ष मागंज वार्ड-5 लोको, दमोह के रूप में हुई है। पुलिस जांच में जुटी
हुई है..
0 Comments