सड़क के किनारे खडे़ ट्रक के दोनो टायर व हव चोरी
दमोह।
तेंदूखेड़ा खाद लोड़ करने आए मेन सड़क के किनारे खडे़ 14 चक्के के ट्रक को
अज्ञात चोरो के द्वारा ट्रक ड्राईवर को बेहोश कर ट्रक के पीछे के दो टायर
एवं टायरो को घुमाने बाला हव खोलकर ले गए। इसके अलावा ड्राइवर के जेव से पर्स भी निकालकर ले गए। ज्ञात हो कि ट्रक क्रमाक
एमपी 20 एचबी 6418 सोमवार एवं मंगलवार की दरम्यानी रात लगभग साढे 12 बजे
खाद लेने तेन्दूखेड़ा आया था जिसे आज सुबह खादय लोड़ करके हटा ले जाना था
लेकिन ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को एक्सीलेंस स्कूल के पास रात में खड़ा करके
ट्रक में ही सो गया था। इसी दौरान अज्ञात चोरो ने ट्रक में जेक लागकर दोनो
टायर एवं हव खोलकर ले गए। ट्रक ड्राइवर राहुल अठ्ठाया ने बताया कि ट्रक को
खड़ा करने के बाद लगभग रात 1 बजे तक में जगता रहा लेकिन उसके बाद मेरी नींद
लग गई। जब सुबह पल्लेदारो ने आकर मुझे जगाया तो देखा कि ट्रक के अंदर सभी
कागजात बिखरे पडे़ थे मेरे जेब से भी फर्स गायब था और ट्रक के पीछे के दोनो
टायर एवं हब निकाल कर ले गए थे साथ ही ट्रक को सीमेन्ट के गिटटे पर खड़ा
करके चले गए। लगभग 90 हजार रूपए का नुकसान हुआ हैै। मुझे भी अज्ञात चोरो के
द्वारा किसी स्प्रे से बेहोश कर दिया था। जिस कारण मेरी नींद नहीं खुली
थी। मेंने तेंदूखेड़ा थाने में इसकी रिपोर्ट की है जिसके एवज में पुलिस बालो
ने सिर्फ आवेदन लिया है.. कैमरों
में नहीं आए नजर चोर- वहीं नगर में नगर परिषद द्वारा लाखों रुपए खर्च कर
नगर की निगरानी करने के लिए लगाए गए कैमरे कुछ काम के नही है आज तक इन
कैमरों से कोई भी चोर और घटनाओ में सफलता नहीं मिली है आज भी ऐसा ही हुआ है
जिस स्थान पर ट्रक के टायर चोरी हुई है उससे कुछ ही दूरी पर नगर परिषद के
दो कैमरे लगे हुए हैं लेकिन इन कैमरों में चोरी की घटना कैद नहीं सकी
क्योंकि स्ट्रीट लाइट बंद थी। इस संबंध में थाना प्रभारी नीतेश जैन ने कहां
है कि घटना स्थल के सभी आसपास के सीसीटीब्ही केमरो का खंगाला जा रहा है।
साथ ही मामले की विवेचना की जा रही है।
ईको कार की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत.. जिले के तेजगढ़ थाना अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक
महिला की कार के चपेट में आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इमलिया
चौंकी के अर्थखेड़ा गांव की बुजुर्ग महिला फुलरानी पति गंगाराम विश्वकर्मा
अपने घर वापस लौट रही थी तभी इको कार चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए
महिला को पीछे से टक्कर मार दी।
जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही इमलिया चौंकी प्रभारी पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर
पहुंचे और शव को उठाकर जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव
परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस द्वारा ईको कार को जब्त कर घटना की
जांच की जा रही है।सर्पदंश से महिला की इलाज के दौरान मौत.. तेजगढ़ थाना क्षेत्र के दिनारी कलुआ ग्राम में एक महिला की सर्पदंश से मौत
हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है। दसोदा पति सुल्तान सिंह लोधी को घर
में काम करते वक्त रात में जहरीले सांप ने डंस लिया। जिसके कारण महिला की
हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद परिजन महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर
पहुंचे। जहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों द्वारा चेकअप कर
महिला को मृत घोषित कर दिया पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई करते हुए
मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। विशाल रजक की खबर
0 Comments