युवा संगम रोजगार मेले में 1200 को ऑफर लेटर
दमोह। युवा संगम रोजगार.स्वरोजगार तथा अप्रेटिंसशिप मेले का आयोजन शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दमोह में किया गया। मेले में 23 प्रमुख कंपनियों ने युवाओं को जॉब ऑफर लेटर देने का काम किया। युवा संगम मेले का सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे तथा अपर कलेक्टर मीना मसराम ने जायजा लिया। उन्होंने प्रत्येक कक्ष में जाकर कंपनी नियोक्ताओं से चर्चा की। साथ ही युवाओं को कंपनी ज्वाइन करने प्रेरित किया। इस दौरान युवाओं को गर्मी से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया दो दिवसीय रोजगार मेला युवा संगम के पहले दिन सुबह तक 8800 से अधिक रजिस्ट्रेशन की जानकारी आई थीए इसमें से लगभग 5000 युवाओं के आने की मेरे पास जानकारी आई है। इसमें से लगभग 1200 से अधिक युवाओं को आज ऑफर लेटर कंपनियों के द्वारा दे दिए गए। यह आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा 28 मई को रोजगार मेले का दूसरा दिन हैए सभी युवाओं से आग्रह है अधिक से अधिक संख्या में मेले में आकर इस अवसर का लाभ उठाए। निजी कंपनियों के माध्यम से एक अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा खास तौर से आईटीआई के युवा पॉलिटेक्निक के युवा भी इसमें 28 मई को शामिल हो सकते हैं। कलेक्टर श्री कोचर ने युवाओं से कहा इस मेले को सफल बनाएं और अपने जिले से जहाँ.जहाँ से भी युवा आ सकते हैं आइए और रोजगार के इस अवसर का पूरा लाभ उठाइये। जिला प्रशासन आगे भी हर महीने इस तरह का एक बड़ा आयोजन करता रहेगा ताकि युवाओं को लगातार रोजगार के अच्छे अवसर मिलते रहे। मेले में जॉब ऑफर पाने वाले जोरतला खुर्द के युवा ने बताया जिला प्रशासन के लिए बहुत.बहुत आभार व्यक्त करता हूँ। उन्होंने कहा उनका चयन वायएसएफ एसएसबी फाउंडेशन कंपनी में पुणे में हुआ है इसके लिए मैं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूँ। युवा ने कहा मेरा अनुभव एक्सीलेंट रहा।जॉब ऑफर पाने वाले तहसील पटेरा के युवा कमलेश अहिरवार ने बताया सर्वप्रथम जिला प्रशासन का बहुत.बहुत धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने कि यहाँ रोजगार मेले का आयोजन किया। मेले के माध्यम से हम सभी युवाओं को रोजगार पाने का अवसर मिला। मेरा चयन वायएसएफ युवा शक्ति स्किल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हुआ हैं। कमलेश ने बताया उनके साथ बहुत सारे छात्र हैं जिनके लिए रोजगार मेले से रोजगार पाने का मौका मिला है कंपनी ने 18000 की सैलरी देने का जॉब ऑफर लेटर दिया हैं।युवा धर्मेन्द्र कुमार ने बताया वे दमोह जिले के छोटे से गांव सोजना से प्रशासन द्वारा लगाये गये रोजगार मेले में आये हैं। रोजगार मेले से उन्हें भरपूर फायदा हुआ है। उनका चयन वायएसएफ कंपनी पुणे में हुआ हैं। कंपनी में उनकी सैलरी 18000 के ऊपर है। प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए युवा ने बताया प्रशासन ने हमारे बारे मे बहुत सोचा ताकि हम आगे जाकर कुछ क.र सकते हैं।इसी प्रकार युवा धर्मेन्द्र अहिरवार ने कहा वे दमोह जिले के छोटे से गांव सोजना से आये हुए हैं। जो मेला लगाया गया है उससे हम लोग को बहुत लाभ हुआ। मेरा सेलेक्शन पुणे में हुआ है। गांव से चार लोग आए और चारो का चयन हुआ हैं। जॉब ऑफर पाने वाली पार्वती लोधी ने बताया मैंने आईटीआई कंप्लीट की हुई है। मेले में बॉल्वो ऑयशर कंपनी में मेरा चयन हुआ हैं। मेले में आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहाँ व्यवस्था अच्छी है। प्रशासन के द्वारा जो व्यवस्था हमें दी गई है वो काफी अच्छी है। जॉब ऑफर पाने वाली तेंदूखेड़ा पांजी की क्रांति लोधी ने बताया मैंने ग्रैजुएशन बीएससी और पीजीडीसीए कंप्लीट किया है। मुझे युवा रोजगार संगम के माध्यम से बॉल्वो ऑयशर कंपनी भोपाल में चयनित किया गया है। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है और मैं प्रशासन और सरकार को बहुत बहुत धन्यवाद देती हूँ। काजल ठाकुर ने बताया दमोह आई टी आई ग्रेजुएशन पास आउट हूँ और मुझे ऑनलाइन और कॉलेज की तरफ से रोजगार मेले का पता चला तो मैं यहाँ पर आई जिससे मेरा बॉल्वो ऑयशर कंपनी में चयन हुआ हैं। मेले में उन्हें बहुत अच्छा लगा है। मैं शासन प्रशासन को बहुत.बहुत धन्यवाद करती हूँ मेरा इस कंपनी में चयन हुआ हैं।
इसी प्रकार पथरिया की नेहा अहिरवाल ने कहा उन्हें मेले के माध्यम से बॉल्वो ऑयशर कंपनी में जॉब मिली हैं। वह 12 वी पास हैं और आई टी आई कंप्लीट की है।युवा गौतम कोरी ने बताया वे गढ़ाकोटा से हैं 12 वीं पास हैं और मुझे बॉल्वो ऑयशर कंपनी में जॉइनिंग का ऑफर मिला वे इससे बहुत खुश हैं। जब उन्हें पता चला कि दमोह में एक रोजगार मेले का आयोजन हो रहा हैं तो यहाँ पर आया हूँ मुझे यहाँ आकर बहुत अच्छा लगा। रोजगार मेले में आये युवा ने बताया दमोह में जो रोजगार मेला लगा है इससे बहुत से युवाओं को बहुत अच्छी.अच्छी कंपनियों द्वारा रोजगार देने का कार्य जिस प्रकार कर रही है। पॉलिटेक्निक कॉलेज में बहुत बड़ी संख्या में स्टूडेंट आ रहे हैं रोजगार के लिए जिले से बाहर जाना होता है उससे बचने के लिए मेले में सहभागिता कर रहे हैं। यहां विभिन्न प्रकार की कंपनियों के द्वारा युवाओं के रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं। सभी स्टूडेंट बहुत खुश एवं खुशहाल नजर आ रहे हैं।
0 Comments