Ticker

6/recent/ticker-posts

हाईकोर्ट ने 03 दिन में दमोह बस स्टेंड का उपयोग बंद करने के निर्देश दिए.. आऊट सोर्स कर्मचारियों को महंगाई भत्ते सहित न्यूनतम वेतन 01 अप्रैल से.. पानी के लिए सागर रोड पर, हत्यारों को पकड़ने बटियागढ़ में जाम

ऑपरेटर्स को 03 दिन में उपयोग बंद करने निर्देश
दमोह। उच्च न्यायालय जबलपुर ने बस ऑपरेटर्स को बारिश के पूर्व सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये जर्जर घोषित अवसंरचना का उपयोग बंद करने की निर्देश दिये हैं।

जिला परिवहन अधिकारी श्री सोनी ने बताया एक याचिका में उच्च न्यायालय के आदेशानुसार बारिश के पूर्व यात्रियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये बस ऑपरेटर्स को 03 दिवस के भीतर उपयोग की जा रही जर्जर घोषित अवसंरचना का उपयोग बंद करने के निर्देश दिये हैं ताकि बस ऑपरेटर्स द्वारा उपयोग की जा रही जर्जर घोषित अवसंरचना में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। ऐसा नहीं करने पर न्यायालय की अवमानना की स्थिति या किसी भी घटना.दुर्घटना की स्थिति निर्मित हो सकती है।

आऊटसोर्स कर्मचारियों को परिवर्तनशील महंगाई भत्ते सहित न्यूनतम वेतन 01 अप्रैल 2024 से प्रदान किया जाये.. उच्च न्यायालय इंदौर में दायर याचिका में पारित आदेश के परिपालन में परिपत्र क्रमांक 2 के माध्यम से स्पष्ट किया गया है कि परिपत्र के बिन्दु क्रमांक 3 एवं 4 अनुसार समस्त नियोजकों द्वारा परिवर्तनशील महंगाई भत्ते सहित देय न्यूनतम ववेतन का भुगतान नियोजित श्रमिकों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से किया जाना सुनिश्चित किया जाये। सहायक श्रम पदाधिकारी ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है नियमानुसार कार्यवाही करते हुये आऊटसोर्स कर्मचारियों को परिवर्तनशील महंगाई भत्ते सहित न्यूनतम वेतन 01 अप्रैल 2024 से प्रदान किया जाये । कार्यवाही से श्रम पदाधिकारी कार्यालय को भी अवगत कराया जाये।

 जल संकट से परेशान महिलाओं ने सागर मार्ग पर लगाया जाम..  दमोह। नगर के हृदयपुर सागर नाका खज्जी मोहल्ला क्षेत्र मैं जल सप्लाई के हालत ठीक नहीं होने से लगभग साल भर पानी की किल्लत बनी रहती है। वही गर्मी शुरू होते लोगों को पानी की तलाश में दूर-दूर तक भटकना पड़ता है। ऐसे ही कुछ हालात के चलते नौतपा में पानी के लिए परेशान लोगों ने महिलाओं बच्चों के साथ दमोह सागर रोड पर खाली कुप्पे रखकर जाम लगा दिया।

जिससे दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई और पालिका प्रशासन के साथ पुलिस को भी लोगों को समझा देने के लिए मौके पर पहुंचना पड़ा। सागर नाका गौपुरा क्षेत्र के लोगो  का कहना था कि लगातार उन लोगों को जल संकट की हालत से जूझना पड़ रहा है। इसके बाद पानी टैंकर बुलवाकर लोगों को जल्द जल सप्लाई व्यवस्था सुचारु करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया। 
बटियागढ़ क्षेत्र में जमीनी विवाद पर युवक की ह्त्या.. दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र के धर्म टपरिया क्षेत्र में पुराने जमीनी विबाद पर तीन लोगो ने मिलकर एक युवक पर लाठियां से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसकी बाद में मौत हो गई। बाद में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बटियागढ़ लाने पर डॉक्टर ने देवसिंह लोधी 28 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले देवी सिंह का आरोपियों से गाली गलोच पर से विवाद हुआ था तथा उनके बीच में जमीनी विबाद चल रहा था । पीड़ित परिजनों का कहना है कि इसी पर से लाठियां से हमला करके उसकी हत्या कर दी गई है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वही पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है ।पीएम के बाद शव लेकर जा रहे परिजनों के साथ ग्रामीणों ने बटियागढ़ बाइपास पर शव रखकर प्रदर्शन किया। जिससे देर तक जाम के हालात बने रहे। बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर जाम समाप्त करके परिजन शव को अंतिम संस्कार को ले जाने को तैयार हुए।

Post a Comment

0 Comments