ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति व बेटी की मौत
दमोह। मातृ दिवस के मौके पर देहात थाना क्षेत्र में दुखद दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है जहां सड़क हादसे में बेटी की नजरों के सामने माता-पिता की मौत हो जाने के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान बेटी की भी मौत हो गई है। यह हंसता खेलता परिवार शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर वापस लौट रहा था अचानक काल बनकर आए ट्रक ने बाइक सवार परिवार को चपेट में लेकर तीनों की जान ले ली।
दुर्घटना स्थल के पास ही सड़क किनारे बाइक सवार का हेलमेट भी पड़ा हुआ था।घटनास्थल की इस तस्वीर के सामने आने के बाद कहा जा सकता है कि बाइक सवार यदि हेलमेट हैंडल पर टांगने की बजाय पहने होते तो ट्रक से टक्कर के बाद सर में गंभीर चोट लगने से बच जाते। ऐसे में हो सकता था कि उनकी जान भी बच जाती। देहात थाना के नरसिंहगढ़ चौकी अंतर्गत कोपारा पुल के पास रविवार दोपहर या दुखद घटनाक्रम सामने आया है। जिसके बाद मौके पर लोगों के भीड़ एकत्रित हो गई 100 डायल पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई और कुछ देर बाद ही हादसे के शिकार लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनगंज के समिति बमुरिया निवासी कडोरी पटेल 45 अपनी पत्नी यशोदा 40 तथा पुत्री आरती 15 के साथ रिश्तेदारी में विवाह समारोह में हटरी गांव गए थे।
जहां से वापस लौटते समय उनकी बाइक को रामकुटी के पास एक तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने टक्कर मार दी। यह
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर दूर तक फिक कर लहूलुहान हो गए। बाद में तीनों को जिला अस्पताल भेजे जाने पर पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया।
टक्कर मारने के बाद घटनास्थल से भाग गया ट्रक का चालक ट्रक को इमलाई के पास छोड़ कर फरार हो गया। देहात थाना पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। वही बाद में इलाज के दौरान बेटी की भी मौत हो गई।
इस दुखद घटना क्रम ने सभी कुछ झकझोर कर रख दिया है। मातृ दिवस की मौके पर बेटी की नजरों के सामने पहले माता-पिता की मौत होना और बाद में बेटी की भी सांसे थम जाना बेहद ही दुखद दर्दनाक घटनाक्रम रहा है। घटना की खबर लगते ही गांव में मातम छाया हुआ है। सूचना लगते ही अस्पताल पहुंचे पटेल परिवार के रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। दोपहर बाद पोस्टमार्टम उपरांत तीनों शव गांव पहुचे। जहां गमगीन माहौल में तीनों का अंतिम संस्कार किया गया। विनम्र श्रद्धांजलि ओम शांति शांति
0 Comments