Ticker

6/recent/ticker-posts

युद्ध के समय मे शांति समझौते का संदेश लेकर आई लोक अदालत.. युवा पीढ़ी से उम्र दराज जोड़ो को एक करने का काम किया लोक अदालत ने..

युवा पीढ़ी से उम्रदराज जोड़ो को एक करने का काम
दमोह। 10 मई को जिला दमोह में आयोजित हुई लोक अदालत  जो कि प्रधान सत्र न्यायाधीश पी सी गुप्ता के निर्देशन में जिला स्तर पर आयोजित की गई इस लोक अदालत में आज कुटुंब न्यायालय ने महती भूमिका अदा की एक साथ 04 जोड़ो ने प्रधान न्यायाधीश मो अजहर की मौजूदगी में एक साथ मुकदमेबाजी समाप्त कर एक दूसरे का साथ निभाने हाथ आगे बढ़ाया ।
चीफ लीगल डिफेंस कॉउंसिल मनीष नगाइच एडवोकेट ने बताया के अनीता एवम रोहित (काल्पनिक नाम) के मध्य  2023 में शादी हुई गर्भावस्था प्राप्त होने पर ज्योति व खिलान के बीच तनातनी बढ़ी मामला थाने पंचायत होते हुए न्यायालय की दहलीज तक पहुंचा जून 2024 से यह जोड़ा अलग अलग रह रहा था प्रकरण के अधिवक्ता लक्मीकांत तिवारी व सुलह कर्ता श्रीमती  पाठक के सहयोग से कॉउंसलिंग हुई और दोनों परिवार एक साथ रहने राजी हो गए और भी रोचक बात ये के दोनों के बीच नवजात बालक मयंक के आने के बाद दोनों ने कोई भी मुकदमा आपस मे न चलाने की कसम खाई और दोनों जोड़े लोक अदालत में एक होकर खुशी खुशी घर रवाना हुए।
वहीं दूसरे जोड़े की कहानी भी फिल्मी है आयाश और शहजाद (काल्पनिक नाम) के बीच चल रहे न्यायालय के भरण पोषण के मामले में जोया ने शादाब से न्यायालीन आदेश के परिपालन में भरण पोषण राशि वसूलने वारंट जारी करने की मांग कर दी थी किन्तु न्यायालय में सुलह वार्ता और उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए दोनों साथ रहने तैयार हुए इस राजीनामा को कराने कमलेश भारद्वाज अधिवक्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 तीसरे मामले में शागिदा व रुपू (काल्पनिक नाम,)के मध्य 2016 में शादी हुई थी दो बच्चे होने के बाद भी जोड़े में सहमति नहीं बन रही थी न्यायालय में भरण पोषण का मामला आने के बाद दोनों पक्षो को फीरोज खान अधिवक्ता व सुल्हकर्ता समिति ने समझाइश दी मामला समझाइश के बाद सुलझा और दोनों मुकदमा समाप्त कर साथ रहने तैयार हो गए।
सबसे उम्र दराज जोड़े को एक कराया लोक अदालत ने.. सबसे उम्र दराज जोड़े बल्लू व राशि(काल्पनिक नाम) पिछले 05 सालों से अलग रह रहे थे दोनों के 23 साल के बच्चे भी थे जिनकी शादी हो चुकी थी पर आपसी तक़रार और बीवी की तीखी बाते कलु को लग गई मामला न्यायालय पहुंचा समझाइश के बाद लोक अदालत में दोनों जोड़े साथ रहने तैयार हो गए इस ममामले में दोनों पक्षो को राजी कराने पंकज खरे अधिवक्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लोक अदालत में राजीनामा करने वाले जोड़ो ने आपस मे एक दूसरे को माला पहनाकर साथ जीवन निभाने की बात कही प्रधान न्यायाधीश पी सी गुप्ता, विशेष न्यायाधीश श्री मरावी की मौजूदगी में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ज्ञानेंद्र शुक्ला व विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया ने पौधा भेंट कर जोड़ो को नव जीवन का आशीष दिया इस अवसर पर  चीफ लीगल डिफेंस कॉउंसिल मनीष नगाइच सहित समस्त एल ए डी सी एस स्टाफ व कर्मचारियों व न्यायालीन स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments