सिंग्रामपुर मे पेट्रोल पंप पर पत्थर वाजी तोड़फोड़
दमोह।
जिले के जबेरा थाना अंतर्गत सिंग्रामपुर चौकी मैं रविवार दोपहर जबरदस्त
विवाद व तनाव के हालत निर्मित हो गए। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने बड़ी
संख्या में उपद्रव मचाते हुए ढाबा तथा पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ की तथा
पुलिस के आने पर भाग खड़े हुए। झगड़े में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती
कराया गया है वहीं पुलिस द्वारा मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा
रही है। इस बड़े विवाद की बजह पट्टे की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच सीमांकन का विवाद तथा एक भाजपा नेता के कटाउट को फाड़ दिया जाना बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी
के अनुसार सिग्रामपुर में जमीन के सीमांकन को लेकर आदिवासी तथा यादव समाज
के कुछ लोगों के बीच विवाद चल रहा था। जिसको लेकर इन के बीच राजीनामा की
चर्चा चल रही थी। लेकिन आपसी सहमति बनने की जगह विवाद गहरा गया। इसके बाद
एक पक्ष के लोगों ने उपद्रव मचाते हुए पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस दौरान यहा
संचालित इंडियन ऑयल के भूमि पेट्रोल पंप में जमकर तोड़फोड़ की गई।
भागचंद
यादव ने बताया उनकी होटल ढावा तथा पेट्रोल पंप में जमकर तोड़फोड़ करके लाखों
का नुकसान किया गया है। पेट्रोल डालने की मशीन एवंआयल के डिब्बे तोड़ दिए
गए। बचाव करने पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ गाली गलौज मारपीट की गई।
घटना की जानकारी लगने पर सिग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जबेराथाना
पुलिस को सूचना दी गई।
इस बीच आरोपी पत्थरबाज मौके से फरार हो गए। चौकी
प्रभारी आलोक तिरपुड़े ने बताया की पोस्टर एवं भूमि सीमांकन के विवाद पर से
एक पक्ष द्वारा भूमि पेट्रोल पंप तोड़फोड़ की गई है। आरोपियों के तलाश कर
आगे कार्रवाई की जा रही है। कुल मिलाकर इस बड़े घटनाक्रम को लेकर फिलहाल विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। वही मामले के तूल पकड़ने की संभावना भी बनी हुई है। जबकि पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही से बचने की कोशिश भी साफ नजर आ रही है घटना के घायलों से लेकर आरोपियों के नाम तथा नुकसान को लेकर पुलिस के अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं।
रेलवे क्रॉसिंग पर लोडेड ट्रक आमने-सामने आए देर तक लगा लंबा जाम.. दमोह।
पथरिया फाटक ओवर ब्रिज के नीचे से इमलाई बाईपास पथरिया जाने वाले मार्ग पर
पड़ने वाले सीमेंट फैक्ट्री के सिंगल लाइन रेल फाटक पर रविवार दोपहर देर
तक जाम के हालात बने रहे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारे लगी रही। दरअसल
फाटक के तरफ से एक लोडेड ट्रक लाइन पर आ रहा था वही फाटक के दूसरे तरफ से
भी एक लोडेड ट्रक आ गया। इस दौरान रेलवे लाइन क्रॉसिंग पर इतनी जगह नहीं थी
कि दोनों ट्रैक क्रॉस हो सके। ऐसे में एक न एक ट्रक को पीछे जाना आवश्यक
था। लेकिन दोनों ही तरफ वाहनों की कतार लगी होने की वजह से ट्रकों का बेक
जाना भी आसान नही था। ऐसे में फाटक पर दोनों ट्रकों के आमने-सामने जैसे
हालात में जाम के हालात निर्मित हो गए।
बाद में एक तरफ से वाहनों को पीछे
करके साइड में जगह बनाई गई और फिर दूसरे तरफ से साइड से वाहनों की क्रॉसिंग
शुरू हुई इसके बाद ही रेलवे ट्रैक पर आवागमन बहाल हो सका। इससे करीब 1
घंटे तक वाहन चालकों के साथ वाहनों में सवार लोग परेशान होते रहे।
0 Comments