Ticker

6/recent/ticker-posts

पंचायत प्रतिनिधियों के लिए अच्छी खबर.. मप्र में पंचायतों के खातें में 21 दिन के भीतर राशि अंतरित होगी.. प्रहलाद सिंह पटेल मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास

जरारूधाम गौ अभ्यारण में पंच सरपंच सम्मेलन 

दमोह।  पंच.सरपंच जनपद सदस्यो से संवाद 01 साल से नहीं हो पा रहा था। जिन जिलो में जा रहे हैं वहां एक जगह पर पंच सरपंच जनपद सदस्यों का सम्मेलन कर रहे हैं। सम्मेलन में पंच सरपंच जनपद सदस्यों को उनके अधिकारो कर्तव्यों का आभास होता हैं। इस आशय की बात प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जरारूधाम गौ अभ्यारण में आयोजित पंच सरपंच सम्मेलन एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम एवं जल गंगा संर्वधन अभियान के दौरान कही।

मंत्री श्री पटेल ने कहा पंच सरपंच पंचायत की इकाई होते हैं। उन्होंने कहा कल धार से मुख्यमंत्री डाँ मोहन यादव जी ने संबल की राशि 600 करोड़ सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांरित की हैं। अभी विभाग के पास 700 करोड़ का बजट है 21 दिन के भीतर वही तारीख के साथ जब राशि अंतरित की जायेगी तो मार्च तक का सारा शेष प्रकरणों का निराकरण हो जायेगा। उन्होंने कहा इसके बाद जो 24 या 48 घंटे में हितग्राही को चेक पहुँचाने का काम किया जायेगा। श्री पटेल ने कहा योजना तहत लाभ हितग्राही को शीघ्र मिले यह बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा संबल योजना गरीब आदमी के लिये वरदान है।

मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा पिछले वर्ष जल गंगा संवर्धन अभियान 1 माह का था और इस वर्ष 03 माह का है इस बात के लिए प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव का धन्यवाद ज्ञापित करता हॅू। उन्होंने कहा पिछले वर्ष पौधेरोपण पर पूरे राज्य में प्रतिबंध लगाया गया था कि जो व्यक्ति पौधे को जीवित रख सके वही पौधेरोपण कार्य करेगा। उन्होंने पंच सरपंचों से कहा हम सभी अपनी पंचायत के लिए पूरी जिम्मेदारी निभाए। श्री पटेल ने कहा अब आगे ढ़ाई साल धन राशि की कमी आड़े नहीं आयेगी। अपनी पंचायतों में अच्छा कार्य करें। अच्छा कार्य करने वालों को विकास कार्यों के लिए पर्याप्त राशि भी मिलेगी।
प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री;स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल ने कहा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल जी का धन्यवाद करना चाहता हूँ उन्होंने जल गंगा संवर्धन योजना के तहत पथरिया विधानसभा क्षेत्र में पंच.सरपंच सम्मेलन का आयोजन किया। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा पंच.सरपंच एक ऐसी कड़ी है जो सरकार की योजना को जमीन पर उतारने के लिये सबसे निचली ईकाई और सबसे मजबूत ईकाई है। जल गंगा संवर्धन योजना का महत्त्व ये है हम जल संवर्धन और संरक्षण करें। हर साल 50.100 फिट नीचे पानी चला जा रहा हैए क्योंकि हम उसको संधारित नहीं कर रहे हैंए सिर्फ निकाल रहे हैं। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा सरकार की मंशा जो हमारी पुरानी ईकाईयॉए बावड़ियां बड़े अच्छे.अच्छे कुऍ हैंए उनको संरक्षण करने की दिशा में कार्य किया जा रहा हैं।
प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत भविष्य में हम अपने गांव की किस प्रकार से योजना बनाये अभी जो गर्मी के समय पानी के लिए दिक्कत आती है या हैंड पंपों का भी भू. जलस्तर नीचे चला जाता है हैंडपंप में भी पानी आना बंद हो जाता है वाटर रिचार्ज के माध्यम से ये सारे काम किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी पंच सरपंच सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत करता हॅू। श्री लोधी ने कहा निश्चित रूप से आज हम पंच.सरपंच सम्मेलन में इन सारी बातों पर विचार करके जाएंगे और अपने.अपने गांव की रचना योजना कैसी हो सकती हैए उस पर भी गहन मंथन करके जाएंगे। राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा निश्चित रूप से जल गंगा संवर्धन अभियान और पंच.सरपंच सम्मेलन भी सार्थक होगा।
सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी ने कहा केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश की डाँ मोहन यादव सरकार पूरी ईमानदारी से कार्य कर रही है। सांसद श्री लोधी ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉण् मोहन यादव इस बात का आग्रह आप सभी से सिंग्रामपुर में आयोजित कार्यक्रम में किया था कि कितनी विषम स्थिति आ जाए कितनी दिक्कत आ जाए पर अपनी खेती की जमीन नहीं बेचना है क्योंकि आने वाले 10 वर्षों में केन.बेतवा लिंक और छोटे.छोटे बांध बांधकर छोटी.छोटी नदियों को जोड़ के बुंदेलखंड के एक.एक गांव में पीने और खेतों में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने का काम मध्यप्रदेश सरकार करेगी। उन्होंने कहा लगातार देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी इस बात को लेकर संकल्पित है यदि किसी एक चीज़ की आवश्यकता है तो वो केवल पानी हैए इन 10 वर्षों में केंद्र सरकार के नेतृत्व में बुंदेलखंड का एक.एक जमीन का इंच पानी से सीचा जायेगा। सांसद श्री लोधी ने कहा जल गंगा संवर्धन अभियान में बढ़.चढ़ कर हिस्सा लेकर इसे सफल बनाये। पंच और सरपंच वह इकाई है जीतने के बाद सभी की नजर उन पर रहती और वह कार्य करते हैं। मप्र सरकार जल बचाने के लिए लगातार काम कर रही जिसके लिए जल संवर्द्धन अभियान चलाया जा रहा।
जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल ने कहा त्रिस्तरीय पंचायती राज़ की सबसे छोटी इकाई सरपंच होता हैए सबसे पहले ग्रामीणजन सरपंचों के पास अपनी समस्या लेकर जाते हैंए जनता के छोटे.मोटे कामए उनका विकास नया काम सबसे पहले सरपंच द्वारा किया जाता है। अध्यक्ष श्रीमती पटेल ने कहा आज आपको इसीलिए बुलाया गया है कि आपकी जो भी समस्या है आपके विकास कार्य में जो भी रुकावटे आ रही है उनका निराकरण किया जाये। उन्होंने कहा सबसे महत्वपूर्ण बात यहाँ जो महिलाएं बैठी हैंए जो महिलाएं पंच.सरपंच हैं महिलाएं स्वयं पंचायती राज़ में अपनी सहभागिता निभाए।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा आप सभी लोग सरपंच.पंच के नाते यहाँ पर बैठे हैं जरारूधाम स्थल गौ.अभ्यारण के रूप में विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा सबसे पहले सरपंच की भूमिका गांव के विकास की होना चाहिए गांव में रहने वाले बुजुर्ग गरीब और बच्चों के लिए योजनायें आ रही है। उन्होंने कहा जरारुधाम अभ्यारण्य जैसे स्थान पर ऐसे सम्मेलन हमे गौरवान्वित करते हैंए सरपंच की भूमिका गाँव के विकास की होनी चाहिए और जमीन पर योजना का ठीक क्रियान्वयन हो ताकि पँचायत राज का उद्देश्य पूरा हो। उन्होंने कहा आशा करता हुँ गांव के विकास के लिए आप अपनी महती भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष गंगाराम पटेल नरेंद्र व्यास पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल गोपाल पटेल गौरव पटेल नरेन्द्र बजाज कपिल शुक्ला धर्मेंद्र कटारे राजू ठाकुर सुशील गुप्ता नर्मदा एकता सिंह सुमन मिश्रा अनीता खरे रश्मि साहू कलेक्टर सुधीर कोचर जिला पंचायत सीईओ प्रवीण फुलपगारे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा एसडीएम पथरिया निकेत चौरसिया सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोमेश गुप्ता एवं सरपंच संघ जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह इंजीनियर अमर सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण पंच.सरपंचगण जनपद और जिला पंचायतों के प्रतिनिधि पदाधिकारी के अलावा अधिकारी.कर्मचारीगण तथा आमजन मौजूद रहे। संचालन विपिन चौबे और आभार जनपद अध्यक्ष गंगाराम पटेल ने किया। कार्यक्रम में विधि विधान से पूजन परियोजना अधिकारी डाँ प्रकाश गौतम ने किया।

Post a Comment

0 Comments