दूसरी बार घर से भागी, 5घंटे बाद लिखी रिपोर्ट
दमोह।
जिले के तेंदुखेडा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग घर से भाग गई।
जब पीड़ित परिवार रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा तो पुलिस ने काफी देर
रिपोर्ट नहीं लिखी और एएसआई गोस्वामी के द्वारा झूठा मामला दर्ज करने की
धमकी दे डाली। स्थानीय लोगों का कहना है यदि पुलिस
का ऐसा रवैया रहेगा तो आम व्यक्ति अपनी समस्याएं लेकर कहा जायेगा । मामले
की जानकारी मीडिया को लगी और पूरे मामले से तेंदुखेडा थाना प्रभारी को अवगत
कराया। उसके बाद शनिवार शाम को संदेही युवक के नाम पर पुलिस ने मामला
दर्ज किया।
तेंदूखेड़ा थाने अतर्गत एक गांव में रहने
वाली नाबालिक लड़की पहली बार 17 मार्च को घर से तेंदुखेडा शासकीय कालेज की
बोलकर आई थी, लेकिन बाद में वह घर नहीं पहुंची। परिवार के लोगों ने खोजबीन
की, लेकिन नाबालिक का कोई सुराग नहीं मिला। परिवार के लोगों ने पहली बार
ही तेंदुखेडा थाने पहुंचकर नाबालिक लड़की को ले जाने वाले आरोपी का नाम
पुलिस को बताया, लेकिन पुलिस ने अज्ञात में गुमशुदगी दर्ज कर ली। बाद में
कुछ दिनों बाद पुलिस ने नाबालिक लड़की को उसी लड़के के पास से बरामद कर
लिया, लेकिन पुलिस ने उस लड़के को आरोपी नहीं बनाया। उसके बाद लड़की मामा के घर अपनी मां के साथ रहने लगी, लेकिन शुकवार की रात पुनः आरोपी लड़का नाबालिक को भगा ले गया।
नाबालिक
के पिता ने बताया पुलिस जब मेरी नाबालिक लड़की को लेकर आई, लेकिन हम लोगो
को उससे मिलने नहीं दिया। बाद में हमलोगो से राजीनामा लिखवा लिया और एसआई
ने आम व्यक्तियों को बता दिया कि नाबालिक लड़की के परिजनो ने दो लाख रुपया
लेकर राजीनामा कर लिया है। जबकि हम लोगो ने एक रुपया नहीं दिया। शनिवार को जब दूसरी बार हमलोग रिपोर्ट दर्ज करने गये तो पहले पुलिस वाले
इज्जत मानमर्यादा की दुहाई देते रहे, लेकिन हम लोग नहीं माने तो उल्टा
हमलोगो को झूठे मामले में फसाने की धमकी एसआई गोस्वामी द्वारा दी गई। तेंदुखेडा थाना प्रभारी नीतेश जैन से मामले को लेकर बात की तो
उन्होंने बताया शनिवार को एक गुमदुशी दर्ज की गई है उसके पूर्व क्या हुआ
उसकी जानकारी विवेचना या पूर्व थाना प्रभारी ही दे सकते है संदेही युवक की
खोजबीन की जा रही है
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत.. दमोह
जिले के तेजगढ़ थाना के अंतर्गत अलग अलग ग्रामों में तेज आंधी-तूफान,
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रविवार को दो लोगो की मौत हो जाने का घटना
क्रम सामने आया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव परिजनों के सुपुर्द कर
जांच शुरू कीरविवार की
सुबह से ही चारों ओर तेज हवाओं का दौर जारी है जहां दोपहर 2बजे के बाद मौसम
ने करवट ली और तेज आंधी-तूफान के बाद 15 मिनट तक झमाझम बारिश होती है वहीं
सुबह 5 बजे भी रिमझिम बारिश हुई जहां तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली है
तो वहीं आंधी तूफान से कई जगह नुकसान भी हुआ है तो वहीं आकाशीय बिजली की
चपेट में आने से तेजगढ़ थाना क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो जाने का
घटनाक्रम भी सामने आया है..
पहला घटना.. पहला
मामला तेजगढ़ थाना क्षेत्र के कंसा ग्राम से सामने आया है जहां पर अज्जू
पिता रामप्रसाद यादव उम्र 25 वर्ष घर के पीछे बारी में रखे भूसे को पन्नी
से ढाकने गया था उसी समय तेज गरज के साथ बिजली तड़की और गाज के रूप में
युवक के ऊपर गिर गई युवक को जमीन पर पड़ा देख परिजन तत्काल युवक को उठाकर
तेजगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने युवक को
मृतक घोषित कर दिया
दूसरा घटना.. दूसरी
घटना भी तेजगढ़ थाना क्षेत्र के पुरा ग्राम से सामने आया है जहां पर खेत
की रखवाली करने वाले मुकेश पिता भगवान सींग लोधी उम्र 22 वर्ष निवासी पुरा
भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई जहां परिजनों
ने घटना की सूचना तेजगढ़ पुलिस को दी गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव
को उठाकर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर पंचनामा कार्रवाई करते हुए
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ओर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया
परिजनों ने बताया कि मुकेश अपने खेत पर उड़द की देखरेख कर रहा था तभी
दोपहर 3 बजे अचानक से आंधी तूफान शुरू हो गई और बारिश जहां मुकेश आम के
पेड़ के नीचे जाकर खड़ा हो गया और गाज की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो
गई दोनों घटनाक्रम में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
आंधी तूफान में उड़े टीन शेड.. रविवार
को ग्रामीण क्षेत्रों उठे तूफ़ान ने नगर में बड़ा रूप ले लिया कई दुकानों
के सामने लगे टीन शेड उड़ गए कई पेड़ की डालियां टूट कर गिर गई उसके बाद
दस से पंद्रह मिनट तक नगर में तेज बारिश हुई जहां मौसम में ठंड महसूस की गई
वहीं तेन्दूखेड़ा के अलावा दर्जनों गांवों में लोगों के घरों के छप्पर उड़
गए और टीनशैड भी खबर लिखे जाने तक ठंडी हवाओं का दौर चलता रहा।
शिक्षकों की समस्याओ के समाधान हेतु बैठक, मंगलवार को सौपेगे ज्ञापन.. दमोह।
शासन द्वारा मान्यता प्राप्त मध्यप्रदेश शिक्षक संघ 1970 से लगातार
राष्ट्र हित, शिक्षा हित, छात्र हित, शिक्षक हित में काम करते आ रहा
है।राष्ट्र हित की भावना को सर्वोपरि रखते हुए शिक्षा हित छात्र हित ओर
उसके बाद शिक्षक हित की बात करने वाले इस संघ की इकाईयां प्रांतीय स्तर से
लेकर ब्लाक एवं तहसील स्तर तक गठित है जो पूर्ण रूप से सक्रिय होकर अपने
नियत दायित्व का निर्वाहन कर रही है, इसी कड़ी में तेंदूखेड़ा इकाई की मासिक
बैठक का आयोजन शाशकीय माध्यमिक बालक शाला में 27 अप्रैल 25 को किया गया
जिसमें शिक्षकों की बिभिन्न समस्याओ पर चर्चा की गई जिनमे मुख्य रूप से
बिश्रामअवकाश के दौरान कार्य करने वाले सभी शिक्षकों को अर्जित अवकाश का
लाभ मिलना, मिसिंग एनपीएस, क्रमोन्नति एवं डीए का एरियर भुगतान, प्रतिमाह
परामर्शदात्री समिति की बैठक के आयोजन किये जाने आदि के सम्बन्ध मे चर्चा
कर ज्ञापन देने हेतु समिति बनी।
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ द्वारा दिनांक 29
अप्रैल 2025 को शाम 4 बजे अपनी मांगो को लेकर बिकाशखंड शिक्षा अधिकारी को
ज्ञापन सौंपा जायेगा जिसमे अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक साथियो से
सम्मलित होने की अपील की गई।बैठक में मुख्य रूप से तहसील अध्यक्ष अशोक
साहू,ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र बागवार,संरक्षक एन एस राजपूत, तेजीसिंह
ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष दौलत सिंह ठाकुर, जिला उपसचिव मुंशी सिंह ठाकुर,
ब्लॉक उपाध्यक्ष स्वदेश नेमा, सतीश खरे, भारत साहू, शैलेन्द्र यादव, बलराम
साहू, अमित भारतद्वाज, दिलीप दुबेदी, सीताराम गोंड,जालम सिंह सहित समस्त
सदस्यो की उपस्थिति रही। विशाल रजक की खबर
0 Comments