सराफा बाजार भवन डिस्मेन्टल एवं वैकल्पिक निर्माण हेतु कलेक्टर ने समिति का गठन किया
दमोह।
सराफा बाजार की सम्पूर्ण दुकानों की तकनीकी रूप से खतरनाक होने की स्थिति
के संबंध में सूक्ष्मता से जांच करने हेतु गठित की गई तकनीकी अधिकारियों की
संयुक्त समिति द्वारा प्रस्तुत किये गये जांच प्रतिवेदन के अनुसार सराफा
बाजार भवन अपनी आयु पूर्ण कर जर्जर एवं जीर्णशीर्ण होने के फलस्वरूप
दुर्घटना ग्रस्त होने जनहानि होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये सराफा
बाजार स्थित जर्जर भवन एवं दुकानों को डिस्मेन्टल करने एवं विहित
प्रावधानों के अनुसार वैकल्पिक निर्माण करने के संबंध में प्रभावित
व्यापारियों के साथ विचार विमर्श कर योजना तैयार कराने एवं समन्वय
स्थापित करने हेतु कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने समिति का गठन किया है।
सराफा एसोसिएशन नव युवक संघ दमोह द्वारा नामांकित सदस्य..किराना व्यापारी महासंघ दमोह अध्यक्ष बबलू नायक सराफा एसोसिएशन नवयुवक संघ दमोह अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सराफ आयुष हजारी मनीष सोनी मोहन नायक सदस्य अशासकीय होंगे। गठित समिति की बैठक माह में न्यूनतम एक बार आयोजित होगी एवं समिति की भूमिका केवल अनुशंसात्मक होगी।
जर्जर यात्री प्रतीक्षालय पर बुलडोजर कारवाई.. दमोह। जबेरा बस स्टैंड जर्जर हालत में खड़े राज्य परिवहन के अनुपयोगी यात्री प्रतीक्षालय के ऊपर बुलडोजर कार्यवाही करते हुए आज ढहा दिया गया इस दौरान आसपास के गुमटी के अतिक्रमण भी हटाए गए। अब यहां पर सौंदरीकरण का कार्य कराया जाएगा।
0 Comments