Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह सराफा बाजार भवन डिस्मेन्टल एवं वैकल्पिक निर्माण हेतु कलेक्टर ने समिति गठित की.. इधर बस स्टैंड के जर्जर यात्री प्रतीक्षालय पर बुलडोजर कारवाई, अतिक्रमण भी हटाए..

सराफा बाजार भवन डिस्मेन्टल एवं वैकल्पिक निर्माण हेतु कलेक्टर ने समिति का गठन किया
दमोह।  सराफा बाजार की सम्पूर्ण दुकानों की तकनीकी रूप से खतरनाक होने की स्थिति के संबंध में सूक्ष्मता से जांच करने हेतु गठित की गई तकनीकी अधिकारियों की संयुक्त समिति द्वारा प्रस्तुत किये गये जांच प्रतिवेदन के अनुसार सराफा बाजार भवन अपनी आयु पूर्ण कर जर्जर एवं जीर्णशीर्ण होने के फलस्वरूप दुर्घटना ग्रस्त होने जनहानि होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये सराफा बाजार स्थित जर्जर भवन एवं दुकानों को डिस्मेन्टल करने एवं विहित प्रावधानों के अनुसार वैकल्पिक निर्माण करने के संबंध में प्रभावित व्यापारियों के साथ विचार  विमर्श  कर योजना तैयार कराने एवं समन्वय स्थापित करने हेतु कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने समिति का गठन किया है।

गठित समिति में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर अध्यक्ष होंगे तथा पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी अपर कलेक्टर मीना मसराम नजूल अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग भ स दमोह कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग पीआईयू दमोहए अधीक्षण यंत्री मप्रपूक्षे विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड दमोहए उप पुलिस अधीक्षक ट्रेफिक ट्रेफिक इंस्पेक्टर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद दमोह विशेष आमंत्रित सदस्य विशेषज्ञ ;आवश्यकतानुसार समिति के सदस्य एवं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण दमोह समिति के सदस्य सचिव होंगे।
सराफा एसोसिएशन नव युवक संघ दमोह द्वारा नामांकित सदस्य..किराना व्यापारी महासंघ दमोह अध्यक्ष बबलू नायक सराफा एसोसिएशन नवयुवक संघ दमोह अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सराफ आयुष हजारी मनीष सोनी मोहन नायक सदस्य अशासकीय होंगे। गठित समिति की बैठक माह में न्यूनतम एक बार आयोजित होगी एवं समिति की भूमिका केवल अनुशंसात्मक होगी।

जर्जर यात्री प्रतीक्षालय पर बुलडोजर कारवाई.. दमोह। जबेरा बस स्टैंड जर्जर हालत में खड़े राज्य परिवहन के अनुपयोगी यात्री प्रतीक्षालय के ऊपर बुलडोजर कार्यवाही करते हुए आज ढहा दिया गया इस दौरान आसपास के गुमटी के अतिक्रमण भी हटाए गए। अब यहां पर सौंदरीकरण का कार्य कराया जाएगा।

जबेरा बस स्टैंड पर जनपद पंचायत द्वारा मार्केट बनाया गया था जिसकी दुकानों की नीलामी हो जाने के बाद भी यह मार्केट चालू नहीं हो पा रहा था। क्योंकि यहा बना पुराना यात्री प्रतीक्षालय व उसके आसपास के टपरे ठेला के अवैध अतिक्रमण के कारण लोग दुकान नहीं खोल पाते थे। जिसकी शिकायत लगातार अधिकारियों को किए जाने के बाद पिछले दिनों एसडीएम मैं जनपद पंचायत के सीईओ के साथ निरीक्षण किया था। तथा तहसीलदार को यहां के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। जिस पर आज कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से जर्जर यात्री प्रतीक्षालय व आस पास के टपरे, हाथ ठेला वालों को हटाते हुए अतिक्रमण मुक्त किया गया। सीईओ  रामेश्वर पटेल ने बताया कि यहां पर सौंदरीकरण का कार्य भी किया जाएगा।  कार्यवाही के दौरान पुलिस तथा राजस्व आमला मौजूद रहा..

Post a Comment

0 Comments