Ticker

6/recent/ticker-posts

गौ हत्या के विरोध में दमोह में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन.. बाजार बंद, पुतला दहन के बाद बुलडोजर कार्यवाही.. लगातार कार्यवाही के आश्वासन पर हालात सामान्य..

गौ हत्या के विरोध में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन बाजार बंद

दमोह। शहर के सीता बावली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह गोवंश की निर्मम हत्या की जानकारी सामने आते ही पूरे शहर में आक्रोश के साथ तना तनी भरे हालत बनते देर नहीं लगी।  सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे वही विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े पदाधिकारी एम कार्यकर्ताओं ने घटना पर आक्रोश जताते हुए दमोह बंद का ऐलान कर दिया। जिसको जबरदस्त जन समर्थन मिलने के साथ जगह-जगह बहुत प्रदर्शन बाजार बंद पुतला दहन किया गया।

 कुछ आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया वहीं प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गौ हत्या में लिप्त आरोपियों के कब्जा पर बुलडोजर कार्रवाई करते हुए आगे भी ऐसी कार्रवाई का भरोसा दिलाया इसके बाद ही विरोध प्रदर्शन के दौर को रोककर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया इसके बाद 12 बजे के बाद बाजार खुलना शुरू हुए।

जबलपुर हाईकोर्ट में स्लाटर हाउस को लेकर दायर की गई है एक याचिका को लेकर नगर पालिका द्वारा 4 मार्च को भले ही अपना अभी मत नहीं भेजा गया हो लेकिन गौ हत्या अवैध पशु वध में लिप्त तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। कसाई मंडी क्षेत्र पर सीसीटीवी के साथ पुलिस की नजर के चलते अब आसपास के क्षेत्र में गोवंश की हत्या किए जाने की खबरों के बीच शुक्रवार सुबह सीता बावली क्षेत्र में एक गाय का वध किए जाने की खबर लगते ही मौके पर बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के पदाधिकारियो ने पहुंचकर आपत्ति दर्ज कराई। 
वही सूचना मिलते हैं पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जिनके द्वारा जांच कारवाई का भरोसा दिलाया गया। लेकिन आए दिन के ऐसे हालत से नाराज लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बाजार खुलने के पहले दमोह बंद का ऐलान कर दिया गया। विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ो की संख्या में युवाओं सहित आम जन मानस भी वह हत्या की विरोध में सड़क पर उतर गया। 
इस अवैध कृत्य में लिप्त कुछ आरोपियों को पड़कर पुलिस के हवाले भी किया गया। इधर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन नारेबाजी के साथ हृदय स्थल घंटाघर पर पुतला दहन करके कार्रवाई की मांग की गई। तनाव को रोकने भारी संख्या पुलिस बल को तैनात करने के साथ प्रशासन ने गोवंश हत्या तथा कारोबारी से जुड़े कुछ अवैध कब्जा वाले ठिकानों पर बुलडोजर कार्रवाई की। 
तथा इस तरह की घटनाओं को रोकने और भी सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही इस विरोध प्रदर्शन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर चेतावनी के साथ स्थगित किया गया। और फिर 12 बजे के बाद से बाजार खुलने से हालात सामान्य होते नजर आए। 

 विश्व हिंदू परिषद के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में दमोह में शुक्रवार को गर्भवती गाय की हत्या किए जाने के मामले के अलावा अन्य स्थानों पर गोवंश की हत्या पशु तस्करी से जुड़े विभिन्न मामलों की जानकारी दिए जाने के साथ अवैध कारोबार में लिप्त बदमाशों की जानकारी भी ज्ञापन के माध्यम से देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

 प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सहित गौ सेवा से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी की सक्रिय भूमिका रहे वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा भी घटना को त्वरित संज्ञान में लेने से माहौल बिगड़ने के पहले ही संभल गया। वहीं आगामी त्योहारों के मद्दे नजर इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने पुलिस प्रशासन से लगातार सख्ती बरतने की अपेक्षा की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments