मंत्री लखन पटेल ने गौ हत्या पर दुख जताया
दमोह। प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल ने कहा दमोह में गौ माता की हत्या का मामला अत्यंत दुःखद और निंदनीय हैं। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा सभी को आश्वस्त करना चाहता हूँ दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने 08 आरोपियों पर ईनाम घोषित किया.. दमोह। एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने जिले के 08 प्रकरण में फरार आरोपी पर 13 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। श्री सोमवंशी ने प्रकरणों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये थाना दमोह देहात के अपराध क्रमांक 816 2024 धारा 305; द्ध बीएनएसए इजाफा धारा 331;4 3;5 बीएनएस के तहत फरार आरोपी रितिक पिता नीरज सासी सिसोदिया निवासी कडिया थाना बोडा जिला राजगढ़ एवं थाना नोहटा के अपराध क्रमांक 663 2024 धारा 137;2 87 64;1 64;2 एम 3;5 बीएनएस 3;1 डब्लू प्द्ध 3 ;2 व्ही एसी एसटी एक्ट के तहत फरार आरोपी गनेश पिता तखत यादव निवासी गणेश मंदिर के पास नोहटा थाना नोहटा पर ढाई.ढाई हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।
जबेरा को क्षेत्रीय धान अनुसंधान केन्द्र बनाने कृषि महाविद्यालय की स्थापना एवं सम.सामयिक जानकारी तथा कम्युनिटी रेडियो सेंटर की स्थापना के लिये कलेक्टर ने कृषि सचिव को लिखा पत्र.. दमोह। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार दमोह जिला का दृष्टि पत्र विजन 2047 तैयार किया गया है। चूँकि दमोह जिला कृषि प्रधान जिला है तथा जिले की लगभग 90 प्रतिशत आबादी कृषि व्यवसाय से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ी हुई हैं। दमोह जिले के चार विकासखण्ड जबेरा तेन्दूखेड़ा दमोह एवं पटेरा में धान फसल का रकबा लगभग एक लाख हेक्टेयर हैं। धान उत्पादन की नवीन तकनीकियों एवं किस्मों के विकास हेतु शासकीय कृषि प्रक्षेत्र जबेरा को क्षेत्रीय धान अनुसंधान केन्द्र बनाए जाने एवं हेतु दृष्टि पत्र 2047 में बिन्दु सम्मिलित किया गया है।
इस संबंध में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने दृष्टि पत्र के संबंध में राज्य शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्रालय सचिव श्री एम सेलवेन्द्रन को पत्र लिखकर दमोह जिले के शासकीय कृषि प्रक्षेत्र जबेरा को क्षेत्रीय धान अनुसंधान केन्द्र बनाने कृषि के विकास हेतु शासकीय कृषि महाविद्यालय की स्थापना हेतु शासन स्तर पर उचित निर्णय एवं आवश्यक कार्यवाही एवं कृषकों को कृषि से संबंधित नवीन जानकारी एवं समसमायिक विषयों की जानकारी समय पर कम्यूनिटी रेडियो के माध्यम से प्राप्त करने के उद्देश्य से कम्यूनिटी रेडियो सेन्टर की स्थापना के लिए उचित निर्णय एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया हैं।शासकीय उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना के लिये कलेक्टर ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र.. दमोह। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार दमोह जिले का दृष्टि पत्र विजन 2047 तैयार किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने राज्य शासन के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अनुपम राजन को पत्र लिखा है कि दमोह जिला कृषि प्रधान जिला है तथा जिले की लगभग 90 प्रतिशत आबादी कृषि व्यवसाय से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ी हुई हैं। दमोह जिले में उद्यानिकी फसलों का रकबा निरन्तर बढ़ रहा है तथा उद्यानिकी फसलों से कृषकों को परंपरागत फसलों की अपेक्षा अधिक लाभ एवं आय प्राप्त होती है। उद्यानिकी फसलो के विकास हेतु शासकीय उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना के लिए दृष्टि पत्र 2047 में बिन्दु सम्मिलित किया गया हैं। कलेक्टर श्री कोचर ने पत्र के माध्यम से दमोह जिले में शासकीय उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना हेतु शासन स्तर पर उचित निर्णय लिये जाने का आग्रह किया हैं।
0 Comments