Ticker

6/recent/ticker-posts

जबलपुर-दमोह फोरलेन सड़क निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया शुरू.. तीन चरण में होगा निर्माण, प्रथम चरण में 43.5 KM सड़क दमोह से जबेरा पुरेनहाऊ तक 350 करोड़ में बनेगी..

जबलपुर-दमोह फोरलेन सड़क निर्माण को मंजूरी..

जबलपुर। बहुप्रतीक्षित जबलपुर-दमोह फोरलेन सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा तैयार किया जाएगा। प्राधिकरण ने इस सड़क का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था जिसके पहले चरण की मंजूरी मिल गई है। आज 8 फरवरी सुबह 9 बजे बोली प्रस्तुति खुल गई है जिसकी बोली 27 मार्च को खत्म होगी एवं 28 मार्च को टेंडर ओपन हो जाएगा।

जानकारी के अनुसार तीन चरण में यह सड़क तैयार होगी, अभी दमोह से जबेरा के बीच साढ़े 300 करोड़  करोड़ रुपये की लागत से बनाने की प्रकिया शुरू हो गई । यह पहला चरण का पैकेज साढ़े 43 किलोमीटर लंबा होगा। दमोह सड़क पहले एमपीआरडीसी के हाथ में थी। प्रदेश सरकार ने इस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सुपुर्द कर दिया है। जिसके बाद इसे फोर लेन बनाया जाना है। करीब 100 किलोमीटर लंबी इस सड़क के लिए निविदा, प्रक्रिया शुरू हो गई है  केंद्रीय सड़क एवं परिहवन मंत्रालय से बजट स्वीकृत होने बाद  अगले दो साल में यह सड़क बनकर तैयार होगी इस सड़क में वर्तमान गड्ढे भरवाने का काम चल रहा है। 

दमोह से जबलपुर सड़क को तीन फेज में निर्माण होगा जिसमें पहला फेज 350 करोड़ रुपये की लागत से बनने की निविदा प्रक्रिया आने शुरू हो गई  जिसमें साढ़े 43 किलोमीटर लंबा मार्ग दमोह से जबेरा पुरेन हाऊ तक बनाया जाएगा। जो कि दस मीटर चौडी सड़क होगी। इसके बाद दूसरा फेज जबेरा से कटंगी होगा, जिसमें 24 किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी।तीसरा और अंतिम फेज कटंगी से जबलपुर के बीच 34 किलोमीटर का होगा। वन क्षेत्र से रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व दानीताल सिग्रामपुर दूसरा फेज देरी से होगा चालूः क्योंकि परमिशन में देरी लगेगी 

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृत लाल साहू ने बताया आज सड़क निर्माण को लेकर पहले फेज निविदा प्रक्रिया शुरू हो गई ।इसके तहत पहला फेज  की निविदा 28 मार्च को ओपन हो जाएगी इसके बाद कार्य प्रारंभ  होगा। अभी निविदा जारी की जा रही है। दूसरे फेज जबेरा के से आगे सिग्रामपुर दानी ताल वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व कटंगी के बीच वन भूमि है जिसमें वन्य जीव हैं, इसमें अनुमति लेने में लंबा वक्त लगेगा। इस वजह से दूसरे फेज के पहले तीसरा फेज की निविदा निकाली जाएगी। दूसरे फेज निर्माण के लिए जरूरी अनुमति प्रक्रिया को  कार्रवाही की जाएगी। निवेश जैन की खबर..

Post a Comment

0 Comments