मेडिकल कॉलेज सितंबर 26 में शुरू हो जएगा शुरू
दमोह।
नवनिर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज दमोह का क्षेत्र के सांसद राहुल सिंह ने भ्रमण
कर जायजा लिया। उन्होंने बॉयज हॉस्टल, नर्सिंग स्टाफ आवास, ऑडिटोरियम आदि
निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा
की । इस अवसर पर एसडीएम आरएल बागरी विशेष रूप से मौजूद थे।
सांसद
राहुल सिंह लोधी ने कहा मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा
की गई है और तकरीबन 75-80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है, बॉयज हॉस्टल,
नर्सिंग स्टाफ के आवास की सुविधा और ऑडिटोरियम जहाँ पर छात्रों का सेमिनार
होना है, जिस हिसाब से कार्य प्रगति की गति चल रही है, मुझे ऐसा लगता है कि
मार्च तक कंप्लीट हो जाएगा और सितम्बर तक एडमिशन की स्थिति यहाँ पर बनने
लगेगी। बड़े ही संतोषजनक स्थिति में काम चल रहा है और निरंतर हम सभी का
प्रयास था कि मेडिकल कॉलेज दमोह को मिले तो मुझे लगता है कि अगले वर्ष
सितम्बर तक मेडिकल कॉलेज दमोह के लिये समर्पित हो जायेगा। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों के अलावा संजय यादव, भरत यादव सहित कार्यकारी एजेंसी के अधिकारी-कर्मचारी गण मौजूद थे।
इधर राज्यमंत्री द्वय की मौजूदगी में दो दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ आज.. दमोह। जिले के ग्राम बकायन में 131 वॉ मृदंगाचार्य पण्डित नाना साहब पानसे स्मृति गुरूपूर्णिमा संगीत समारोह का शुभारम्भ 10 जुलाई को सायं 7 बजे से प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी के मुख्य अतिथि एवं पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल की अध्यक्षता तथा अध्यक्ष सीसीआरटी डॉ विनोद इन्दुकर के विशिष्ट आतिथ्य में शुभारंभ होगा।
आयोजन समिति अध्यक्ष विवेक शेण्ड्ये संयोजक अर्जुन पटैल डॉ आलोक सोनवलकर संरक्षक अरूण पलनीटकर उस्ताद अलाउद्दीन खॉ संगीत एवं कला अकादमी भोपाल निदेशक डॉ पूजा शुक्ला उत्थान साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बकायन अध्यक्ष संजय पलनीटकर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर संस्कृति संचालनालय संचालक एनपी नामदेव के नेतृत्व में दो दिवसीय संगीत समारोह संपन्न होगा।
10 जुलाई को प्रातः कालीन सभा में ग्राम बकायन संगीत अखाड़ा शिष्यगण द्वारा प्राचीन परम्परागत बंदिश गायन श्री यक्षगोपाल एवं उत्सव गोपाल सागर द्वारा युगल गायन प्रियंवदा सिंह एवं साथी द्वारा युगल कथक श्री ऋषिशंकर एवं सुश्री महिमा उपाध्याय दिल्ली द्वारा पखावज जुगलबंदी कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। की सायं कालीन सभा में ग्राम बकायन संगीत अखाड़ा शिष्यगण द्वारा प्राचीन परम्परागत बंदिश गायन सुश्री सरिता कालेले मुम्बई द्वारा कथक युगलए सुश्री चिन्मयी आठले ओक दिल्ली द्वारा गायन सुश्री मेघरंजनी गोवाहाटी द्वारा कथक एकल तथा श्री ओंकार दादरकर कोलकाता द्वारा गायन की प्रस्तुति दी जायेगी।
इसी प्रकार 11 जुलाई को सायंकालीन सभा अंतर्गत पण्डित रामचरण तिवारी एवं साथियों द्वारा संगीतमय रामायन गायन सुश्री शिवांगी अग्निहोत्री जबलपुर द्वारा कथक एकल श्री जयतीर्थ मेवुंडी धारवाड़ हुवली द्वारा गायन सुश्री श्री मोहंती भुवनेश्वर द्वारा ओडिसी युगल एवं श्री संतोष संत इंदौर द्वारा बाँसुरी वादन प्रस्तुत किया जायेगा। श्री रामेन्द्र सिंह सोलंकी दीपक दास महंत तबला पण्डित देवेन्द्र वर्मा जितेन्द्र शर्मा दीपक खसरवाल हारमोनियम फारुख लतीफ खाँ सारंगी संगतकार होंगे । संचालन राजीव अयाची एवं साक्षी वैशंपायन जबलपुर करेंगी।
आयोजन समिति अध्यक्ष विवेक शेण्ड्ये संयोजक अर्जुन पटैल डॉ आलोक सोनवलकर संरक्षक अरूण पलनीटकर उस्ताद अलाउद्दीन खॉ संगीत एवं कला अकादमी भोपाल निदेशक डॉ पूजा शुक्ला उत्थान साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बकायन अध्यक्ष संजय पलनीटकर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर संस्कृति संचालनालय संचालक एनपी नामदेव के नेतृत्व में दो दिवसीय संगीत समारोह संपन्न होगा।
10 जुलाई को प्रातः कालीन सभा में ग्राम बकायन संगीत अखाड़ा शिष्यगण द्वारा प्राचीन परम्परागत बंदिश गायन श्री यक्षगोपाल एवं उत्सव गोपाल सागर द्वारा युगल गायन प्रियंवदा सिंह एवं साथी द्वारा युगल कथक श्री ऋषिशंकर एवं सुश्री महिमा उपाध्याय दिल्ली द्वारा पखावज जुगलबंदी कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। की सायं कालीन सभा में ग्राम बकायन संगीत अखाड़ा शिष्यगण द्वारा प्राचीन परम्परागत बंदिश गायन सुश्री सरिता कालेले मुम्बई द्वारा कथक युगलए सुश्री चिन्मयी आठले ओक दिल्ली द्वारा गायन सुश्री मेघरंजनी गोवाहाटी द्वारा कथक एकल तथा श्री ओंकार दादरकर कोलकाता द्वारा गायन की प्रस्तुति दी जायेगी।
इसी प्रकार 11 जुलाई को सायंकालीन सभा अंतर्गत पण्डित रामचरण तिवारी एवं साथियों द्वारा संगीतमय रामायन गायन सुश्री शिवांगी अग्निहोत्री जबलपुर द्वारा कथक एकल श्री जयतीर्थ मेवुंडी धारवाड़ हुवली द्वारा गायन सुश्री श्री मोहंती भुवनेश्वर द्वारा ओडिसी युगल एवं श्री संतोष संत इंदौर द्वारा बाँसुरी वादन प्रस्तुत किया जायेगा। श्री रामेन्द्र सिंह सोलंकी दीपक दास महंत तबला पण्डित देवेन्द्र वर्मा जितेन्द्र शर्मा दीपक खसरवाल हारमोनियम फारुख लतीफ खाँ सारंगी संगतकार होंगे । संचालन राजीव अयाची एवं साक्षी वैशंपायन जबलपुर करेंगी।
0 Comments