करीब 1 करोड़ की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया
दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र में नरसिंहगढ़ किशन गंज रोड पर पुलिस प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब एक करोड़ की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करते हुए फसल को हार्वेस्टर से कटवा कर जप्त कराया गया है।
दरअसल यहा पर एक बंद पड़ी चमड़ा फैक्ट्री एवं सुअर पालन केंद्र पर पिछले दिनों गौ वंश की हड्डियां एवं मास मिला था। जिस पर हिंदू संगठनों के द्वारा आपत्ति दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की गई थी। जिसके बाद आज पुलिस प्रशासन एवं राजस्व अधिकारियों के द्वारा मौके पर पहुंच कर करीब 8 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा करके की जा रही खेती पर कार्यवाही की गई।
फसल को हार्वेस्टर से कटवा कर जप्त किया गया तथा जमीन को कब्जा मुक्त करके प्रशासन द्वारा अपने कब्जे में लिया गया। पथरिया एसडीएम निकेत चौरसिया ने बताया कि करीब एक करोड़ की सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया है। इस दौरान जो लोग बरसों से कब्जा करके खेती कर रहे थे वह भी सामने नहीं आए इधर बंद पड़ी चमड़ा फैक्ट्री और गोदाम को भी सीज करने की कार्रवाई की गई है। शकील मुहम्मद की खबर
फसल को हार्वेस्टर से कटवा कर जप्त किया गया तथा जमीन को कब्जा मुक्त करके प्रशासन द्वारा अपने कब्जे में लिया गया। पथरिया एसडीएम निकेत चौरसिया ने बताया कि करीब एक करोड़ की सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया है। इस दौरान जो लोग बरसों से कब्जा करके खेती कर रहे थे वह भी सामने नहीं आए इधर बंद पड़ी चमड़ा फैक्ट्री और गोदाम को भी सीज करने की कार्रवाई की गई है। शकील मुहम्मद की खबर
0 Comments