Ticker

6/recent/ticker-posts

नोहलेश्वर महोत्सव में रंगारंग प्रस्तुतियों ने शमां बांधा.. नोहटा पहुंचा हेलीकॉप्टर 1000 लोगों को कराएगां हवाई यात्रा.. तारक मेहता फेम शैलेश लोढ़ा 25 को कवि सम्मेलन में आएंगे..

विनोद साहू के भक्ति गीतों ने भक्तिमय किया महोत्सव
दमोह 9 फरवरी से 28 फरवरी तक मध्यप्रदेश शासन के सांस्कृतिक, पर्यटन, धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी द्वारा आयोजित नोहलेश्वर महोत्सव एवं मेला के द्वितीय दिवस स्थानीय कलाकारों के साथ प्रसिद्ध भजन गायक विनोद साहू ने अपनी प्रस्तुति से महोत्सव को भक्ति मय कर दिया। द्वितीय दिवस महोत्सव कार्यक्रम का प्रारंभ महोत्सव संयोजक सत्येन्द्र सिंह लोधी द्वारा श्री गणेश के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। नोहलेश्वर महोत्सव के मंच पर स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक नृत्यों की प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह ने तालिया की गड़गड़ाहट के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। 
 जबलपुर से पधारे प्रसिद्ध भक्ति गायक विनोद साहू और उनकी टीम द्वारा विभिन्न भक्ति रस से आनंद विभोर गीतों द्वारा महोत्सव को भक्ति मय कर दिया। स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ बुंदेली कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं। सर्वोदय पब्लिक मिडिल स्कूल नोहटा, सरोज कान्वेंट स्कूल प्रतिमा सूर्यवंशी, खुशी रजक ने नृत्य की प्रस्तुति दी। शासकीय माध्यमिक शाला भाट खमरिया, ज्ञान गंगा स्कूल बांदकपुर के छात्रों के ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किए। सामूहिक नृत्य में सरोज कान्वेंट स्कूल जबेरा का तीसरा, सर्वोदय पब्लिक स्कूल नोहटा का दूसरा स्थान रहा। शासकीय माध्यमिक शाला भाट खमरिया बधाई नृत्य में पहला स्थान लगा । युगल नृत्य में संध्या दीक्षा राखी तीसरे स्थान पर रहीं। प्रतिमा खुशी दूसरे एवं पूनम एवं भावना राजपूत प्रथम रहीं । गीत में दीपक राजपूत प्रथम, आराधना एवं संध्या ने दूसरा स्थान पाया। सभी स्थानीय कलाकारों और विनोद साहू और उनकी टीम को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
महोत्सव संयोजक सत्येंद्र सिंह लोधी ने कहा कि नोहलेश्वर महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य ही यही है कि हम हमारे स्थानीय प्रतिभाओं को इस मंच से प्रोत्साहित करें और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करें। इसके साथ-साथ 22 से 26 फरवरी तक संस्कृति विभाग के द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें गायिका शहनाज अख्तर भी आयेंगी, आदिवासी नृत्य गुदुंब बाजा स्थानीय कलाकारों द्वारा 22 फरवरी को प्रस्तुतियां होंगी, 23 फरवरी को कुनाल गांजा वाला गायक एवं भरतनाट्यम, शास्त्रीय नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य राजस्थानी कलाकारों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां होंगी, 24 फरवरी को प्रसिद्ध गायिका पलक मुछाल उपस्थित होंगी और अपने गायन के द्वारा सभी का मन मोह लेने का काम करेंगी, कथकली, कुचिपुड़ी, शास्त्रीय नृत्य एवं स्थानीय कलाकार द्वारा भी प्रस्तुतियां होंगी..
25 फरवरी को पंचनाथ जुगलबंदी, कवि सम्मेलन जिसमें शैलेश लोढ़ा, भवन मोहिनी, लक्ष्मण नेपाली सहित अन्य कवियों के साथ एक कवि सम्मेलन संपन्न होगा और स्थानीय कलाकारों द्वारा उस दिन प्रस्तुतियां दी जायेंगी, 26 फरवरी को प्रसिद्ध गायिका अभीलिप्सा पांडा, लखबीर सिंह लक्खा हमारे बीच होंगे, इनके साथ-साथ स्थानीय प्रस्तुतियां भी होगी। इस प्रकार 10 दिन के कार्यक्रम 28 फरवरी तक हैं, जिसमें हर दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होगी। 22 फरवरी से 26 फरवरी तक संस्कृति विभाग के द्वारा विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। 
हेलीकॉप्टर पहुँचा नोहलेश्वर महोत्सव नोहटा.. मेले में हेलीकॉप्टर राइड की सुविधा कंफर्म हो गई है, हेलीकॉप्टर नोहटा पहुंच गया है, हेलीकॉप्टर को 6 सीटर किया गया है, यह पहला प्रयास है जिसमें 800 से अधिक बुकिंग हो चुकी है एक दिन में 200 लोगों की ही यात्रा कराई जाएगी, 5 दिन में लगभग 1000 लोगों को यात्रा कराई जाएगी 
मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा नोहलेश्वर महोत्सव में मुख्य रूप से हेलीकॉप्टर से हवाई यात्रा भी एक मुख्य आकर्षण का केंद्र है जिसका शुभारंभ आज 22 फरवरी 2025 से किया जाएगा। एडवांस बुकिंग 500 से अधिक अभी तक हो चुकी है आज महोत्सव के समीप हेलीकॉप्टर आगमन हुआ जिसको देखना बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी पहुंच रहे हैं। क्षेत्र वासियों को हेलीकॉप्टर की सुविधा मुहैया कराई है जिससे कि सामान्य परिवार भी हवाई यात्रा का आनंद ले सकेगा।

Post a Comment

0 Comments