Ticker

6/recent/ticker-posts

नोहलेश्वर महोत्सव से लौट रहे दोपहिया सवार सड़क पर खड़ी ट्रेक्टर ट्राली से टकराए.. एक की मौत, दो जबलपुर में इलाजरत..

तीन स्कूटी सवार सड़क पर खड़ी ट्रेक्टर ट्राली से टकराए

दमोह। दमोह जबलपुर हाइवे पर एक बार फिर  लापरवाही के साथ रफ्तार को कहर सामने आया है। बीती रात अभाना नोहटा मार्ग पर खड़ी एक  ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर दोपहिया वाहन सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन को इलाज के लिए जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर किया गया था जिनमे से एक की मौत की खबर सामने आ रही है। दुखद हादसे के बाद अभाना ग्राम में मातम पसरा हुआ है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार अभाना निवासी यह तीनों युवक नोहुलेश्वर महोत्सव का कार्यक्रम देखकर दोपहिया वाहन से नोहटा से अपने घर अभाना वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रात के अंधेरे में बिना किसी संकेतक के सड़क पर खड़ी ट्राली से टकराकर यह तीनों हादसे का शिकार हो गए। जिनको बाद में 108 की मदद जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

 सिर में गंभीर चोट तथा अधिक रक्त स्त्राव जैसे हालात के चलते जिला अस्पताल से देर रात जबलपुर रेफर कर दिया गया है। हादसे के शिकार अभाना निवासी युवकों के नाम सचेंद्र जैन पिता रविचंद्र जैन 22 वर्ष की देर रात मौत हो जाने की खबर सामने आ रही है। जबकि
 लोकेश पिता लाला रैकवार उम्र 21 वर्ष और सचेंद्र पिता मनोज 21 वर्ष का जबलपुर में इलाज किया जा रहा है। नोहटा थाना पुलिस फिलहाल घटना की जांच में जुटी हुई है मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। हादसे के बाद से शनिवार को सुबह से अभाना ग्राम में मातम पसरा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments