एक डिवाइडर से टकराया दूसरा सड़क से नीचे उतरा
 दमोह।
 तेन्दूखेड़ा दमोह मार्ग पर भी रफ्तार का कहर जारी है इस मार्ग पर भी 
लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं हादसों का कारण अंधे मोड़ और वाहनों की तेज 
रफ्तार है वहीं अब ठंड के साथ ही घना कोहरा भी इन हादसों की वजह बनने लगा 
है तो एक और चालक द्वारा वाहनों की रफ्तार पर कंट्रोल नहीं कर पाना भी है 
और वह हादसों के शिकार हो जाते हैं बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात को फिर 
सागर जबलपुर स्टेट हाईवे 15 ओर दमोह तेन्दूखेड़ा मार्ग पर फिर एक बार घने 
कोहरे के कारण रफ्तार का कहर देखने को मिला है..
इन दोनों घटनाओं में वाहन 
सिर्फ छतिग्रस्त हुए हैं चालक परिचालक सभी सुरक्षित है पहला हादसा 
तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह मार्ग पर ग्राम बम्हौरी में हुआ है 
जहां पर  टीकमगढ़ से गेहूं लेकर बैंगलोर जा रहा ट्रक क्रमांक KA 67 0930 
दरमियानी रात करीब तीन बजें घने कोहरे के कारण ट्रक सड़क के बीचों बीच बनी 
डिवाइडर से टकरा गया इस हादसे में डिवाइडर और ट्रक दोनों ही छतिग्रस्त हो 
गए ट्रक के चालक नरेंद्र गजाम और परिचालक सत्यम यूके ने बताया कि यह हादसा 
रात में हुआ है घना कोहरा छाया हुआ था और वाहन रफ्तार मैं था एक जानवर 
अचानक सामने आ गया और उसे बचाने के चक्कर में ट्रक डिवाइडर से टकरा गया..
वहीं दूसरा हादसा तेन्दूखेड़ा पाटन सीमा क्षेत्र में हुआ है जहां पर छतरपुर
 में महाराष्ट्र जा रहा ट्रक कोहरे के कारण सड़क छोड़कर नीचे उतर गया इस 
हादसे में ट्रक के चालक और परिचालक दोनों ही सुरक्षित है चालक ने बताया कि 
घाट पर सुबह पांच बजे घाट उतरते समय यह हादसा हुआ है घना कोहरा होने के 
कारण हादसा हुआ है जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है वहां पाटन थाना क्षेत्र की
 सीमा लगती है इन दोनों घटनाओं की पुलिस जांच कर रही है।
बाइक की टक्कर से बालक एवं बाइक सवार घायल होकर जबलपुर रेफर..दमोह।
 गुरुवार को तारादेही थाना क्षेत्र अंतर्गत समनापुर ग्राम के समीप बने 
पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार द्वारा लापरवाही से बाइक चलाते हुए 10 वर्षीय
 बालक को टक्कर मार दी इस हादसे में बाइक सवार सहित बालक भी गंभीर रूप से 
घायल हो गया जिन्हें 108 की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
 में भर्ती कराया गया जहां से दोनों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया 
है घटना के संबंध में स्वास्थ्य केंद्र से मिली जानकारी अनुसार दिपेश पिता 
सुरेश पाल उम्र 10 वर्ष ग्राम समनापुर थाना तारादेही पंप के पास घूम रहा था
 तभी तारादेही की ओर से आ रहे बाइक सवार साहिल पिता भूरे सिंह लोधी उम्र 18
 वर्ष निवासी पौड़ी थाना तारादेही ने जोरदार टक्कर मार दी इस हादसे में 
दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिसकी सूचना राहगीरों द्वारा 108 वाहन को दी
 गई जहां घायलों को इलाज के लिए तेन्दूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया 
जहां दोनों की हालत गंभीर होने के चलते जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया 
है पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। विशाल रजक की खबर
 


 
   
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
0 Comments