Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

शासकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय श्रद्धांजलि सभा में संयोजक मोहम्मद आरिफ अंजुम को श्रद्धासुमन अर्पित.. इधर जिला स्तरीय भारत जानो प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित..

अधिकारी कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा श्रद्धांजलि सभा
दमोह। अधिकारी कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के द्वारा मोहम्मद आरिफ अंजुम प्रांतीय संयोजक शासकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आज शासकीय उर्दू हाई सेकंडरी विद्यालय ग्राउंड में आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश भर से हजारों शिक्षक एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित हुए जिसमें शिक्षा कर्मी भर्ती 1995 से आज दिनांक तक किए गए संघर्ष के विषय में आरिफ अंजुम के द्वारा किए गए कार्यों पर श्रद्धांजलि सभा में विस्तृत रूप से उपस्थित जनों ने अपनी बात रखी।

इस अवसर पर दमोह विधायक माननीय जयंत कुमार मलैया द्वारा अपने शब्दों में कहा गया कि आरिफ अंजुम कोई साधारण नाम नहीं बल्कि मध्य प्रदेश शिक्षा जगत में एक जाना माना चेहरा था, मेरे वित्त मंत्री रहते हुए आरिफ  विभिन्न मांगों को मेरे समक्ष रखकर उनको सहज भाव में पूर्ण कराते थे,ऐसे व्यक्तित्व को नमन करते हैं, नरेंद्र दुबे वरिष्ठ पत्रकार द्वारा अयोजन समिति से आग्रह किया गया कि अंजुम की याद में प्रत्येक वर्ष एक कार्यक्रम आयोजित किया जाए जिसमें  हमेशा सहयोगी के रूप में उपस्थित रहूंगा। इस अवसर पर शासकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राकेश दुबे द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि प्रस्तुत की गई वहीं दूसरी ओर वहीं दुबे द्वारा बताया गया कि मेरा और उनका 30 साल का साथ है, उनसे मैने संघर्ष सीखा है।

मनोहर दुबे प्रांतीय शिक्षक संघ द्वारा बात रखी गई कि मध्य प्रदेश शिक्षक अधिकार में एकमात्र नाम रहा है जिसने अध्यापकों की लड़ाई को पूर्ण ईमानदारी के साथ लड़ी, प्रमोद रघुवंशी द्वारा श्रद्धांजली दी गई,दिलीप रघुवंशी, महेन्द्र दुबे, राजीव खोसला,अभिषेक नायक, अशोक स्वामी, प्रताप रोहित, आर के मिश्रा, सत्यनारायण तिवारी, राकेश हजारी, मेहमूद सिद्दकी,प्रमेन्द्र जैन, प्रमोद अहिरवार, आदि की उपस्थिति रही। इस अवसर पर  दमोह के विभिन्न संघों के जिलाध्यक्ष, पदाधिकारियों की उपस्थिति रही, ब्रजेश शर्मा पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई, ललित नायक, ललित रैकवार, अंजुम परिवार से आशिफ अंजुम द्वारा उपस्थिति पदाधिकारियों व आमजनों का आभार व्यक्त किया गया।

जिला स्तरीय भारत जानो प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित.. दमोह। स्कूली छात्र-छात्राओं के बौद्धिक स्तर के विकास की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद दमोह ने दमोह जिले मैं जिला स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया। दमोह के सरस्वती शिशु मंदिर केशव नगर में ये परीक्षा आयोजित की गई जिसमें लगभग 111 विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इसके पहले जिले के 25 स्कूलों में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें करीब 2000 से भी अधिक विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

 

भारतीय संस्कृति,भारतीय इतिहास,भारतीय सामान्य ज्ञान, भारतीय भौगोलिक ज्ञान, भारतीय राजनीति जैसे विभिन्न विषयों पर आधारित प्रश्न इस परीक्षा के दौरान पूछे गए थे, विभिन्न केंद्रों पर  विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर प्रतियोगिता को सफल बनाया था, भारत विकास परिषद दमोह के जिला समन्वयक राजीव कृष्ण बिल्थरे, जिला अध्यक्ष दीपक सिंघानिया, प्रशांत शेंडे, श्रीमती किरण दुबे गोस्वामी उपाध्यक्ष सचिव विक्रम सिंह राजपूत, मनीष नेमा सहसचिव सचिन यादव सह कोषाध्यक्ष आदित्य चौरसिया उपाध्यक्ष रमेश व्यास एवं महेंद्र ताम्रकार उपाध्यक्ष मधुर असाटी सह सचिव अमित सेन मीडिया प्रभारी के सहयोग से रविवार सुबह 11.30 बजे से जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई,इस प्रतियोगिता में प्रत्येक शाला से चुने हुए दो दो प्रतिभागी शामिल हुए..
कुल मिलाकर इस प्रतियोगिता का ये दूसरा चरण है। इसके बाद प्रांत, क्षेत्र और राष्ट्र स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी इस पूरी प्रतियोगिता को आयोजित कराने में राकेश चौरसिया उपाध्यक्ष, रामा गुप्ता संस्था के सह सचिव भूपेंद्र जैन, दुष्यंत शुक्ला, घनेश जैन, कोषाध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा, महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

Post a Comment

0 Comments