बाइक सवारों को डंफर ने टक्कर मारी, एक की मौत दूसरा जबलपुर रिफर..
दमोह। रविवार
को तारादेही थानातंर्गत ग्राम बमनोदा मालबाबा के पास अज्ञात वाहन की
टक्कर से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो जाने एवं दो लोग घायल हो गए प्राप्त
जानकारी के अनुसार मोहन पिता साहब सिंह गौड़ 22 एवं भागीरथ पिता भागी गौड़
23 निवासी मुडेरी थाना इमलिया मोटर साइकिल से मोहन अपनी ससुराल रमपुरा चंडी
देखने गए थे लौटते समय अपनी साली मुस्कान पिता शिवसींग 15 निवासी रमपुरा
को साथ में लेकर तीनों लोग वापिस मुडेरी जा रहे थे उसी समय बम्नोदा मालबाबा
के पास डंफर ने टक्कर मार दी साथ ही टक्कर मारकर डंफर मौके से भाग गया।
जिससे भागीरथ गौड़ की मौके पर ही मौत हो गई साथ ही मोहन एवं मुस्कान घायल हो
गए। जिन्हें 108 की मदद से नगर के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां मोहन की
हालत गंभीर होने पर जबलपुर रिफर किया गया एवं मुस्कान का इलाज स्वास्थ्य
केंद्र में किया जा रहा हैं पुलिस ने मामला दर्ज कर डंफर की तलाष शुरू कर
दी हैं मृतक का पोस्टमार्टम आज सुबह किया जाएंगा। बाइक सवार दो युवकों ने अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी.. तारादेही
मार्ग पर चैरई के पास शाम 7 बजे सारस बगली जा रहे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों
को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें प्रदीप पिता सुरेश जैन 40
सारसबगली, तुलसीराम पिता द्वारका यादव 42 सारसबगली घायल हो गए। जिन्हें
डायल 100 एवं प्राइवेट आटो से नगर के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर
हालत गंभीर होने पर दोनों को जबलपुर मेडीकल कांलेज रिफर किया गया हैं।
अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया हैं।
अज्ञात कारणों के चलते महिला ने महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया, जबलपुर रेफर.. तेंदूखेड़ा-रविवार
को नगर के वार्ड क्रमांक 12 में एक महिला द्वारा अज्ञात कारणों के चलते
आत्महत्या करने का प्रयास किया गया जहां महिला द्वारा अपने ही घर जहरीली
प्रदार्थ पी लिया जिसे परिजनों इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
लेकर पहुंचे जहां महिला की गंभीर हालत के चलते जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर
किया गया घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार रेखा पति सुनील सेन उम्र
30 वर्ष वार्ड क्रमांक 12 तेन्दूखेड़ा ने यह कदम उठाया है जिसे जबलपुर रेफर
किया गया पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.. अपहृत नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब.. दमोह। शनिवार
को तारादेही थाना में प्रार्थी पिता के द्वारा अपनी लड़की, उम्र करीबन 17
साल का शुक्रवार को घर से बिना बताये कही चले जाने के संबंध में रिपोर्ट
कराई गई थी जिस पर से अपराध क्रमांक 179/2024 धारा 137 (2) बीएनएस. कायमकर
विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी तारादेही के नेतृत्व में गठित टीम
द्वारा अपहृत नाबालिग बालिका को 12 घण्टे के भीतर जबलपुर से दस्तयाब कर
उसके माता पिता सुपुर्द किया गया। विशाल रजक की खबर
0 Comments