संस्कृति राज्यमंत्री श्री लोधी करेंगे उद्घाटन..
दमोह। भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण जबलपुर मण्डल जबलपुर द्वारा विश्व धरोहर सप्ताह का आयोजन आज 19 से 25 नवम्बर 2024 तक शिव मंदिर नोहटा में प्रातः 10ण्30 बजे से किया जायेगा। विश्व धरोहर के अवसर पर आयोजित छायाचित्न प्रदर्शनी एवं विभिन्न कार्यक्रमों का उद्घाटन मुख्य अतिथि संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी के कर कमलों द्वारा होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक दमोह श्री जयंत मलैया जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल एवं क्षेत्रीय निर्देशक मध्य क्षेत्र भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण डॉ भुवन विक्रम उपस्थित रहेंगें। अधीक्षण पुरातत्वविद् जबलपुर मण्डल जबलपुर डॉ शिवाकान्त बाजपेयी ने गणमान्य नागरिकों जनप्रतिनिधियों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। छायाचित्र प्रदर्शनी सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक 19 से 25 नवम्बर 2024 तक जनमानस के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
विश्व धरोहर सप्ताह के तहत कार्यक्रम निर्धारित.. भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण जबलपुर मण्डल जबलपुर द्वारा जिला प्रशासन दमोह के विशेष सहयोग से विश्व धरोहर सप्ताह का आयोजन 19 से 25 नवम्बर 2024 तक शिव मंदिर नोहटा दमोह में प्रातरू 10 बजे से किया जायेगा एवं विद्यालयीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताएं प्रतिदिन अपरान्ह 03 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित की जायेगी।
अधीक्षण पुरातत्वविद् जबलपुर मण्डल जबलपुर डॉ शिवाकान्त बाजपेयी ने बताया आज 19 नवम्बर को उद्घाटन समारोह छायाचित्र प्रदर्शनी उद्घाटन एवं अवलोकन 20 नवम्बर को विद्यालयीन चित्रकला प्रतियोगिता 21 नवम्बर को धरोहर संरक्षण बनाम विकास विषय पर महाविद्यालयीन वाद.विवाद प्रतियोगिता 22 नवम्बर को विद्यालयीन निबंध प्रतियोगिता 23 नवम्बर को शिव मंदिर नोहटा से सिंगौरगढ़ किला विरासत यात्रा 24 नवम्बर को रानी दुर्गावती एवं विश्व धरोहर स्मारकों पर केंद्रित वृत्तचित्र डाक्यूमेंट्री तथा 25 नवम्बर 2024 को पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा। छायाचित्र प्रदर्शनी सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक 19 से 25 नवम्बर 2024 तक जनमानस के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। विरासत यात्रा हेतु वाहन व्यवस्था शिव मंदिर नोहटा से उपलब्ध रहेगी प्रत्येक विद्यालय महाविद्यालय से अधिकतम 02 छात्र छात्राएं सम्मिलित किये जायेंगे।
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री भागीरथ चौधरी आज दमोह आयेंगे.. दमोह। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री भागीरथ चौधरी आज 19 नवम्बर को जबलपुर से चलकर दोपहर 02 30 बजे दमोह आयेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राज्यमंत्री श्री चौधरी रात्रि विश्राम दमोह सर्किट हाऊस में करेंगे। आप 20 नवम्बर को प्रात 07 बजे दमोह से गुना के लिये रवाना होंगे।
मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह आज विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल.. दमोह। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह आज 19 नवंबर को प्राप्त 10 30 बजे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ भेंट करेंगे। इसके पश्चात आप प्रातः 11 बजे सर्किट हाऊस में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे इसके पश्चात प्रातः 11 30 बजे सर्किट हाऊस में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग एवं एमपी एग्रो के अधिकारियों के साथ समीक्षा की बैठक लेंगे। इसके पश्चात आप दोपहर 12 बजे कुशवाह समाज के स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 01 बजे से शाम 05 बजे तक का समय रिजर्व रखा गया है।
0 Comments