Ticker

6/recent/ticker-posts

पेट्रोल पंप पर सवा लाख की लूट का मास्टर माईंड कौन..? पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग.. ! कर्मचारियों के विरोधाभासी बयानो के चलते पुलिस जांच के साथ पर्दाफाश की उम्मीद.. !

 पेट्रोल पंप पर कट्टे की नोंक पर सवा लाख की लूट !

दमोह। पथरिया दमोह मार्ग पर संचालित एडहाक प्रभु ऑटोमोबाइल नाम से संचालित पेट्रोल पंप पर कट्टे की नोंक पर आधी रात को सवा लाख रुपए की लूट कर घटनाक्रम सामने आया है। मामले में कर्मचारियों के विरोधाभासी बयानो के चलते पुलिस ने मामला दर्ज करने के बजाए जांच के साथ प्रकरण के पर्दाफाश की तैयारी शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पथरिया दमोह मार्ग पर संचालित पेट्रोल पंप के कर्मचारी नंदकिशोर पटेल पथरिया थाना पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में बताया है कि शुक्रवार देर रात पंप बंद हो जाने के बाद पहुंचे दो लोगो ने अपनी इमरजेंसी बता कर पेट्रोल देने को कहा। जिस पर पंप का शटर उठाते ही बदमाश युवक मुंह में कट्टा फसाकर पंप के क्या काउंटर में रखे सवा लाख रुपए झपट कर वह अपने एक अन्य साथी के साथ मौके से भाग गया। जिसके बाद रात में ही पंप कर्मियों ने कर्मचारियों डायल हंड्रेड को काल किया तथा वहां मौजद 108 एंबुलेंस से पीछा पीछा करके बदमाशों की तलाश करने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
पथरिया थाने में उपरोक्त घटनाक्रम की शिकायत किए जाने पर शनिवार को पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए कर्मचारियों को बयान देकर वापस लौट आई। मामले में थाना प्रभारी सुधीर बेगी का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल एफआईआर  दर्ज नहीं हुई है। उपरोक्त घटनाक्रम को लेकर पंप के कर्मचारियों के विरोधाभासी बयान सामने आने की वजह से भी पुलिस को यह सन्देह हो रहा है कि उपरोक्त घटना में पेट्रोल पंप से संबंधित कोई कर्मचारी या जानकार भी शामिल हो सकता है। 
वही पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगने की जानकारी सामने आई है। जिससे उम्मीद की जा रही है कि मामले में जल्द आरोपियों के पकड़े जाने के साथ बड़ा खुलासा हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments