घर से स्कूल गई नवमी कक्षा की दो छात्राए लापता..
दमोह। कक्षा 9 में पढ़ने वाली दो छात्राएं शुक्रवार को स्कूल जाने के लिए घर से तो निकली लेकिन शाम तक जब वह वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता होने लगी। उनकी तलाश की गई, रात तक कोई पता नहीं लगने पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस भी उनका पता लगाने में जुट गई है लेकिन फिलहाल कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
दमोह नगर के एमएलबी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा नवमी की दो छात्राएं रोज की तरह शुक्रवार को भी घर से स्कूल के लिए निकली थी एक छात्रा के परिजन तो उसे स्कूल तक छोड़ने गए थे। लेकिन शाम तक जब यह दोनों अपने घर नहीं पहुंची तो चिंतित परिजनों ने उनकी तलाश करने के बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गम इंसान कायम करते हुए इनकी तलाश शुरू की हैं। इधर देर रात एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा एमएलबी स्कूल पहुंच जहां जहां स्कूल प्रबंधन से जानकारी लेने पर पता लगा की छात्राएं शुक्रवार को स्कूल पहुंची ही नहीं थी।
इधर स्कूल के सीसीटीवी कैमरे भी बंद होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरा की मदद से इनका पता लगाने की कोशिश कर रही है। दोनों छात्राओ के पास मोबाइल नहीं होने से उनकी लोकेशन ट्रेस करना भी फिलहाल पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है।
इधर इनके परिजनों का रो-रो कर बोला हाल बना हुआ है। उनके द्वारा अपहरण जैसी आशंका भी का जताई जा रही है। नया बाजार एक निवासी वंशकार समाज तथा असाटी वार्ड निवासी लोधी समाज की यह नाबालिग छात्राएं आपस में सहेली तथा एक ही क्लास में पढ़ने वाली होने की वजह से इनके साथ-साथ गायब होने की संभावना भी जताई जा रही है। लेकिन यह बात किसी की समझ में नहीं आ रही कि आखिर बिना बताए यह क्यों चली गई।
0 Comments