जंगल में 43 गौवंश के शव मिलने से सनसनी
दमोह। मप्र के संस्कृति राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी के निर्वाचन क्षेत्र जबेरा विधान सभा अंतर्गत नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत 17 मील डूमर मार्ग के बीचों बीचों नोहटा बीट के सिद्धों के सामने जंगल में आज सुबह करीब 43 गौवंश बैलों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृत बैलों के शव को देखकर वन विभाग के चौकीदार अट्ठी आदिवासी ने वन विभाग के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी..
जिसके बाद फॉरेस्ट चौकीदार ने इसकी जानकारी नोहटा थाना पुलिस को दी सूचना
की तस्दीक के लिए नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह स्टाफ को मौके पर भेजा
गया जिसके बाद करीब 43 गौवंश बैल मृत पाए गए और एक बैल जीवित शवों के पास
खड़ा हुआ दिखाई दिया मामला कलेक्टर दमोह की संज्ञान में आते ही दमोह से पशु
एंबुलेंस को रवाना किया गया और तत्काल नोहटा नायब तहसीदर को जांच के लिए
निर्देशित किया गया। जिसके बाद नोहटा थाना प्रभारी के साथ नायब तहसीलदार
राजेश साहू मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।नोहटा थाना प्रभारी
अरविंद सिंह ने बताया की ट्रक में भरकर पशु तस्कर ले जा रहे होंगे और बेलों
की मौत होने पर रात के अंधेरे में मृत बैलों को सुनसान जगह में फेंककर
फरार होने का प्रथम दृष्ट्या मामला प्रतीत होता है। जिसके चलते अज्ञात के
खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वही नायब
तहसीलदार राजेश साहू का कहना है मृत गौवंश बैलों के शवों को दफनाने के लिए
मौके पर जेसीबी बुलाई गई और गड्ढे करके दफनाया जा रहा है और मृत गौवंश
बैलों के मिलने के मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
मड़ियादो बफरजोन में नीलगाय का सिर मिला.. दमोह।
जिले के मड़ियादो वन परिक्षेत्र बफ़र के पाली वीट PF 376 में वन्य जीव
नीलगाय के शिकार का मामला सामने आया है। मुखबिर की सूचना पर पन्ना टाइगर
रिजर्व प्रबंधन मड़ियादो बफरजोन अमले ने दबिश देकर गलबलटेशन के पास अरहर के
खेत से नीलगाय का कटा हुआ सिर और तीन पैर और अन्य अवशेषों सहित करीब 25
किलो मांस और पास में ही एक शिकारी के घर से शिकार में प्रयुक्त ओजार जब्त
किए हैं..वन अमले ने 3 शिकारियों पर वन अपराध दर्ज किया है, हालांकि सभी
शिकारी मौके से भागने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश की जा रही है।
वनपरिक्षेत्र अधिकारी जीएस चौहान ने टीम के साथ दबिश दी कार्यवाही जारी है,
सम्भवतः एक दिन पहले ही शिकार होने की आशंका जताई गई है, डॉग स्क्वायड की
टीमें मौके पर बुलाकर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments