Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच द्वारा जिला अधिवक्ता संघ दमोह के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को किया सम्मानित.. न्यू दमोह की विभिन्न समस्या को लेकर ज्ञापन.. जिला किसान कांग्रेस का धरना प्रदर्शन आज..

अधिवक्ता मंच के नव निर्वाचित पदाधिकारी सम्मानित
दमोह। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के तत्वाधान में जिला अधिवक्ता संघ दमोह के नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मान समारोह होटल श्री आनंद रेस्टोरेंट बूंदाबहू कॉम्पलेक्स में आयोजित किया गया जिसमें मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद बलेजा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी माधव मालवीय राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री करन सिहं शान्य कक्का जी एवं काशीराम कुर्मी युवा प्रदेश संगठन मंत्री, मुख्य अतिथि के रूप में दमोह आगमन हुआ एवं दमोह जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया..

जिसमें दमोह अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता भगवती श्रीवास्वत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज, उपाध्यक्ष्ज्ञ सुरेश खत्री, सचिव सुधीर पाण्डे, सह सचिव सुश्री दीपा मिश्रा, कोषाध्यक्ष अतुल देव श्रीवास्तव, पुस्तकालय प्रभारी मनोज कुमार नामदेव, कार्यकारिणी सदस्य अरविंद शर्मा, नरेन्द्र संघानिया, गजाधर पटैल, गनेश सेन, हरीशंकर दीक्षित एवं कमल सिंह लोधी महिला कार्यकारिणी सदस्य परवीन बेगम एवं द्रोपती सिंह ठाकुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया अपने संबोधन मे दमोह अधिवक्ता संध की सराहना करते हुए सभी नव निर्वाचित  पदाधिकारियों को शुभकामनाए प्रेषित की। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रकुमार बलेजा के सम्मान में रामलला सरकार का भव्य छायाचित्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंच के प्रदेश महामंत्री तरूण पटैल एड., संभागीय सचिव कमल कुशवाहा, जिला प्रभारी मीनू चौरसिया, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष कपिल संह हजारी, रविकांत ठाकुर, किशोरी लाल ताम्रकार, प्रमेश सिरौठिया, शिवकुमार विश्वकर्मा, युनिस मकरानी, सौरभ अयाची, विलाल मोहसिन, मंजूषा चोबे, रूकमणी अहिरवार, संध्या खर, किरन राठौर, गिरजा त्रिपाटी एड. के साथ साथ बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन एड. कमल कुशवाहा द्वारा किया गया एवं आभार सुधीर पांडे द्वारा किया गया।

न्यू दमोह की विभिन्न समस्या को लेकर ज्ञापन सौपा.. दमोह। समन्ना बायपास स्थित प्रधानमंत्री आवास न्यू दमोह में बारिश हो जाने के कारण बारिश के पानी की निकासी सही नहीं हो पा रही है। जी बिल्डिंग के सामने वाली रोड पर बरसाती पानी 3 फीट तक भर जाता है जी ब्लाक के बाजू में बड़ा नाला है जो कि अभी कच्चा है जिससे मिट्टी का क्षरन हो रहा है जिस कारण नाला तरफ के जी ब्लाक की बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है और जन हादसा भी हो सकता है अतः नाला एवं आवागमन रोड बनना आवश्यक है जिससे निवासरत लोगों को आने-जाने में अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व स्ट्रीट लाईट न होने के कारण रात्रि के समय में कई लोगों में बरसाती भरे हुये पानी के कारण वाहन सहित कई बार गिर चुके हैं। साथ ही यहाँ पर रैलिंग, बिल्डिंग, पानी की निकासी निर्माण कार्य अधूरे पड़े हुये हैं स्ट्रीट लाईट न होने के कारण रात्रि के समय में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है जिससे आये दिन चोरी, शराबखोरी के कारण लड़ाई झगड़े हो रहे हैं। जिससे आवासों में रह रहे गरीब, मजदूर, महाजन, समाजसेवी लोग रात के समय आने-जाने में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं व उक्त घटनाओं के कारण रात्रि में भय का माहौल बना हुआ है एवं कभी भी कोई गंभीर घटना घटित हो सकती है। मांग है कि शीघ्रातिशीघ्र अधूरे निर्माण को कार्य पूर्ण कराया जाये, पानी की उचित निकासी व स्ट्रीट लाईट (प्रकाश व्यवस्था) कराने एवं पीएम आवास के चारों तरफ बाउंड्री निर्माण कराकर सुरक्षा गार्ड नियुक्त किये जाने की महती कृपा करें।

जिला किसान कांग्रेस का धरना प्रदर्शन आज.. दमोह। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला किसान कांग्रेस द्वारा आज बुधवार को स्थानीय बस स्टैंड के सामने सोयाबीन फसलों के अत्यधिक नुकसान को लेकर और बिजली बिल मैं बेहताशा वृद्धि को लेकर और स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में दोपहर 2 से 4 बजे तक धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में समस्त मोर्चा संगठनों विभागों प्रकोष्ठों कांग्रेसजनों से अत्यधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments