Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

सोशल मीडिया पर दोस्ती कर फेसबुक इस्टाग्राम पर अश्लील फोटों वायरल करने की धमकी देना महंगा पड़ा.. पथरिया पुलिस ने सायबर सेल की मदद से राजस्थान निवासी सिरफिरे युवक को पकड़ा..

 फेसबुक इस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाने वाला गिरफ्तार

दमोह। एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के व्दारा पीड़िता की अश्लील फोटों बनाकर वायरल करने वाले आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके पालन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय संदीप मिश्रा व एसडीओपी पथरिया रघु केसरी के मार्ग दर्शन में विशेष टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार प्रकार है कि दिनांक 12.06.24 को पीड़िता ने रिपोर्ट लेख करायी थी कि आरोपी भोमा राम नि. सबाऊ पदमसिंह थाना गिडा जिला राजस्थान नाम के व्यक्ति के व्दारा पीड़िता की अश्लील फोटो बनाकर फेसबुक एवं इस्टाग्राम पर वायरल करने के संबंध में रिपोर्ट लेख करायी थी। रिपोर्ट पर अपराध धारा 354 (घ) भा. द. वि. 67, 67 ए आईटी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते विशेष टीम गठित कर राजस्थान खाना की गयी एवं आरोपी भोमाराम पिता गनेशा राम उम्र 20 वर्ष नि. ग्राम सबाऊ पदम सिंह थाना गिड़ी जिला बड़मेर (राजस्थान) को दि. 03.07.24 को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय पेश किया गया है। सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी निरी सुधीर कुमार बैगी, उनि संतोष सिंह, सउनि बलविन्दर सिंह, प्रआर सौरभ टण्डन, प्रआर राकेश आठ्या (सायबर सेल दमोह) आर. ओमप्रकाश, आर, आकाश गौतम, एनआरएस कृष्णा नायक का योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments