Ticker

6/recent/ticker-posts

तेजगढ़ बस स्टेंड से झलोन रोड पर अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, हर्रई रोड के लोगो को दो दिन की मोहलत.. इधर तेंदूखेड़ा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योेजना अभियान तहत गर्भवती महिलाओं की जांच..

 झलोन रोड पर अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

दमोह। तेजगढ़ में झलौन रोड पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई जिसमें तहसीलदार सोनम पांडे, नायब तहसीलदार चंद्रशेखर शिल्पी, राजस्व पटवारी आनंद अहिरवार, तेजगढ़ थाना प्रभारी अभिषेक पटेल एवं राजस्व व पुलिस का अमला मौजूद था। इस दौरान अवैध कब्जाधारियों का कब्जा हटाया गया इसके पहले तेजगढ़ बस स्टैंड से पतलोनी तिगड्डा की तरफ से लेकर पड़रिया रोड़ तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थी। शनिवार की सुबह से झलोन रोड पर दो जेसीबी मशीनों से पवन आटा चक्की तक सड़क किनारे का अवैध अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण कार्यवाही को देखने के लिए तेज धूप में लोगो की भीड़ जुटी रही।
वही ग्राम पंचायत तेजगढ़ ने अतिक्रमण हटते ही झलोन रोड से तेजगढ़ नदी पुल की ओर पंचायत द्वारा 15 में वित्त में नाली निर्माण का कार्य भी चालू कर दिया गया है। तुरंत जेसीबी मशीन से नाली खोदी जा रही है जो बस स्टैंड तेजगढ़ से नदी तक बनाई जानी है। तेजगढ़ ग्राम पंचायत के  सचिव ने बताया कि 15 में वित्त से नाली का निर्माण किया जा रहा है। जो पहले से स्वीकृत है। इसके बाद तेजगढ़ स्टेण्ड से हर्रई ग्राम की ओर जबलपुर रोड का अतिक्रमण मंगलवार को हटाया जाएगा। 
इस संबंध में तेंदूखेड़ा नायब तहसीलदार चंद्रशेखर शिल्पी ने कहा कि जिला कलेक्टर के निर्देश अनुसार अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। शनिवार को झलौन रोड का अतिक्रमण हटाया गया है और तेजगढ़ बस स्टैंड से मध्यांचल ग्रामीण बैंक तक का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। जिन मार्गों में अवैध अतिक्रमण है उन लोगो को 2 दिन की मोहलत दी गई है कि अतिक्रमण हटा लें नहीं तो मंगलवार या बुधवार को अतिक्रमण बुलडोजर के द्वारा हटाया जाएगा।

तेन्दूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में लगाया गया जांच शिविर..
दमोह। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योेजना अभियान के तहत शिविर लगाया गया जिसमें गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच कर दवाईयां वितरित की गई जिसमें 163 गर्भवती महिलाओ का पंजियन किए गए। जिनमे 83 महिलाए कमजोर होने के कारण विशेष तोर पर  चिन्हित किया गया है। जिनकी निरतंर जाॅच की जाएगी। साथ ही इन्हे आवष्यक दवाईयां उलब्ध कराई जाएगीं जिससे मृत्यु दर कम हो सके प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत इस कैंप में गर्भवती महिलाओं में हीमोग्लोबिन की जांच खून की जांच यूरिन की जांच शुगर के स्तर की जांच ब्लड प्रेशर वजन और अन्य सामान्य जांच शिविर में निःशुल्क की गई 
इस दौरान दमोह से आई महिला रोग विशेषज्ञ डाक्टर मेघना श्रीवास्तव के द्वारा महिला की जाॅच की गई और बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान उनकी स्वस्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई नियमित जांच से गर्भवती महिलाओं में गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की संभावना कम होती है इसके अलावा जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा, डीएचओ डाक्टर रीता चर्टीजी ने शिविर का निरीक्षण किया। साथ ही तहसीलदार सोनम पांडे भी शिविर में पहुंची और  शिविर में आई महिलाओं को तनाव से मुक्त रहने व हमेशा खुश रहने की बात कही थी जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है जिसमें गर्भवती महिलाओं की जांच की जा रही है
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गर्भवती महिलाओ को 108 वाहन से लाने ले जाने की व्यवस्था की गई थी। साथ ही सभी महिलाओ को पोषण आहार भी दिया गया। इस दौरान सीबीएमओ डाक्टर आरआर बागरी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है डाक्टर प्रांयषू साहू, डाक्टर अमन सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि अत्यधिक रक्तस्राव से महिला की जान जाने की संभावना सबसे अधिक होती है प्रसव पूर्व जांच में यदि खून की कमी होती है तब ऐसी महिलाओं को आयरन की गोली के साथ पोषण पदार्थों के सेवन के विषय में सलाह भी दी जाती है शिविर में मेडीकल आफिर भी मौजूद रहे विशाल रजक तेंदूखेड़ा

Post a Comment

0 Comments