Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह जबलपुर रोड पर रफ्तार का कहर.. बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित ट्रक ट्रैक्टर से टकराया.. एक घर के दो चिराग बुझे, घण्टो जाम, कलेक्टर ने की मदद की घोषणा..

अनियंत्रित ट्रक ट्रैक्टर से टकराया, दो भाईयों की मौत..

दमोह। दमोह जबलपुर हाईवे पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद मृतको के शव ट्रक के नीचे फसे रह गए। इस दौरान ट्रक का पिछला हिस्सा सड़क किनारे होने तथा ग्रामीणों द्वारा ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर खड़ी कर दिए जाने से दमोह जबलपुर रोड पर कई घंटे तक जाम के हालात बने रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह जबलपुर से दमोह की तरफ आ रहा लोडेड हैवी दस चका ट्रक ने नोहटा थाना अंतर्गत सड़क हरदुआ के पास एक ट्रैक्टर  ट्राली को टक्कर मार दी। ट्रक की रफ्तार तेज होने और रॉन्ग साइड से अचानक ट्रैक्टर ट्राली के आ जाने से पलक झपकते हुए इस हादसे में ट्रैक्टर के पलटते देर नहीं लगी। वही ईट से भरी ट्रैक्टर ट्राली पर सवार दो युवक उछलकर ट्रक के पहियों के नीचे आकर काल कल्वित हो गए। 
हादसे की खबर लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। दो लोगों के ट्रक के पहियों के नीचे दबा हुआ मृत अवस्था में देखकर ग्रामीणों का गुस्सा भड़कते देर नही लगी। सड़क पर ईट से भरी दूसरी ट्रैक्टर ट्राली को खड़ा कर दिया गया। जिससे दमोह जबलपुर रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए और दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। घटना की सूचना लगने पर नोहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा तेंदूखेड़ा एसडीएम एवं एसडीओपी को भी सूचना दी गई। जिनके द्वारा क्रेन बुलवाकर ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकलवाया गया।
 इस दौरान सड़क पर कई घंटे तक ग्रामीणों की  भीड़ प्रदर्शन करती रही तथा जाम के हालात बने रहे। दमोह तरफ से आने वाले वाहनों को अभाना से तेजगढ़ मार्ग पर डायवर्ट किया गया वही जवेरा तरफ से आने वाले वाहनों को मॉडनखेड़ा तेजगढ़ मार्ग से निकल गया। दोनों मृतकों की पहचान तुलसीराम चक्रवर्ती के पुत्र धीरेंद्र 45 वर्ष एवं रोशन 19 वर्ष के रूप में हुई है। जिनके शवो को जबेरा मैं पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मामले में कलेक्टर सुधीर कोचर का कहना है कि मृतको के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए कार्यवाही की जा रही है। हादसे के संदर्भ में कलेक्टर का कहना है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित ट्रक सामने से आ रहे ट्रैक्टर को टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया इसी दौरान दो लोगों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments