1700 जोड़े विवाह बंधन में बंधे 27 निकाह हुये
दमोह। बड़ी प्रसन्नता का विषय है तेन्दूखेड़ा में 6 वां मुख्यमंत्री कन्या दान विवाह निकाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है लगभग 1743 जोड़े विवाह बंधन में बंधे हैं जबसे मैं विधायक बना हूं 6 हजार से भी ज्यादा विवाह संपन्न कराने का कार्य किया है। सरकार लगातार गरीब वर्ग की चिंता करने वाली सरकार है बेटियों की चिंता करने वाली सरकार है यह वह सरकार हैए जिसमें घर में बेटी पैदा होती है तो सरकार बेटी को लाड़ली लक्ष्मी बनाने का काम करती है। बिटिया के विवाह की चिंता भी सरकार माता.पिता को नहीं करने देती। सरकार ने बहिनों की चिंता करना भी शुरू किया और लाड़ली बहना योजना लेकर आये। हर बहिन के खाते में 1250 रूपये डालने का काम सरकार कर रही है साल में 15 हजार रूपये एक बहिन के खाते में आते हैं..

कहने का तात्पर्य यह कि लाड़ली बहिनों की चिंता जितनी सरकार ने की है उतनी किसी सरकार ने नहीं की। बहिनो की चिंता ही नहीं सरकार भाईयों की चिंता भी कर रही है सरकार किसान भाईयों को 12 हजार रूपये साल के हिसाब से किसान सम्मान निधि दे रही है इस आशय के विचार आज तेन्दूखेड़ा में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह निकाह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास ;स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने व्यक्त किये। राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा क्षेत्र के लोगों में बड़ा उत्साह और आनंद है क्षेत्र के सारे नागरिक प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का भी धन्यवाद ज्ञापित कर रहे है जिन्होंने गरीब परिवार की बेटियों का विवाह करवाने का संकल्प लिया है। कार्यक्रम के दौरान वर.वधु के लिये 49.49 हजार रूपये की राशि के चैक वितरित किये गये है मै सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। कार्यक्रम में सांसद राहुल भैया जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे पूर्व मंत्री दशरथ सिंह ऋषि सिंह लोधी सहित बड़ी संख्या में सभी ने अपनी सहभागिता निभाई है। राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा ओस की एक बूंद सी होती है बेटियां स्पर्श खोदरा हो तो रोती हैं बेटियां और रोशन करेगा बेटा तो बस एक ही कुल कोए दो.दो कुलों की शान होती हैं बेटियां। जो बेटा.बेटी में भेद करते हैं उनके लिये कहा कोई नहीं है दोस्त एक दूसरे से कम हीरा अगर है बेटा तो मोती है बेटियां। उन्होंने कहा बेटी जब बड़ी होकर 5 वीं पास करके 6 वीं में जाती है तो 2 हजार रूपये 8 वीं पास करके 9 वीं में जाती है तो 4 हजार रूपये 10 वीं पास करके 11 वीं में जाये तो साढ़े 7 हजार रूपये और 11 वीं 12 वीं में 200 रूपये माह और बिटिया बड़ी हो जायेगीए कॉलेज पढ़ने जायेगी तो गांव की बेटी कहलायेगी और गांव की बेटी के लिये भी सरकार पढ़ाई की व्यवस्था करती है। बेटी जब 21 साल की होगी तो सरकार की ओर से 1 लाख 18 हजार रूपये बेटी को मिलेंगे । राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह ने कहा गरीब घर की बिटिया जब ससुराल में 1 लाख 18 हजार रूपये लेकर जायेगी ससुराल वाले भी कहेंगे कि बहु खाली हाथ नहीं आई है1 लाख 18 हजार रूपये लेकर आइ है। उन्होंने कहा अब सरकार का नया संकल्प पत्र तैयार किया गया है अब बिटिया 21 साल की होगी तो 2 लाख रूपये की राशि बिटिया को देने का काम सरकार करेगी। उन्होंने कहा केन्द्र और राज्य सरकार ने कहा है बेटियों का विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में करवाओ और 49 हजार रूपये की चैक देने का काम सरकार कर रही है। सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा तेन्दूखेड़ा में इस वर्ष 6 वां विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ है यहां के सभी जनप्रतिनिधि खासकर राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह जी को मैं बधाई और साधुवाद देता हूं। विवाह कार्यक्रम में लगभग 1700 जोड़ों का यहां विवाह संपन्न हो रहा है अंत्योदय के भाव को लेकर सरकार चल रही है उसको हम यहां देख रहे हैं कि वह जमीन पर उतर रहा है निश्चित ही इसके लिये मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी को साधुवाद देता हूं उनका जो विजन है अंत्योदय से व्यक्ति कैसे समृद्ध हो उसका यहां साकार किया जा रहा है। मै पुन जबेरा विधान सभा के सभी कार्यकर्त्तागण अधिकारीगण और खासकर राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह को साधुवाद देता हूं । इसके बाद जबेरा में भी 14 मई 2025 को मुख्यमंत्री विवाह कार्यक्रम रखा गया है उसके लिये तथा विवाह बंधन में बंध रहे जोड़ों को भी उन्होंने बधाई दी। जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल ने कहा नव दम्पत्ति अपने वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने जा रहे हैं उन नव दंपत्तियों को बधाई देती हूंए उनका आगे का जीवन बहुत सुखमयी हो यह रिश्ता एक विश्वास के साथ निभायें। कहते हैं सती से मिलकर शिव भी बदल गये वैरागी से किसी के हम सफर बन गये। उन्होंने युवतियों से कहा जैसे हम अपनी माँ को मानते थे वैसे ही हम सास को मानें तो उनसे भी उतना ही लाड़ प्रेम मिलेगा खासकर युवक जीवन में धर्मपत्नी के साथ बहुत अच्छे से रहे क्योंकि नव जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिलता है युवतियां आसानी से सीख जाती है नवयुवक.युवतियां इस नव जीवन को एक विश्वास के अच्छे से निभायें। भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा इस प्रांगण में लगभग 1700 जोड़े विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैए इसका पूरा श्रेय प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को जाता है। अभूतपूर्व व्यवस्था के साथ इस व्यवस्था को बनाने का काम किया है यहां के विधायक और प्रदेश के संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने बहुत अच्छी व्यवस्थाएंए बहुत अच्छा भोजनए बहुत अच्छे भजन के लिये बधाई दी।इस अवसर पर पूर्व मंत्री दशरथ सिंह लोधी पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं पशुपालन राज्यमंत्री के जेष्ठ भ्राता अशोक पटैल जनपद अध्यक्ष तुलाराम यादव सांसद प्रतिनिधि मूरत सिंह भाव सिंह लोधी नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश चंद जैन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता सिंह नर्मदा सिंह एकता ठाकुर नीतू साहू रश्मि साहू डॉ परम सिंह सत्यपाल सिंह संजय यादव मनदीप यादव जय सिंह कड़ोप्पा नर्मदा राय रजनी साहू राहुल जैन एसडीएम सौरभ गंर्धव सीईओ जनपद पंचायत मनीष बागरी तहसीलदार डॉ विवेक व्यास सहित बड़ी संख्यसा में वर.वधु के परिजन तथा जनप्रतिनिधि पंचायत प्रतिनिधि अधिकारी.कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन चैतन जैन ने किया।
0 Comments