दुपहिया सवार राहगीरों से लूट करने 3 आरोपी गिरफ्तार
दमोह।
पथरिया रोड पर पिछले दिनों रात के अंधेरे में राहगीर दुपहिया सवार को
रोककर लूट की दो वारदात सामने आई थी जिनका तरीका तथा तीनो आरोपियों का
हुलिया एक जैसा होने पर पुलिस द्वारा उनकी तलाश की जा रही थी। साइबर सेल
तथा मुखबिर तंत्र की मदद से पथरिया पुलिस ने दमोह निवासी तीन आरोपियों को
गिरफ्तार करके उनके कब्जे से लूट के मोबाइल और राशि बरामद की है।
पुलिस
कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने
लूट की उपरोक्त वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि 3 मई को प्रार्थी रीतेश
चौरसिया निवासी पथरिया ने अज्ञात आरोपियो के व्दारा उसके एवं मोहित पटैल
को रोक कर मोबाईल व रुपये लूटने की रिपोट दर्ज करायी थी। जिस पर एसडीओपी
रघु केसरी के मार्ग दर्शन में टीम गठित कर अज्ञात आरोपीगणों की तलाश पतारसी
की गयी । मुखबिर से प्राप्त सूचना पर संदेही तनुज जाटव, आयुष दुबे एवं
हीरो उर्फ अब्दुल रसीद को पुलिस अभिरक्षा में लेकर टेक्निकल टीम के साथ
बारीकी से पूछँताछ की गई। जिस पर लगा बताया कि 2 मई को रात 11 बजे तीनों के
व्दारा तीनगुल्ली चौराहा पर पथरिया रोड पर कोई अकेला व्यक्ति को लूटने की
सलाह हुयी। बाद में तीनों के व्दारा हीरो उर्फ अब्दुल की बाइक से पथरिया
रोड पहुचे। जहा एक बाइक सवार के जोरतला तिगड्डा पर मिलने पर उसे रोक कर
तनुज जाटव एवं आयुष दुबे के व्दारा उसका वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन एवं 60
रूपये नगद लूट लिए गए। फिर जोरतला तरफ से छिरका बकैनी होते हुये छापरी
तिगड्डा तरफ पहुंचे बदमाशों ने स्कूटी सवार रीतेश चौरसिया एवं मोहित पटैल
को रोककर इन के 3 मोबाईल एवं 600/- रूपये लूट लिए गए। विरोध करने पर तनुज
जाटव के व्दारा रीतेश चौरसिया के सिर में बियर की बोतल मार दी गई थी।
पुलिस द्वारा लूटे गये माल मसरूका को आरोपीगणों से विधिवत जप्त किया गया है। गिरफ्तार
आरोपी आरोपी तनुज जाटव निवासी शोभा नगर दमोह, हीरो उर्फ अव्दुल रसीद खान
निवासी धर्मपुरा दमोह एवं आयुष दुबे निवासी पंलदी चौराहा, ढिमरौला मोहल्ला
दमोह को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया है। सराहनीय
कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारी में निरी. सुधीर कुमार बैगी, उनि डी
पी साहू, प्रआर. वीरेन्द्र, प्रआर भगत, प्रआर राकेश आठ्या, प्रआर सौरभ
टण्डन, आर. रोहित राजपूत, मयंक दुबे ( सायबर सेल ), आर. कपिल, आर. नवीन,
आर. संदीप कुर्मी, आर. रामसींग, आर. ओमप्रकाश, आर नरेन्द्र, आर.चा. मोहन
एवं एनआरएस सदस्य केशव राठौर, हेमन्त यादव का विशेष योगदान रहा।
पथरिया फाटक के उस पार जेबरात चोरी करने वाला पारदी गिरोह पकड़ा गया.. दमोह।
सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पथरिया फाटक ओवर ब्रिज के उस पार एक घर में
घुसकर सोने चांदी के जेबरातों पर हाथ साफ करने वाले गिरोद का पता लगाकर
पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए गहने बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस
कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी
ने बताया कि प्रार्थी राजकुमारी जैन निवासी हटा नाका ने रिपोर्ट दर्ज कराई
थी कि लाखों के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना
को अंजाम दिया था जिस पर कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे
संदिग्ध आरोपियों का साइबर सेल की मदद से पता लगाकर जब पूंछतांछ की तो
उन्होंने वारदात करना कबूल कर लिया।
कोतवाली पुलिस
ने दो आरोपी रघुवीर पारदी और जीतू पारदी निवासी झारिया विदिशा को गिरफ्तार
कर एक चैन, दो अंगूठी, दो जोड़ी झुमकी, 3 मंगलसूत्र,10 मोती, चार हाथ की
चूड़ी, कीमती करीब 9 लाख, एक हाफ करधन, सात जोड़ी पायल, 21 जोड़ी बिछड़ी,
तीन सिक्के कीमती करीब 7 लाख के जेबरात जब्त किए है।
बारदात में प्रयुक्त
दो बाईक, आरोपियों के मोबाइल तथा 4000 रूपये नगदी के साथ कुल जब्त मसरूका
11 लाख 4 हजार रुपए का बताया गया है।आरोपियों की
पतासाजी ने कोतवाली टीआई मनीष कुमार के नेतृत्व में एएसआई साहब सिंह,
प्रधान आरक्षक अजित दुबे,आरक्षक आकाश पाठक, नरेंद्र पटेरिया, मनोज पांडे,
राजेंद्र, विमला, आरती, साइबर सेल सौरभ टंडन,राकेश अठया, मयंक दुबे, रोहित,
सीसीटीवी कंट्रोल रूम से महिला आरक्षक रितिका सहित पुलिस के विशेष योगदान
रहा।
बुजुर्ग व्यापारी की सोने की चैन पार, मामला CSP के संज्ञान में फिर भी 15 दिन बाद भी FIR.. दमोह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करीब15 दिन पूर्व एक बुजुर्ग व्यापारी की दुकान
पर पहुंचे दो अज्ञात युवको के द्वारा बातों में उलझा कर सोने की चेन ले
जाने का घटनाक्रम सामने आया था। जिसकी सूचना दुकानदार द्वारा तुरंत कोतवाली
पुलिस को दिए जाने, कोतवाली पुलिस के एक सिपाही द्वारा बयान लिए जाने तथा
घटनाक्रम से सीएसपी को अवगत कराए जाने के बावजूद आज तक मामले में रिपोर्ट
दर्ज नहीं की गई है। जबकि रिपोर्ट दर्ज करने के लिए व्यापारी द्वारा कई बार
कोतवाली के चक्कर लगाए जा चुके हैं।
प्राप्त जानकारी
के अनुसार जैन धर्मशाला धगट चौराहा मार्ग पर बुजुर्ग व्यापारी देवेंद्र
जैन लाट साब की कपड़ा किराना फैंसी स्टोर की संयुक्त रूप से छोटी सी दुकान
संचालित है। 23 अप्रैल को दोपहर में दो युवक इनकी दुकान पर रुमाल नारियल
आदि लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनके द्वारा दान देने के लिए इनसे
मंदिर का पता पूछा गया। इस दौरान बातो में उलझाकर एक बदमाश ने देवेंद्र लाट
साहब से गले में पहनी सोने की चेन को दान के लिए दिए गए नोटों में लपेटकर
दुकान के काउंटर के अंदर रखवा दिया। इसी दौरान इनकी एक अन्य साथी ने
पहुंचकर बातों में उलझा कर सोने की चैन सहित रुपयों को पार कर दिया तथा
चलते बने।
बाद में देवेंद्र लाट साब को जब अपने साथ
धोखाधड़ी होने का एहसास हुआ तो उन्होंने इसकी जानकारी अपने बेटे को दी तथा
दुकान के सामने लगे सीसीटीवी को चेक किया तो दो बाइकों से आए तीन युवक रेकी
करके दुकान से आते जाते तथा बाद में धगट चौराहे तरफ जाते नजर आए। इस घटना
की जानकारी कोतवाली पहुंचकर उसी दिन 23 अप्रैल को दिए जाने पर कोतवाली से
सिपाही सियाराम इनकी दुकान पर पहुंचा तथा पूरी जानकारी लेकर उनके बयान भी
दर्ज किए गए। लेकिन दो दिन बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर 25 अप्रैल को
मामले की जानकारी सीएसपी अभिषेक तिवारी को भी दी गई। इनके द्वारा भी एक
सिपाही को दुकान पर भेज कर जानकारी प्राप्त की गई। इसके बाद भी रिपोर्ट
नहीं होने पर 27 अप्रैल को देवेंद्र लाट साब पुनः कोतवाली पहुंचे। जहां 2
घंटे तक इंतजार करने के बाद भी इनकी रिपोर्ट को दर्ज नहीं किया गया। उल्टे
इन से कहा गया कि रिपोर्ट दर्ज करने से क्या होता है जब कोई पकड़ा जाएगा तो
आपको पहचान करने के लिए बुला लेंगे।
आज एसपी द्वारा
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पथरिया फाटक के उस पार 17 अप्रैल को हुई चोरी
मामले में पारदी गिरोह के दो सदस्यों के पकड़े जाने व उनसे सोने चांदी के
जेवर बरामद किए जाने के घटनाक्रम का खुलासा किया गया। जिसकी जानकारी लगने
पर शाम को देवेंद्र लाट साब पुनः कोतवाली पहुंचे। जहां उनके द्वारा उपरोक्त
चोर गिरोह के उनके साथ हुई धोखाधड़ी मामले में संबंध होने की आशंका जताई
गई। लेकिन पुलिस द्वारा इन आरोपियों का उक्त घटना से कोई संबंध नहीं होने
की बात कही गई। वही आज भी इनकी रिपोर्ट को दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद वह
निराश वापस अपनी दुकान पर आकर व्यवस्था को कोसते हुए नजर आए।
0 Comments