झोलाछाप के इलाज की शिकायत हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी.. दमोह।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया झोलाछाप व्यक्ति मरीजो का इलाज कर रहे
हो तो ऐसे व्यक्तियों से संबंधित शिकायत अथवा सूचना दमोह हेल्पलाइन पर
दर्ज कराई जा सकती हैं। उन्होंने कहा दमोह जिले के नागरिकों को यदि कहीं भी
ऐसे व्यक्ति इलाज करते हुए दिखाई दें तो इसकी शिकायत अथवा सूचना दमोह
हेल्पलाइन के नम्बर 07812350300 पर फोन अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से
दर्ज कराई जा सकती हैं। उन्होंने कहा शिकायतकर्ता अथवा सूचना देने वाले की
जानकारी गोपनीय रखी जायेगी।
तेंदूखेड़ा में बंगाली डॉक्टर की क्लीनिक पर कार्रवाई.. दमोह।
तेंदूखेड़ा नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय झोलाछाप डॉक्टरों का
जमावड़ा दिखाई दे रहा है जहां वो जगह जगह अपनी दुकानें और क्लीनिक खोलकर
अपनी दुकानों का संचालन करते है और नगर हो या ग्रामीण क्षेत्र के लोग इनको
डॉक्टर समझकर अपना और परिबार के लोगो का उपचार करते है इनमें कुछ ऐसे भी
लोग है जिनके पास ना ही डिग्री है ना ही कुछ लाइसेंस लेकिन कुछ तो आड़ में
झाड का काम करके खुद को डॉक्टर बताकर उपचार करने लगे है और यह व्यवसाय
तेंदूखेड़ा नगर और ग्रामीण क्षेत्र में जोरों से फल फूल रहा है। लेकिन
आज इनकी हकीकत उस समय सामने आई ज़ब एक निजी क्लीनिक की दुकान पर तेंदूखेड़ा
तहसीलदार सोनम पांडे और नायब तहसीलदार चंदशेखर शिल्पी पहुंचे और बाद में
तेंदूखेड़ा सीबीएमओ आर आर बागरी भी सूचना पर पहुँचे और डॉक्टर से उपचार के
दस्ताबेज माँग जो उसके पास नहीं मिले उसके बाद मौजूद अधिकारियो ने वहा पर
कार्यवाही की तो रखी दवा एजेंशन अन्य सामग्री की जप्ति बनाई गई। यह जानकारी क्षेत्र में हवा की तरह फैली और
देखते ही देखते नगर और ग्रामीण क्षेत्र की वह सभी झोलाछाप डॉक्टरों की
क्लीनिक अपने आप पूरे दिन के लिए बंद हो गए जहाँ प्रतिदिन खुदको डॉक्टर
बताकर प्रतिदिन दवा खाने का संचालन करते थे तेंदूखेड़ा नगर में यह कार्यवाही डॉ ए सरकार डॉक्टर नाम से
दवाखाने का सचालन करने बाले पर हुई है कार्यवाही के दौरान अधिकारियो को कुछ मरीज
भी मिले जिनके अधिकारियो की मौजूदगी में तेंदूखेड़ा सीबीएमओ आर आर बागरी और
फैमेस्ट सतीश वर्मा आरआई करन सिंह ठाकुर ने व्यान दर्ज किये बाद में
अस्पताल की टेबिल में रखी दवाओं को भी जप्त किया और पूरी दवाओं की पंचनामा
कार्यवाही करने के बाद टीम मौके से बापिस हुई। नगर
के वार्ड क्रमांक दो में यह कार्यवाही की गई है जहाँ पहुंची टीम को निजी
अस्पताल से गोली दवा ड्रिप और इजेक्शन मिले जिनकी जप्ति बनाई गई मगर इनकी
तादात बहुत कम. थी बाद में टीम ने दवा खरीदी के बिल मांगे और उसके बाद
मौजूद डॉक्टर से डाक्टरों करने के दस्ताबेज के साथ वह डिग्रियां मांगी
जिनके आधार पर वह क्लीनिक का संचालन करता था लेकिन डॉक्टर मोके पर कोई
डिग्री उपलब्ध नहीं करा पाया जिसके बाद मौके का पंचनामा बनाया गया। तेंदूखेड़ा तहसीलदार सोनम पांडे ने बताया की दमोह कलेक्टर
कार्यलय में शिकायत हुई थी और कलेक्टर के निर्देश पर में स्वस्थ्य विभाग के
सीबीएमओ आर आर बागरी नायब तहसीलदार चंदशेखर शिल्पी के साथ मौके पर गई थी
वह सरकार नाम से क्लीनिक का संचालन करने बाले व्यक्ति से पूछताछ की और
डाक्टरी के दस्तावेज मांगे लेकिन कोई दस्ताबेज उपलब्ध नहीं थे जिसके बाद
मोके से दवाओं को जप्त किया गया और पंचनामा कार्यबाही की गई।
तेंदूखेड़ा सीबीएमओ डॉ आर आर बागरी ने बताया की आज
तेंदूखेड़ा तहसीलदार के साथ एक अबैध रूप से सचालित हो रही क्लीनिक पर जाकर
जांच पड़ताल की तो वहा से कई तरह की गोली दवाईया मिली है ड्रिप भी मिली थी
जिनकी जप्ति बनाई गई है आगे पंचानामा कार्यवाही करके उच्चअधिकारियो को अवगत
कराया जायेगा और जो भी निर्देश मिलेंगे उसके बाद आगे कार्यवाही की जायेगी।
कार्यवाही के बाद झोलाछाप डॉक्टर दुकाने बंद.. नगर और ग्रामीण क्षेत्र में जहाँ देखो वहा आम व्यक्ति भी अपने आप को
डॉक्टर बताकर अस्पताल खोल लेता है और गरीबो का उपचार करके उनसे मनमाने
तरीके से पैसा लेता रहता है और ज़ब आज नगर में एक इसी तरह के डॉक्टर की
क्लीनिक पर तहसीलदार और सीबीएमओ पहुँचे और नगर सहित क्षेत्र की सभी झोलाछाप
डॉक्टरों की क्लीनिक में ताला लग गया जानकारी तो यह भी मिल रही है की यदि
इनकी क्लीनिक की अच्छे तरीके से छानबीन हो जाए तो उनके पास लाखों रुपए की
तो अवैध रूप से रखी हुई दवाई मिलेगी। तेंदूखेड़ा से विशाल रजक
0 Comments