Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह के दफ्तरों में ड्रेस कोड..! कलेक्टर ने कहा कार्यालयीन समय में अधिकारी कर्मचारी जींस और टीशर्ट पहनकर ना आयें.. इधर सेन्ट जॉन्स स्कूल पर 50 हजार रूपये का जुर्माना अधिरोपित.. लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु सीमांकन महाअभियान

कार्यालयीन समय में जींस टीशर्ट पहनकर ना आयें

दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वे कार्यालयीन समय में जींस और टीशर्ट पहनकर ना आए। सरकार हमेशा से चाहती है कि जो भी अधिकारी.कर्मचारी काम करते हैं वे सरकार के प्रतिनिधि हैं सरकार की छवि उनसे बनती है इसीलिए अधिकारियों.कर्मचारियों का व्यवहार और वस्त्र दोनों शालीन होना चाहिए इसलिए इनफॉर्मल ड्रेसिंग में कार्यालय आना उचित नहीं होता है।

उन्होंनें कहा अभी सबसे अपील की है की कार्यालय दिवस में यानी जिस दिन वर्किंग डे होता है वर्किंग डे वर्किंग टाइम और वर्किंग प्लेस पर हमेशा जो हमारे फॉर्मल ड्रेस हैं वही पहनकर आएंगे। जींस और टीशर्ट पहनकर नहीं आएंगे। उन्होंने कहा मुझे पूरा विश्वास है अधिकारी.कर्मचारी साथी इस बात पर पूरा ध्यान देंगे और हम अपने पहनावे में जब इस तरह का परिवर्तन करेंगे तो इसका असर जनमानस पर भी पड़ेगा। उन्होंने अधिकारियों.कर्मचारियों से आग्रह करते हुए कहा कि इस मुहिम में हमारा साथ दें।
लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु सीमांकन महाअभियान 15  तक.. दमोह।  राजस्व महाभियान पूर्ण होने उपरांत भी जिले में अभी तक की स्थिति में 1072 सीमांकन ;मद अ.12द्ध के प्रकरण लंबित हैए लंबित प्रकरणों के समय सीमा में निराकरण करने 15 जून 2024 तक जिला स्तरीय सीमांकन महाअभियान चलाया जायेगा। इस आशय के निर्देश कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तहसीलदार नायब तहसीलदार राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों को दिये हैं।  

कलेक्टर श्री कोचर ने कहा है राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी का दल बनाकर प्रथम प्राथमिकता से सीण्एमण् हेल्पलाइन में लंबित प्रकरण एवं सीमांकन हेतु समस्त लंबित प्रकरण तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के पर्यवेक्षण में सीमांकन प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण करवाया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने उक्त अभियान की समीक्षा हेतु जिले स्तर पर पर्यवेक्षण टीम का गठन कर पर्यवेक्षण एवं सहायक पर्यवेक्षण अधिकारियों को नियुक्त किया है। जिसमें अनुभाग दमोह हेतु अपर कलेक्टर मीना मसराम को पर्यवेक्षण अधिकारी एवं प्रभारी सहायक अधीक्षक भू.अभिलेख श्यामचरण चौबे को सहायक पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी प्रकार अनुभाग पथरिया हेतु प्रभारी डिप्टी कलेक्टर निकेत चौरसिया को पर्यवेक्षण अधिकारी एवं प्रभारी सहायक अधीक्षक भू.अभिलेख प्रीतम सिंह को सहायक पर्यवेक्षण अधिकारी अनुभाग तेंदूखेड़ा हेतु डिप्टी कलेक्टर सौरभ गंधर्व को पर्यवेक्षण अधिकारी एवं प्रभारी सहायक अधीक्षक भू.अभिलेख रामराज गुप्ता को सहायक पर्यवेक्षण अधिकारी तथा अनुभाग हटा हेतु प्रभारी डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह को पर्यवेक्षण अधिकारी एवं प्रभारी सहायक अधीक्षक भू.अभिलेख प्यारेलाल विश्वकर्मा को सहायक पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही सीमांकन महाअभियान की दैनिक रिपोर्ट हेतु अधीक्षक भू.अभिलेख दमोह डॉ सुरेखा यादव राजस्व निरीक्षक मुकेश जैन एवं जेडीईओ जयदीप सिंह को नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा है समस्त अनुविभागीय अधिकारी ;राजस्वद्धए तहसीलदार नायब तहसीलदार अपने.अपने क्षेत्र अंतर्गत लंबित सीमांकन प्रकरणों का निराकरण राजस्व निरीक्षक पटवारी से करवाते हुये जिला स्तरीय पर्यवेक्षण टीम से समन्वय बनाकर सीमांकन महाअभियान को सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे।
सीमांकन महाअभियान की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जायेगी.. दमोह। सीमांकन महाअभियान 01 मई से प्रारंभ हुआ हैं। इसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाये साथ ही मुनादी कर आमजन को इसकी सूचना दी जाये। इस आशय के निर्देश कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर समय.सीमा बैठक के दौरान दिये। उन्होंने कहा इस महाअभियान को गंभीरता से लिया जाये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा नरवाई के 67 प्ररकणों में से 60 प्ररकणों को सबंधितों को भेजा गया हैं इन प्रकरणों पर जुर्माने की कार्यवाही एसडीएम और तहसीलदार करेंगे। उन्होंने कहा दमोह हेल्पलाईन में 24 घंटे में निराकरण किया जाता हैं इसे गंभीरता से लिया जाये अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा बिना मुंडेर के कुओं को ढाकने की कार्यवाही की जाये ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो। उन्होंने सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियोंए जनपद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा नालों की सफाई प्रतिदिन सुनिश्चित कराई जाये। इस दौरान कलेक्टर श्री कोचर ने सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कोचर ने निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों.कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा आप सबने बेहतर कार्य किया जिसके लिए आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं।

सेन्ट जॉन्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल पर 50 हजार रूपये का जुर्माना अधिरोपित.. दमोह। जाँच समिति द्वारा सेंट जॉन्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल दमोह पर आरोपित 10 बिन्दुओं में से 07 बिन्दुओं के उत्तर समाधान कारक नहीं पाये जाने के आरोप में जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव एसके नेमा ने 50 हजार रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है।
जारी आदेशानुसार जिला समिति द्वारा विद्यालय द्वारा मण्प्रण् निजी विद्यालय ;फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमनद्ध अधिनियम 2017 एवं इसके अंतर्गत निर्मित नियम 2020 का उल्लंघन प्रमाणित पाये जाने के फलस्वरूप जिला समिति सेन्ट जॉन्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल दमोह के विरूद्ध 50 हजार रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित कर राशि आयुक्त लोक शिक्षण की अधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाईन अथवा ;ओवर द काऊंटरद्ध चालान के माध्यम से आदेश प्राप्ति के 15 दिवस के भीतर जमा कर जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव को रसीद की प्रति उपलब्ध कराई जाये। यदि समय में राशि जमा नहीं की जाती है तो अधिनियम 2017 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
जारी आदेश में कहा गया है यदि विद्यालय प्रबंधन जिला समिति द्वारा पारित इस आदेश से संतुष्ट नहीं है तो विद्यालय प्रबंधन आदेश प्राप्ति के 15 दिवस के भीतर मध्यप्रदेश निजी विद्यालय नियम 2020 के अंतर्गत प्रक्रिया फीस 2500 रूपये की राशि ऑनलाईन जमा कर राज्य समिति को अपील प्रस्तुत करने स्वतंत्र है। 

Post a Comment

0 Comments