जिला न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर सम्पन्न
दमोह। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत प्रिंसिपल जिला न्यायाधीशध्अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय प्रकाश मिश्र के कुशल मार्गदर्शन में जिला न्यायालय परिसर दमोह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ विशेष न्यायाधीश शरत चंद्र सक्सेना द्वारा रिबिन काटकर किया गया।
उक्त शिविर में जिला न्यायाधीशध्सचिव धर्मेश भट्ट सहित उनकी पत्नि गरिमा भट्टए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रामसिंह बघेलए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी प्रिया राठीए जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसियाए सहायक ग्रेड.3 जितेन्द्र अवस्थीए अधिवक्ता विलाल मोहसिन खान आलोक ठाकर सहायक ग्रेड.1ए श्री तरूण कुमार सोनी असिस्टेंट लोक अभियोजन गजेन्द्र कुमार अहिरवार असिस्टेंट लोक अभियोजन किशन सविता संविदा चौकीदार द्वारा रक्तदान कर उक्त शिविर में सहभागिता कर रक्तदान करने हेतु आमजन को रक्तदान किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया।
जिला न्यायाधीश सचिव धर्मेश भट्ट ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराना हैए जिससे कि जरूरत पड़ने पर हम किसी व्यक्ति की जान की रक्षा कर सकें। इसलिए हमें रक्तदान कर अपने इस कर्तव्य को समझना चाहिए। कई बार जरूरत के समय रक्त उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को जान गवानीं पड़ती है इसलिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें जिला अस्पताल के समन्वय से उक्त कार्यक्रम आयोजित कर ब्लड बैंक में रक्त की आपूर्ति की कर जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके।
रक्तदान का महत्व हमें तब समझ में आता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है रक्तदान कर जहां हम किसी व्यक्ति को जीवनदान देने का कार्य करते है वही दूसरी ओर स्वंय को भी आत्मसंतुष्टि मिलती है। उन्होने कहा कि रक्तदान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका निर्माण नहीं किया जा सकता।जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया ने बताया उक्त रक्दान शिविर में कुल 11 यूनिट रक्त का दान किया गया। जिस हेतु उन्होंने समस्त रक्तदानकर्ता अधिकारीगण अधिवक्ता गण न्यायालयीन कर्मचारीगण द्वारा उक्त रक्तदान शिविर में अपनी सहभागिता करने पर आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अजनी नंदन जोशी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रामसिंह बघेल सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण अध्यक्ष अधिवक्ता संघ दमोह कमलेश भारद्वाजए जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉण् सरोजनी जेम्स बेक रक्तकोष अधिकारी अमित जैन लैब टेक्निशियन ब्लड बैंक अधिवक्तागण कार्यालयीन कर्मचारीगण व ब्लड बैंक स्टॉफ उपस्थित रहे।
विश्व रेडक्रॉस दिवस पर रक्तदान शिविर 8 मई को.. दमोह। 08 मई 2024 विश्व रेडक्रास दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस संबंध में अपर कलेक्टर मीना मसराम ने बताया 08 मई 2024 ष्विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा दमोह द्वारा जिला चिकित्सालय दमोह में रक्तदान शिविर एवं वृद्धाश्रम दमोह में निरूशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रातरू 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक किया जायेगा। उन्होंने कहा है भारतीय रेडक्रास सोसायटी आप सभी से आग्रह करती है कि उक्त शिविर में सम्मिलित होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाये।
केंद्रीय विद्यालय में यातायात जागरूकता अभियान.. दमोह। पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन थाना प्रभारी यातायात दलबीर सिंह मार्को द्वारा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय दमोह में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 250 छात्र.छात्राएं तथा स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा। थाना प्रभारी यातायात श्री मार्को ने 18 वर्ष के पूर्व बिना वैध लाइसेंस के वाहन न चलाने दो पहिया वाहन में सदैव हेलमेट लगानेए सड़क पार करने के तरीके घायलों की सदैव मदद करने इमरजेंसी वाहनों को रास्ता देने यातायात सिग्नल तथा संकेत का पालन करने के साथ.साथ सदैव यातायात नियमों का पालन करने की समझाइए दी।
साथ ही अपने परिवारजनए रिश्तेदार परिचितों एवं पड़ोस के लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने की अपील की गई। विद्यालय के उपस्थित सभी छात्र.छात्राओं एवम स्टाफ को यातायात जागरूकता संबंधी पंपलेट का वितरण भी किया गया। इस दौरान स्लोगन यातायात नियमों का पालन करेंए सुरक्षित घर पहुंचेए दमोह पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर के माध्यम से भी जागरूक किया गया।
0 Comments