जबेरा में बंद तीनों दवाखाने पर नोटिस चस्पा किए
दमोह।
जबेरा कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत लगातार
स्वास्थ्य टीम द्वारा ग्रामीण अंचलों में अवैध रूप से संचालित क्लींनिको व
झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे सामुदायिक
स्वस्थ केंद्र से बीएमओ डॉ डी के राय ब तहसीलदार विवेक व्यास सहित राजस्व ब
स्वस्थ केंद्र की टीम द्वारा जबेरा नगर में संचालित चांदसी दवाखाना सहित
दो अन्य दवाखाना पर छापामार कार्यवाही करने पहुंचे तो तीनों दवाखाना बंद
मिले ।
क्लीनिक के बाहर नोटिस चस्पा कार्यवाही किए गए। बीएमओ डॉक्टर डी के
राय ने जानकारी देते हुए बताया कि दमोह हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई गई
थी जिस पर कार्यवाही करते हुए जबेरा नगर में तीन दवाखाना पर पहुंचे जहां यह
तीनों दवाखाने बंद मिले जिनके बाहर नोटिस चस्पा किये गए है।
नोटिस के
अनुसार तीन दिवस के अंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा में अपने बचाव
में उपर्युक्त दस्तावेज कथन सहित प्रस्तुत करें। जिससे की शिकायत का
निराकरण किया जा सके। मयंक जैन की खबर
जिला अस्पताल दमोह में ओपीडी की लाइन से मिलेगा छुटकारा आभा आईडी की सुविधा शुरू
दमोह। जिला चिकित्सलय दमोह में हितग्राही मूलक नवाचार को अमल में लाया जा रहा है। इस सबंध में सिविल सर्जन डॉकटर राजेश नामदेव ने बताया बीमार आदमी को त्वरित उपचार मिले रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लंबी लाइन में न लगना पड़ेएइसलिये अपना एंड्राइड फ़ोन लाइये आभा आई डी बनाइये क्यू आर कोड स्कैन करिए और मिनटों में अपनी पर्ची प्राप्त कीजिये।इसी सबंध में आर एम ओ डॉ विशाल शुक्ला ने बताया नई व्यवस्था के अनुसार आप अपने एंड्राइड फ़ोन पर आभा एप्प डाउनलोड कीजिये। अपना आभा आई डी बनवाइये। जिला चिकित्सालय के ओ पी डी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लगे क्यू आर कोड स्कैन कीजिये आधे से एक मिनट के अंदर बिना कोई जानकारी दिए अपनी पर्ची प्राप्त की जा सकती हैं।
दमोह। जिला चिकित्सलय दमोह में हितग्राही मूलक नवाचार को अमल में लाया जा रहा है। इस सबंध में सिविल सर्जन डॉकटर राजेश नामदेव ने बताया बीमार आदमी को त्वरित उपचार मिले रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लंबी लाइन में न लगना पड़ेएइसलिये अपना एंड्राइड फ़ोन लाइये आभा आई डी बनाइये क्यू आर कोड स्कैन करिए और मिनटों में अपनी पर्ची प्राप्त कीजिये।इसी सबंध में आर एम ओ डॉ विशाल शुक्ला ने बताया नई व्यवस्था के अनुसार आप अपने एंड्राइड फ़ोन पर आभा एप्प डाउनलोड कीजिये। अपना आभा आई डी बनवाइये। जिला चिकित्सालय के ओ पी डी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लगे क्यू आर कोड स्कैन कीजिये आधे से एक मिनट के अंदर बिना कोई जानकारी दिए अपनी पर्ची प्राप्त की जा सकती हैं।
0 Comments