Ticker

6/recent/ticker-posts

अवैध खनन परिवहन और भंडारण के 20 प्रकरण दर्ज कर करीब 12 लाख रूपए की शास्ति अधिरोपित.. इधर जिला बदर की कार्यवाही का उल्लंघन कर अपने क्षेत्र में घूमते मिले 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा..

अवैध खनन परिवहन और भंडारण के 20 प्रकरण दर्ज 

दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के मार्गदर्शन में खनिज दल द्वारा 01 मई से 29 मई 2024 तक खनिज का अवैध खननए परिवहन और भंडारण करते हुए 20 प्रकरण दर्ज किए गए जिनमे 1199975 रुपये शास्ति अधिरोपित की गई। 

जिसमें झुनकू वार्ड देवरी सागर के रमेश यादव पर 110800 पथरिया के देवेन्द्र रैकवार पर 26500 रनेह हटा के तीरथ साहू पर 28750 नोहटा के भूरे यादव पर 30625 बड़ीपुरा तेंदूखेड़ा के राज लोधी पर 30625 जबलपुरा नाका दमोह के अभय मुण्डा पर 35500 चीलघाट पटेरा के रविन्द्र आदिवासी पर 27250 बमनपुरा पटेरा के अनु राय पर 26500ए राकेश विश्वकर्मा पर 106800 टिंकू गौतम पर 242875 सुखदेव पटेल पर 31625 संतोष सिंह पर 31625 संतोष राठौर पर 27250 दशरथ सिंह पर 26500 वृंदाबन प्रजापति पर 28ए750 गार्ड लाईन दमोह के विनायक कंसट्रक्शन पर 17500 गाढ़ाघाट कुम्हारी के आकाश रैकवार पर 33000 केरबना के बाबूलाल अठ्या पर 69000 वार्ड नंण् 1 खेरूआ खजरी दमोह के आकाश गौंड पर 219000 एवं जोगीदरबार के हनुमंत सिंह पर 49500 रूपये की शास्ति अधिरोपित की गई। 

जिलाबदर का उल्लंघन करने पर 3 आरोपियों को पकड़ा

दमोह. जिले में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने हेतु प्रतिबद्ध दमोह पुलिस ने बीती रात्रि जिलाबदर के 3 आरोपियों को दस्तयाब किया है. दरअसल मुखबिर से प्राप्त सूचना पर गत रात्रि श्री सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देश पर कार्यवाही हेतु संदीप मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह के पर्यवेक्षण में जिले के अनुभागों के एसडीओपी के मार्गदर्शन में उनके अनुभाग के थानों में थाना प्रभारी के नेतृत्व में तथा सायबर सेल दमोह के सहयोग से टीम बनाकर जिलाबदर के आरोपियों की तलाश पतारसी की गई।

इस दौरान पथरिया/हटा टीम ने निम्नलिखित 3 जिलाबदर आरोपियों में सीताराम पिता लक्ष्मण गोंड उम्र 39 वर्ष निवासी उमराहो पथरिया, भगवान सिंह उर्फ बड़े भाई लोधी पिता लाखन सिंह लोधी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम जेरठ व राजेश पिता काशीराम लोधी उम्र 30 निवासी खेजड़ा खुर्द को अलग अलग स्थानों से दस्तयाब किया गया।


जिनके विरूद्ध संबंधित थानों में क्रमशः 297/24, 298/24 और 254/24 का मामला दर्ज कर सभी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है.पुलिस अधीक्षक दमोह ने समस्त अधिकारियो/याना प्रभारियों को आगे भी इसी प्रकार समय-समय पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है.


Post a Comment

0 Comments