Ticker

6/recent/ticker-posts

नोहटा महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों से समापन, कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां.. पूर्व मंत्री तथा दमोह विधायक श्री जयंत मलैया ने कलाकारों को सम्मानित करके प्रोत्साहित किया..

 नोहटा महादेव महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों से समापन 

दमोह। नोहलेश्वर महादेव पर्व अंतर्गत आज अंतिम दिवस शासकीय हायर सेकेंड्ररी स्कूल परिसर नोहटा में पूर्व मंत्री तथा दमोह विधायक श्री जयंत मलैया की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अतिथियों ने कलाकारों को सम्मानित करके प्रोत्साहित भी किया।

प्रदेश के संस्कृतिए पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी के मार्गदर्शन में आयोजित महादेव पर्व के तीसरे और समापन दिन नृत्य और गायन की प्रस्तुतियां दी गई। शुरुआत में श्री विश्वनाथ पटेल एवं साथी सागर द्वारा बुंदेली गायन की प्रस्तुति दी गई। कलाकारों ने गणेश वंदना बमबूलिया नर्मदा मैया हो नहीं बराबर जान रे तीनई पन ;लोक गीत फाग चौकडिया हौले हौले से चढ़ जइयो भैया पर हो चली ;लोक गीत एवं अन्य गीतों की प्रस्तुति दी गई। अगले क्रम में सुश्री संजो बघेल एवं साथी जबलपुर द्वारा आल्हा गायन की प्रस्तुति दी गई। उन्होंने ऐसे कोऊ के नईयां पार्वती के सैयां भोला नई माने शिव बारात आल्हा एवं अन्य गीतों की प्रस्तुति दी गई।

सांस्कृतिक संध्या में श्री विश्वनाथ पटेल एवं साथी दमोह द्वारा बुंदेली गायन सर्वोदय पब्लिक स्कूल नोहटा द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति श्री प्रदीप एवं नितिन अग्रवाल दमोह द्वारा  भजन एवं सुश्री संजो बघेल एवं साथी जबलपुर द्वारा आल्हा गायन की प्रस्तुति दी गई। इस मौक़े पर प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने कहा यह मेरा परम सौभाग्य है आखिरी दिन मुझे इस कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिला। इसके लिए राज्यमंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी को बधाई। संस्कृति विभाग के माध्यम से और प्रशासन के सहयोग से यह तीन दिवसीय नोहलेश्वर महोत्सव यहां आयोजित हुआ। उन्होंने कहा मेरी इच्छा है जैसे खजुराहो में महोत्सव होता है जिसमें जो मंदिर होता है मंदिर के सामने पूरा कार्यक्रम होता है और बैक ग्राउंड में पूरा मंदिर दिखता है..
तो मेरा यह सुझाव है कि अगली बार जब यहां पर कार्यक्रम हो तो वह नोहलेश्वर मंदिर के सामने हो और बैकग्राउंड में पूरी लाइट के साथ हमारा ऐतिहासिक मंदिर दृष्टिगोचर हो सके। सभी के लिए बहुत.बहुत बधाइयां बहुत अच्छा आयोजन किया गया है और जितने कलाकार यहां पर आए हैं सभी ने बहुत अच्छी प्रस्तुतिया दी हैं सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। अगले वर्ष और बेहतर तरीके से नोहलेश्वर महोत्सव होगा ऐसी मैं उम्मीद करता हूं।  श्री मलैया सहित जनप्रतिनिधियों ने कलाकारों को सम्मनानित कर उत्साह वर्धन किया।
इस दौरान पूर्व सांसद दमोह चंद्रभान सिंह लोधी भाव सिंह मसाब गौरव पटेल रूपेश सेन नर्मदा राय सत्यपाल सिंह अनुज वाजपेई ऋृषि सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी.कर्मचारी सहित अपार जन समूह मौजूद रहा। संचालन राजीव अयाची और आलोक सोनवलकर ने तथा आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संस्कृति विभाग से विकास तिवारी द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments