Ticker

6/recent/ticker-posts

चुनाव का पर्व देश का गर्व.. कलेक्टर के साथ सेल्फी लेकर छात्र छात्राओं ने यादे संजोई.. मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता संदेश.. कलेक्टर एसपी ने बटियागढ़ क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का लिया जायजा लेकर दिये दिशा निर्देश.

कलेक्टर के साथ सेल्फी लेकर नव मतदाता हुए खुश
दमोह। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोकसभा निर्वाचन 2024 कार्यक्रम के तहत स्वीप गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर शासकीय कमला नेहरू महाविद्यालय पहुंचे। 

महाविद्यालयीन छात्र.छात्राओं में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नव मतदाताओं ने कलेक्टर श्री कोचर के साथ स्वीप गतिविधियों के तहत सेल्फी ली और फोटोग्राफी की। इस दौरान छात्र.छात्राओं में प्रसन्नता देखी गई।

मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का दे रहे संदेश.. दमोह। भारत निर्वाचन आयोगए उच्च शिक्षा विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 दमोह जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर मतदाता जागरूकता का संदेश देने एवं मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से आज  कमला नेहरू शासकीय महिला महाविद्यालय पहुंचे। इस मौके पर सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी अर्पित वर्मा एवं सहायक नोडल अधिकारी प्राचार्य डॉ  केपी अहिरवार के निर्देशन में छात्र.छात्राओं द्वारा एक वृहद मानव श्रृंखला बनाई गई। यह मानव श्रंखला चुनाव का पर्व देश का गर्व तथा भारत का वृहद मानचित्र बनाकर उसे मानव द्वारा जीवंत चित्र प्रदान किया गया।

कलेक्टर के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर छात्र.छात्राओं द्वारा तेज गड़गड़ाहट में एनएसएस क्लैप्स बजाकर उनका स्वागत किया तथा एनएसएस जिला संगठक डॉ जितेंद्र कुमार चौधरी द्वारा लोकतंत्र और मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे स्लोगन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के देशभक्ति गीतों के माध्यम से युवा छात्र.छात्राओं को उत्साहित किया गया। कलेक्टर द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाते हुए लोक तंत्र को सफल बनाने में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया तथा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु युवाओं को संबोधित किया गया। 

सहायक नोडल अधिकारी स्वीप डॉ केपी अहिरवार द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान कराया गया एवं कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम का संचालन एवं मानचित्रो का निर्माण  सहायक प्राध्यापक सिद्धार्थ जाउरकर सौरभ खरे एवं शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सिविल एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों द्वारा किया गया ।  इस कार्यक्रम में कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी एल जैन शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य त्रिलोक श्रीवास्तव मास्टर ट्रेनर एवं प्राचार्य हाई स्कूल डॉ आलोक सोनवलकर सहित डॉ विजय लाल स्मृति महाविद्यालय टाइम्स महाविद्यालय एवं ओजस्विनी महाविद्यालय से आए छात्र छात्राएं और शिक्षक उपस्थित रहे 

 कलेक्टर एसपी ने बटियागढ़ क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का लिया जायजा लेकर दिये आवश्यक दिशा निर्देश.. दमोह। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के साथ बटियागढ़ क्षेत्र के मतदान केन्द्रों यथा पिपरौधा खड़ेरी केरबना सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। इस मौके पर मतदान केन्द्रों के नोडल अधिकारीए  तहसीलदारए नायब तहसीलदार टीण्आई एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कोचर ने कहा नियमित रूप से मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मैं और पुलिस अधीक्षक के साथ दोनों ने बटियागढ़ क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का जायजा लिया हैं। यहां पर हमने अलग.अलग मतदान केन्द्रों में भ्रमण किया है वहां की व्यवस्थाओं को देखा है उन्हें और अधिक सुचारू बनाने के लिए आवश्यक दिशा.निर्देश दिए हैं। इसी तरह से आगे भी लगातार मतदान केन्द्रों का संयुक्त भ्रमण पुलिस और प्रशासन का जारी रहेगाए ताकि सभी व्यवस्थाएं हम पुख्ता तरीके से सुनिश्चित कर सकें।
पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा आज बटियागढ़ थाना क्षेत्र में केरबना जो क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन है इसका विजिट कलेक्टर साहब के साथ किया है। इस संबंध में जो भी सुरक्षा की दृष्टि से निर्देश देने थे वह दिए गए हैं और बाकी व्यवस्थाएं अभी तक जो दिख रही है वह सुचारू रूप से लग रहा है । इस तरह के और भी निरीक्षण हम लोग आगे करेंगे जिसमें इस प्रकार के सिक्योरिटी रीजंस और जो भी उसमें और सुविधाएं देनी है उनके लिए हम लोग और क्या विचार दे सकते है आगे बाते होती रहेंगी।

Post a Comment

0 Comments