Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह के नवागत कलेक्टर ने भगवान जागेश्वरनाथ एवं बड़े बाबा के दर्शन कर कार्यभार ग्रहण किया.. एफपीओ की महिलाओं को लाभांश चैक वितरण.. नवनिर्मित इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण.. केन बेतवा लिंक परियोजना कार्यक्रम..

नवागत कलेक्टर ने दर्शन कर कार्यभार ग्रहण किया

दमोह।  जिले के नवागत कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर का आज दमोह आगमन हुआ। सबसे पहले उन्होंने बांदकपुर पहुंचकर भगवान जागेश्वरनाथ जी के दर्शन कर पूजन अर्चन किया तत्पश्चात उन्होंने कुण्डलपुर में बड़े बाबा के दर्शन किया। उन्होंने जिले की खुशहाली और समृद्धि के लिये प्रार्थना की।

इस अवसर पर बादंकपुर में श्री जागेश्वरनाथ मंदिर ट्रस्ट समिति तथा कुंडलपुर में कुंडलपुर कमेटी के पदाधिकारियों ने नवागत कलेक्टर श्री कोचर का स्वागत अभिनंदन किया।

कार्यभार ग्रहण किया कलेक्टारेट कार्यालय पहुचकर जिले के नवागत कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा अपर कलेक्टर मीना मसराम एसडीएम आरएल बागरी संयुक्त कलेक्टर अविनाश रावत डिप्टी कलेक्टर महेन्द्र गुप्ता डिप्टी कलेक्टर सौरभ गंधर्व जिला कोषालय अधिकारी अखिलेश हजारी सहायक कोषालय अधिकारी राम अहिरवार मौजूद थे।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा आज मैंने दमोह के जिला कलेक्टर के रूप में प्रभार ग्रहण किया है। बाहर भ्रमण करने से पहले मैंने बांदकपुर मंदिर और कुण्डलपुर मंदिर में दर्शन करके आर्शीवाद प्राप्त किया है। उन्होंने कहा सबसे बड़ी प्राथमिकता आने वाले लोकसभा निर्वाचन ही है। उसकी तैयारियां चाक चौबंद होए उसके लिये हम काम करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि हम लोग एक टीम के रूप में बेहतर रिजल्ट देने का काम करेंगे।
कलेक्टर श्री कोचर ने ली अधिकारियों की बैठक दमोह जिले के नवागत कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज कलेक्टर कार्यालय में जिले के अधिकारियों की बैठक ली । बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा अपर कलेक्टर मीना मसराम विशेष रूप से मौजूद थे।
कलेक्टर श्री कोचर ने अधिकारियों से कहा विभागों के कार्यो को पूर्ण तन्मयता से किया जाये। पीपीटी संक्षिप्त में तैयार की जायेए लोक सभा निर्वाचन के संबंध में भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया जायेगा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया जायेगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में संयुक्त कलेक्टर अविनाश रावत एसडीएम दमोह आरएल बागरीए एसडीएम पथरिया निकेत चौरसिया डिप्टी कलेक्टर राकेश मरकाम डिप्टी कलेक्टर महेन्द्र गुप्ता डिप्टी कलेक्टर सौरभ गंधर्व जिला कोषालय अधिकारी अखिलेश हजारी सहित जिला अधिकारीगण  मौजूद थे।

नवनिर्मित इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का हुआ लोकार्पण.. दमोह। शहर के स्टेडियम में भारत सरकार की खेलो इण्डिया योजनांतर्गत नवनिर्मित इन्डोर स्पोर्टस काम्पलेक्स का वर्चुअल लोकार्पण केन्द्रीय खेल मंत्री भारत सरकार अनुराग ठाकुर के द्वारा किया गया। नवनिर्मित कॉम्पलेक्स का निर्माण कार्य क्रियान्वयन एजेन्सी मप्र पुलिस हाउसिंग एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप्हमेंट कारपोरेशन जबलपुर द्वारा 04 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से किया गया। इसमें 03 बैडमिन्टन कोर्ट जूडो बाक्सिंग कुश्ती 10 मीटर शार्ट फायरिंग जिम हाल स्पेक्टेटर्स गैलरी स्टोर रूम आर्मरी रूम तैयार किए गए है जिसका लाभ शीघ्र ही शहर के प्रतिभावान खिलाड़ियों को मिलेगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी देवेन्द्र श्रीवास्तव सुधीर श्रीवास्तव जिला खेल अधिकारी विभिन्न खेल संघों क्लबों के पदाधिकारी प्रशिक्षक युवा समन्वयक एवं खिलाड़ी खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

एफपीओ की महिलाओं को लाभांश राशि चैक वितरण.. दमोह।  नाबार्ड दमोह के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारत सरकार की 10000 एफपीओ निर्माण एवं संवर्धन परियोजनांतर्गत दमोह जिले में एसएफएसी द्वारा क्रियान्वित दमोह महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एवं हटा आजीविका महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की कृषक महिलाओं को प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री एवं विधायक दमोह जयंत मलैया द्वारा दमोह में एवं विधायक हटा उमादेवी खटीक के द्वारा उमाश्री पैलेस हटा में लाभांश राशि के चैकों का वितरण किया गया।

कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यकम में कार्यकम के मुख्य अतिथि पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के द्वारा महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाय दी गई एवं एफपीओं द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर महिलाओं से जानकरी ली एवं महिलाओं को एफपीओ के माध्यम से अपनी उपज का मूल्यसंवर्धन कर बड़े बाजारों में बेचकर खेती से अधिक लाभ के लिये प्रेरित किया एवं एफपीओ को बिजनेस में आने वाली हर कठिनाईयों में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। डीडीएम नाबार्ड डॉ विकास जैन जिले के नवागत उपसंचालक कृषि जितेन्द्र राजपूत पीढी आत्मा मुकेश प्रजापति वरिष्ठ वैज्ञानिक मनोज अहिरवार राजेश द्विवेदी बीएल साहू आईटीसी सागर से अमित पांडे समुन्नित फाईनेंस चेन्नई से शैलेन्द्र दोनों एफपीओ सीईओ सुकृति तिवारी अमित चर्तुवेदी कंपनी की चैयरमेन साधना पौराणिक तुलसा प्रजापति एवं बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही। 

केन बेतवा लिंक परियोजना अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित.. दमोह। विकासखंड हटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत वर्धा में केन बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जन अभियान परिषद ब्लॉक पटेरा धीरज दुबे जन अभियान परिषद परामर्शदाता हटा नरेंद्र प्रताप सिंह धीरज आदिवासी डाल सिंह लोधी डी अहिरवार सहित ग्रामवासी की विशेष उपस्थिति रही।

विधायक हटा ने प्रचार रथ को रवाना किया.. दमोह। केन बेतवा लिंक परियोजना के तहत विधायक हटा उमदेवी खटीक ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ रवाना किया। केन बेतवा लिंक परियोजना अंतर्गत लाभान्वित ग्रामों में आज कलश यात्रा का आयोजन 53 स्थान हटा तहसील 09 ग्राम पटेरा तहसील 03 स्थानों पर बटियागढ़ के ग्रामों में किया गया।

कलशयात्रा कार्यक्रम में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग जिला समन्वयक़ जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक़ हटा पटेरा एवं बटियागढ़ एवं जल सांसधन विभाग के विभागीय अधिकारी.कर्मचारी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग ग्राम स्तरीय कलश यात्रा के माध्यम से जन जागरण का कार्य शुरू किया गया। केन बेतवा लिंक परियोजना के जन जागरण हेतु संत नामदेव कल पथक दल एवं सत्संग कला नवयुवक मण्डल परसोरिया द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Post a Comment

0 Comments