Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षक आशीष भट्ट सुसाईट एवं कसाई मंडी मामले में फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार.. कोतवाली उपद्रव मामले में साक्ष्य प्रस्तुत करने की अवधि अब 17 तक.. कलेक्टर ने सेवानिवृत्त के दिन ही पीपीओ व बाकी भुगतान देने कहा..

इमलिया पुलिस ने इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया
दमोह। चौकी इमलिया थाना तेजगढ ने 3000 हजार रुपये के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हर। घटना 12 दिसंबर 2023 को शिक्षक आशीष उर्फ बंटी भट्ट ने राजापटना स्कूल में प्राचार्य कक्ष की बाथरुम मे दोनो हाथ की कलाई की नसे कट कर आत्महत्या कर ली थी । रिपोर्ट पर मर्ग क्र. 0/23 धारा 174 जा.फौ. कायम कर थाना तेजगढ मे असल न. मर्ग क्र. 64/23 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच मे लिया गया था।
मर्ग जांच के दौरान परिवार के कथनो, घटना स्थल निरी. सुसाईट नोट, पी. एम. रिपोर्ट एवं हस्त लिपि की रिपोर्ट से अर्जुन भट्ट पिता रामशंकर शर्मा एवं आनंद भट्ट उर्फ कलू भट्ट पिता नारायण भट्ट के व्दारा लगातार बंटी उर्फ आशीष भट्ट को मकान एवं प्लाट पर कब्जा करने मानसिक रुप लगातार प्रताडित करने से बंटी उर्फ आशीष भट्ट के व्दारा अपने दोनो हाथ की नसे काटकर आत्महत्या करना पाया गया है। जिस पर थाना तेजगढ मे अपराध क्र. 14/23 धारा 306,34 ता.हि. कायम कर विवे. मे लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 13/01/24 को आरोपी आनंद उर्फ कल्लू भट्ट को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
प्रकरण सदर मे अर्जुन (पंडित)  घटना दिनांक से फरार था। जिसकी तलाश के प्रयास किये गये। लेकिन आरोपी आदतन अपराधी होने से जिसके विरुद पूर्व मे थाना कोतवाली मे 06 अपराध पंजीबद् एवं छतरपुर मे अपराध 03 पंजीबद् है। कुल 09 अपराध पंजीबद्द है। माननीय न्यायालय छतरपुर से आरोपी के विरुद गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। प्रकरण की गंभीरता देखते हुये आरोपी अर्जुन भट्ट (पंडित ) की गिरफ्तारी हेतु 3000 हजार रुपये की पुलिस अधीक्षक दमोह व्दारा उदघोषणा की गई थी। 

एसपी सुनील तिवारी व्दारा चौकी प्रभारी इमलिया को इनामी फरारी को गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया एवं एएसपी संदीप  मिश्रा, एसडीओपी तेंदूखेड़ा देवीलाल
सिंह,  तेजगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय के मार्गदर्शन मे 13 फरवरी को इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश किया गया है। सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारी चौकी प्रभारी सउनि. आनंद कुमार म.प्र. आर. 668 शमीम खान, आर. 249 सरेन्द्र घोषी, आर. 843 गोरव घोषी प्र.आर. 280 राकेश अठया साइवर सेल शामिल रहे

कोतवाली पुलिस ने पकडा 3000 रू के इनामी आरोपी 
 दमोह।  मुर्सीद बाबा मैदान के पास 3 नवंबर 2023 को दो व्यक्ति कसाई मंड़ी मे गायो को पैर व गले में रस्सी बांधकर वध करने के उद्देश्य से क्रूरता पूर्वक मारते हुये ले जा रहे थे जो पुलिस को देखकर संकरी गली कुलियो का फायदा उठाकर आरोपी 1. परबेज खान पिता इदरीश कुरैशी उम्र 36 साल नि. कसाई मंडी दमोह 2. कासिम खान पिता फिरोज खान उम्र 21 साल नि. बजरिया वार्ड 1 कसाई मंडी भाग गए थे।

 उक्त घटना के संबंध में थाना कोतवाली मे अपराध क्र. 993/23 धारा म.प्र. गौवंश वध प्रति. अधि. की धारा 9 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षक अधि. -10, पशुओ के प्रति क्रूरता निवारण अधि. 11 के तहत पंजीबद्ध किया गया था उक्त आरोपी घटना दिनाँक से फरार चल रहे थे उक्त आरोपियो की लगातार पता तलाश कर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी कासिम पिता फिरोज खान उम्र - 21 वर्ष निवासी बजरिया वार्ड 01 कसाई मंडी दमोह को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरूद्ध पूर्व से 12 अपराध पंजीबद्ध थे एवं आरोपियो की तलाश पतारसी हेतु 3000 रूपये इनाम घोषित किया गया था, आरोपी कासिम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया। मामले में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आनंद सिह ठाकुर, सउनि.गोबिन्द सिह, आरक्षक शुभम परमार, सुमित चौबे, गनपत, धर्मेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।
साक्ष्य प्रस्तुत करने की अवधि अब 17 फरवरी तक.. 
दमोह।  मजिस्ट्रियल जांच अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी जिला दमोह मीना मसराम ने कहा असामाजिक तत्वों द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया गया था। उक्त घटना के संबंध 06 से 13 फरवरी 2024 को कार्यालयीन दिवसों में समय प्रात 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक की अवधि में कोई भी व्यक्ति अपना साक्ष्य आवेदन शपथ पत्र व अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करना चाहता हो। उक्त आम सूचना की समय अवधि बढ़ाते हुये घटना के संबंध में 14 से 17 फरवरी 2024 को कार्यालयीन दिवसों में समय प्रात 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक की अवधि में कोई भी व्यक्ति अपना साक्ष्य आवेदन शपथ पत्र व अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करना चाहता हो वह मजिस्ट्रियल जांच अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। संबंधित का नाम गोपानीय रखा जायेगा
कलेक्टर ने सेवा निवृत्त कर्मचारियों को पेंशन प्राधिकार पत्र दिए.. दमोह। शासन के निर्देश है जिस दिन व्यक्ति सेवानिवृत्त होता हैए उसी दिन उसको पीपीओ और बाकी सारे जितने भी उनके सेवानिवृत्ति स्वत्वों का भुगतान है प्राथमिकता से उन्हें मिल जाना चाहिए।  अब हर माह के दूसरे मंगलवार को जितने लोग पहले माह में रिटायर होते है उनको सारा पीपीओ और उससे संबंधित बचे स्वत्वों का भुगतान भी उसी दिन मिल जायेगा। इस आशय के विचार कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने माह जनवरी 2024 में सेवा निवृत्त हुये कर्मचारियों के पेंशन प्राधिकार पत्रों का वितरण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी आरएल बागरी जिला कोषालय एवं पेंशन अधिकारी अभिषेक हजारी सहित प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति रही।
 कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा राज्य शासन के वित्त विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत आगामी जून माह तक सेवानिवृत्त हो रहे समस्त शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण अविलंब जिला पेंशन कार्यालय में भिजवाये जाये और सभी स्वत्वों का भुगतान भी प्राथमिकता पर किया जाना सुनिश्चित किया जाये। इस कार्य में विलंब की स्थिति में संबंधित कार्यालय प्रमुख पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान विभिन्न शासकीय विभागों से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी.कर्मचारियों में नंदकुमार श्रीवास्तव रामस्वरूप शुक्ला दीनदयाल दुबे कृष्णचंद्र श्रीवास्तव उमादेवी करोसिया पुष्पलता जैन लक्ष्मी प्रसाद अहिरवार मदन कुमार अहिरवार पंकज कुमार शर्माए जगराम पटैल जलालुद्दीन खान पेंशन प्राधिकार पत्र वितरित किए गये।
कार्यक्रम के पूर्व जिला कोषालय एवं पेंशन अधिकारी अभिषेक हजारी द्वारा सभी पेंशनर्स का स्वागत किया गया। सहायक कोषालय अधिकारी राम कुमार अहिरवार द्वारा सभी उपस्थित अधिकारीए कर्मचारी एवं पेंशनर्स का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिला पेंशन कार्यालय के सहायक पेंशन अधिकारी सौरभ सेलट सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।  
। 

Post a Comment

0 Comments