Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह ने तीन दिवसीय राम चरित लीला का तेंदूखेड़ा में किया शुभारंभ, हनुमान लीला का हुआ मंचन.. इधर दमोह में पहले दिन शबरी लीला की प्रस्तुति.. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ कुसमरिया ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

तीन दिवसीय राम चरित लीला का तेंदूखेड़ा में शुभारंभ
दमोह। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर नगर में  प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी ने तीन दिवसीय लीलाओं का शुभारंभ माता सरस्वति के चित्र समक्ष दीप प्रवज्वलित कर किया गया। पंचवटी सिद्धधाम के पास पीडब्ल्यूडी विभाग के परिसर में तीन दिवसीय रामचरित लीला का आयोजन किया जा रहा है। 

जबलपुर से आए 25 कलाकारो के द्वारा लगभग डेढ घंटे की रामचरित लीला का मंचन पहले दिन लगभग 7 बजे से प्रारंभ हुआ जो साढे 8 बजे तक चला। जिसमें हनुमान जी का जन्म हनुमान जी के द्वारा सूर्य को निगलनाए इंद्र के द्वारा ब्रज प्रहार करना सुग्रीव मिलाप के साथ माता सीता की खोज लंकादहन आदि का मंचन किया।

कार्यक्रम में एसडीएम ब्रजेश सिंह जनपद सीईओ मनीष बागरी सीएमओ प्रेम सिंह चोहानए थाना प्रभारी फेमिदाखान के अलावा नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन मंडल अध्यक्ष गोविन्द यादव उपाध्यक्ष लक्ष्मी नामदेव मूरत सिंह ठाकुर विपिन घोषी विवेक जैनए सोमनाथ सोनी अनूप सिंह लोधी चेनत जैन राजीव जैन सतेन्द्र जैन रश्मि साहू के अलावा जनप्रतिनिधिगण नगर के गणमान्य नागरिको के अलावा अधिकारी.कर्मचारी मौजूद थे।

दमोह में पहले दिन शबरी लीला की प्रस्तुति..  दमोह। अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व राज्य सरकार द्वारा चयनित स्थानों पर संस्कृति विभाग के माध्यम से श्रीराम कथा के विशिष्ट चरित्रो पर आधारित श्रीराम चरित मानस लीला समारोह आयोजन किए जा रहे है। इसी तारतम्य में तहसील ग्राउंड दमोह में पहले दिन शबरी लीला की प्रस्तुति अंजली शुक्ला छतरपुर द्वारा दी गई।

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। कलाकारों द्वारा मंचन के माध्यम से भगवान रामचन्द्र के जीवन की प्रमुख घटनाओं का वर्णन किया गया। 

कार्यक्रम में भक्तिमति शबरी के चरित्र का मंचन कर मनमोहक दृश्य दिखाए गए। कलाकारों द्वारा श्रीराम चरित लीला का मंचन सराहनीय रहा और दर्शकों ने भाव विभोर होकर उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम शुभारंभ के पूर्व कलाकारों का सम्मान भी किया गया।

जिले के सिंग्रामपुर नोहटा दमोह एवं तेन्दूखेड़ा में तीन दिवसीय श्रीलीला समारोह का आज अंतिम दिन.. दमोह। प्रदेश के जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा जिले में तीन दिवसीय श्री लीला समारोह 2024 अंतर्गत आज 21 जनवरी को अंतिम दिन आयोजित किये जायेंगे। आज 21 जनवरी 2024 को ग्राम सिंग्रामपुर में निषादराज लीला संदीप श्रीवास्तव टीकमगढ़ द्वारा नोहटा में शबरी लीला अंजली शुक्ला छतरपुर दल द्वारा दमोह में श्री हनुमान लीला राजीव अयाची दल दमोह द्वारा एवं तेन्दूखेड़ा में निषादराज लीला योगेश तिवारी कटनी द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। 

Post a Comment

0 Comments