Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मकर संक्रांति उत्सव का शुभारंभ कर लाड़ली बहनों के खातों में राशि जारी की.. इधर आगामी बजट में लंबित योजनाओं को शामिल कराने पूर्व वित्त मंत्री के साथ दमोह जिले के चारों विधायकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की..

मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों के खातों में जारी की राशि

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि लाड़ली बहनों को मकर संक्रांति पर जारी की जा रही राशि का उपयोग वे अपने परिवार को आगे बढ़ाने तथा सबको साथ लेकर चलते हुए परिवार के सभी सदस्यों के हित में करें। यह राशि राज्य सरकार की ओर से इसी उद्देश्य से उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री डॉण् यादव लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत एक करोड़ 29 लाख बहनों के खातों में 1576.61 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से अंतरित करने के अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में सभी जिले वुर्चअली जुड़े।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमारे देश में नारियों का सदा से सम्मान रहा हैए बहन.बेटियों की इज्जत हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। विश्व में कोई ऐसा देश नहीं है जहाँ देश को माता के रूप में माना गया हो। भारत देश का नाता अपनी माता से जोड़कर हमने अपनी विशेषता को दुनिया के सामने प्रकट किया है। हमारे सभी त्यौहारों और देवी.देवताओं में महिला का नाम आगे रहता हैए यह उनके प्रति सम्मान का प्रतीक है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के लिए जारी प्रयासों के लिए समस्त प्रदेशवासियों की ओर से उनका वंदन और अभिनंदन है।


कन्या पूजन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ..मुख्यमंत्री डॉ यादव ने 10 से 15 जनवरी तक चलने वाले मकर संक्रांति उत्सव का शुभारंभ भी किया। यह उत्सव महिला सशक्तिकरण एवं युवा ऊर्जा पर केन्द्रित है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने 56 लाख से अधिक हितग्राहियों को 341 करोड़ की पेंशन और आर्थिक सहायता का अंतरण भी सिंगल क्लिक से किया। कार्यक्रम में महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया सामाजिक न्याय मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दीप प्रज्जवलित कर तथा कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
राज्य सरकार महिला किसान युवा और गरीबों के उत्थान के लिए संकल्पित..मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने महिलाए किसानए युवा और गरीब इन चार जातियों के उत्थान पर बल दिया है। राज्य सरकार इन सभी के उत्थान व सशक्तिकरण के संकल्पित है। उनके द्वारा बनाई और क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाएं सभी देशवासियों के खुशहाल और स्वस्थ जीवन का मार्ग प्रशस्त करती हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी की दृष्टि और प्रबंधन के पड़ोसी देश भी प्रशंसक हैं।

प्रकृति से संबंधित हैं हमारे त्यौहार..मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि हमारी संस्कृति खुली किताब की तरह है। यह दुनिया और मनुष्यता को समझने का मौका देती है। हमारे सभी व्रत त्यौहार पर्व और उत्सव उत्साह और उमंग के साथ हमारे सभी गुणों को विश्व के सामने प्रस्तुत करते हैं। हमारे त्यौहारों को मनाने का समय और तरीका यह सिद्ध करता है कि इनका प्रकृति से गहरा संबंध है। मकर संक्रांति भी उनमें से ही एक त्योहार है। हमारा प्रत्येक कार्यक्रम दीप प्रज्जवलन से आरंभ होता है जिसका अर्थ है सूर्य का स्मरण करनाए यह अंधेरे को दूर कर आगे बढ़ने का विश्वास दिलाने वाले क्षण भी होता है। महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन और कार्ययोजना के अनुरूप प्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हमारी सरकार महिलाओं और बच्चों को एनीमिया जैसी बीमारी से मुक्त कराने की ओर विशेष ध्यान देगी। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि मकर संक्रांति उत्सव सेवा और जनकल्याण की दृष्टि से निराश्रित और कमजोर लोगों के पुनर्वास की दिशा में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में कठिन परिस्थितियों में रह रहे लोगों के जीवन को सुगम बनाने की दिशा में हम प्रयासरत हैं।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बहनों को मकर संक्रांति पर कंगन और मिष्ठान भेंट किए.. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मकर संक्रांति उत्सव के शुभारंभ अवसर पर पधारीं बहनों को कंगन.मिष्ठान व अन्य सामग्री भेंट स्वरूप प्रदान की। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव महिला बाल विकास श्रीमती दीपाली रस्तोगी प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय श्री सचिन सिंहए आयुक्त महिला बाल विकास डॉ राम राव भोंसले आयुक्त सामाजिक न्याय श्री ई रमेश कुमार तथा बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें उपस्थित थीं।

इस अवसर पर दमोह एनआईसी कक्ष में कलेक्टर मयंक अग्रवाल मौजूद रहे। साथ ही जिले के दमोह हटा सहित अन्य नगरीय निकायों में कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा व सुना गया। 

दमोह के अंबेडकर भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा व सुना गया
दमोह।  मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की आठवीं किस्त आज 10 जनवरी को उनके खातों में हस्तांतरित  की गई। इसका राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम दमोह के अंबेडकर भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ हुई जिसमें अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। श्री सिंह ने कहा लाडली बहना योजना अब लगातार चलती रहेगी जिस योजना की शुरुआत हमारे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की वह प्रदेश की मोहन यादव सरकार भी चलाएगी। इससे हमारे बहनों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। साथ ही महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार का यह शानदार काम हैं।

इसी क्रम में शिखा जैन ने कहा लाडली बहना योजना सहित सभी पुरानी योजनाएं आगे बढ़ाएगीए किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगाए बहने निश्चिंत रहें उनके लिए सरकार पहले भी कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा एसडीएम आरएल बागरी मुख्य नगर पालिका अधिकारी मेघ तिवारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी संजीव मिश्रा सुरेश पटेल सहित अधिकारी.कर्मचारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं लाडली बहने मौजूद रहीं।

जिले के चारों विधायकों ने मुख्यमंत्री ये मुलाकात चर्चा की
भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री डाँ मोहन यादव से आज भोपाल में पूर्व वित्त मंत्री तथा दमोह विधायक जयंत मलैया के साथ जिले के चारों विधायकों ने मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री यादव को जिले की लंबित विभिन्न परियोजनाओं तथा विकास योजनाओं के संदर्भ में जानकारी देकर विस्तार से चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव से एक साथ मुलाकात करने वाले जिले के चारों विधायकों में दमोह विधायक पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, हटा से वरिष्ठ विधायका उमादेवी खटीक, पथरिया विधायक तथा  पशुपालन तथा डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल तथा जबेरा विधायक एवं प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी शामिल रहे। मुख्यमंत्री डाँ यादव ने दमोह जिले से संबंधित विकास निर्माण कार्यों एवं योजनाओं को लेकर चारों विधायकों से विस्तार से चर्चा की तथा इस हेतु किसी भी प्रकार से धन की कमी नहीं आने देने की बात कहीं। माना जा रहा है जिले की लंबित योजनाओं के लिए आवश्यक बजट उपलब्धता को ध्यान में रखकर मप्र के बजट में इसे शामिल किए जाने को लेकर जिले के चारों विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री से यह मुलाकात की गई है।

Post a Comment

0 Comments