सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने सौपा ज्ञापन
दमोह। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दमोह द्वारा 27 जून 2025 को जारी की गई पात्र हितग्राहियों, कर्मचारियों की सूची में गजब फर्जीवाड़ा देखने को मिला है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक के रिटायरर्मेंट के पहले जूनियर समिति प्रबंधकों के प्रमोशन में चौंकाने वाली बात सामने आई है कि ब्रजेश कुर्मी जो कि महज अनुभव अनुसार 17 वर्ष 6 माह में लेखपाल कंप्यूटर आपरेटर की नौकरी मिल गई और उसी आधार पर प्रमोशन हो गया जबकि देवरान समिति में पहले से 4 माह तक नरेंद्र पटेल आपरेटर की सेवाएं देते रहे।
इस तरह की अनेक अनियिमित्ताए बनाम फर्जीवाड़ा से आहत सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने दमोह कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंप गंभीर अनियमिताये से अगवत कराते हुए उस पर तत्काल कार्यवाही कर सूची निरस्त करने की मांग की है। 6 सूत्रीय ज्ञापन में बताया गया है कि 18 वर्ष से कम उम्र में नियुक्ति हो गयी और कम से कम दस वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र दिया गया। हिरदेपुर समिति से 3 कर्मचारियों का प्रमोशन हो रहा जिनमें 2 कर्मचारियों पर एफ.आई.आर. दर्ज है जिनकी सुप्रीमकोर्ट से जमानत हुई हैं और केस चल रहा है। विक्रेता एवं कम्प्यूटर आपरेटर को भी रातो रात उपयोगिता प्रमाण पत्र दिया गया और वह पात्र हो गये। कुछ कर्मचारियों के फार्म गुमा दिये गये जैसे दीनदयाल पाठक मारुताल समिति से। सच में पात्र कर्मचारियों को इसमे शामिल किया जावे।
दमोह ब्रांच के सुपरवाईजर महोदय द्वारा गंभीर अनियमितताएं की जा रही है उनको दमोह ब्रांच से अन्यत्र जगह स्थानांतरण किया जावे। जिस भी शाखा प्रबंधक, प्रशासक महोदय एवं समिति प्रबंधक ने अपनी पद मृद्रा सील एवं हस्ताक्षर से उपयोगिता प्रमाण पत्र दिया उसके उपर तुरन्त एफ.आई.आर. दर्ज कराकर उनको पद से बर्खास्त किया जाये। ज्ञापन देने वालो में अध्यक्ष भूपेन्द्र तिवारी, सचिव राकेश रजक, सुनील पांडे, डीडी पाठक, विनोद पटैल और बड़ी संख्या में समिति के लोगों की उपस्थिति रही।
0 Comments